Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना संक्रमित रहे सांसद और कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन

कोरोना संक्रमित रहे सांसद और कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन

राजीव सातव 22 अप्रैल को पॉजिटिव आए थे. पिछले दिनों उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन</p></div>
i

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन

फोटो:फेसबुक

advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उनका पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

22 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, बाद में वे वेंटिलेटर पर भी रहे थे. कुछ दिन पहले सातव का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. लेकिन न्यूमोनिया के चलते उनकी सेहत लगातार खराब होती गई.

राजीव सातव इससे पहले हिंगोली लोकसभा सीट से 2014 से 2019 के बीच सांसद भी रहे हैं. सातव गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. बता दें यह वर्किंग कमेटी कांग्रेस में सबसे ऊंची फैसला लेने वाली कमेटी होती है. फिलहाल राजीव वे संसद की रक्षा पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.

बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सातव की हालत पर नजर बनाए हुए थे. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट लगातार उनसे मिलने हॉस्पिटल में जाते रहे हैं. इसके अलावा वर्षा गायकवाड़ अपने मंत्रालय से छुट्टी लेकर उनकी निगरानी कर रही थीं. शुरुआत में राज्यमंत्री विश्वजीत कदम को सतव की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी.

पढ़ें ये भी: भूटान भारत को दे रहा मदद, स्वाभिमान खोकर कैसे पॉजिटिव रहे देश?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT