advertisement
पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमें कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की गई है.
पार्टी के मुताबिक, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं के साथ गौरव गोगोई, देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, दिपेंद्र हुड्डा जैसे युवा नेता भी शामिल होंगे.
केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा,
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर तेल के दाम को लेकर लिखा है, "महामारी के दौरान बीजेपी का लूट चक्र रूकने का नाम नहीं ले रहा है, 4 मई से 9 जून के बीच 21 बार बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी आपदा में अवसर बनाकर देशवासियों को लूटना बंद करे."
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने उनके घर पर पहरा लगा दिया है. उन्होंने कहा,
कोरोना महामारी के पिछले 13 महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में अभूतपूर्व रूप से क्रमश: 25.97 रुपये और 24.18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ पिछले 5 महीनों में ही पेट्रोल-डीजल के दामों में 44 गुना की बढ़ोतरी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)