नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.56 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.47 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में बुधवार के स्तर पर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 101.76 रुपये, 96.94 रुपये और 95.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत क्रमश: 93.85 रुपये, 91.15 रुपये और 89.32 रुपये प्रति लीटर है।
क्रूड एक बार फिर से लगभग 72 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर को छूने के साथ तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में संशोधन करने से पहले इंतजार करना चाहती हैं।
--आईएएनएस
एचके/आरजेएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)