advertisement
कांग्रेस नेता सासंद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने सर्बिया में चल रही अंतर संसदीय संघ की सभा में कश्मीर पर पाकिस्तान की दखलअंदाजी पर बयान दिया है. थरूर कहा-
बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को एशियाई संसदीय सभा की बैठक में कश्मीर में विकास का मामला उठाया था. थरूर ने इसपर कहा कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले का हवाला देकर मंच का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है.
इसी बैठक में शशि थरूर ने आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए सवाल पर कहा, "पाकिस्तान ने भारत का आतंरिक मामला उठाया है और इस मंच का दुरुपयोग किया है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के ऐसे बयान को खारिज करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है.
थरूर ने कहा,
खरूर ने आगे कहा, “मैं भारत में विपक्षी पार्टी से संसद का सदस्य हूं और हम अपनी संसद का कश्मीर और दूसरे मुद्दों पर हमारी सरकार के साथ चर्चा और बहस करने के लिए उपयोग करते रहेंगे. हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे और इसमे सीमा पार से किसी भी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.”
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि, वानसुक श्याम, राम कुमार वर्मा और सस्मित पात्रा समेत सभी पार्टियों के सांसद शामिल हैं. यह बैठक 13 से 17 अक्तूबर तक चलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)