Home News India राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ प्रदर्शन-Photo में देखें कांग्रेस का मशाल जुलूस
राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ प्रदर्शन-Photo में देखें कांग्रेस का मशाल जुलूस
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी कांग्रेस के मशाल जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुए.
मोहम्मद साक़िब मज़ीद
भारत
Published:
i
कांग्रेस का 'मशाल जुलूस निकालों' प्रदर्शन
फोटो- Quint Hindi
✕
advertisement
कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार (28 मार्च) को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की. तस्वीरों में देखिए कांग्रेस का मशाल जुलूस
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी कांग्रेस के मशाल जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुए.
फोटो-साकिब मज़ीद
कांग्रेस ने लोकसभा से पार्टी नेता राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ लाल किले से टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की थी.
फोटो-साकिब मज़ीद
कांग्रेस के मशाल जुलूस को देखते हुए लाल किले पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
फोटो-साकिब मज़ीद
विरोध मार्च शुरू होने से पहले लाल किले के नजदीक अजय कुमार 'लल्लू' समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
फोटो-साकिब मज़ीद
कांग्रेस सेवा दल के सदस्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए.
फोटो-साकिब मज़ीद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने देर शाम से 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था.
फोटो-साकिब मज़ीद
कांग्रेस के शांतिपूर्ण 'मशाल मार्च' को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस बल.
फोटो-साकिब मज़ीद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
फोटो-साकिब मज़ीद
मशाल जुलूस में शामिल महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया.
फोटो-साकिब मज़ीद
जुलूस को रोकने को लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस भी हुई.