Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TMC पर सोनिया गांधी का स्टैंड, बाहर भले हो झगड़ा, संसद के अंदर बना रहे भाईचारा

TMC पर सोनिया गांधी का स्टैंड, बाहर भले हो झगड़ा, संसद के अंदर बना रहे भाईचारा

हाल ही में टीएमसी ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को तोड़कर पार्टी नें शामिल कराया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद से बात करतीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी </p></div>
i

मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद से बात करतीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस (Congress) और टीएमसी (TMC) ने शुक्रवार 26 नवंबर को संसद परिसर में होने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया है. उधर सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को संकेत दिया है कि बाहरी घटनाक्रमों की वजह से संसद के अंदर विपक्षी एकता कमजोर नहीं होनी चाहिए. सोनिया का इशारा टीएमसी के द्वारा कांग्रेस तोड़े जाने की ओर था.

राष्ट्रपति कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करने वाले हैं. संविधान दिवस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सहयोगी दलों से भी संपर्क किया है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आरजेडी, डीएमके और लेफ्ट पार्टियां भी शायद कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्षी एकता पर कांग्रेस का जोर

कांग्रेस से लगातार नेताओं को तोड़ने के बाद भी सोनिया गांधी टीएमसी से रिश्ते खराब करने के मूड में नहीं दिख रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को हुई पार्टी रणनीतिकारों की बैठक में जब टीएमसी का मुद्दा तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिए कि सदन के बाहर होने वाले घटनाक्रमों की वजह से संसद के अंदर विपक्षी एकता प्रभावित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सभी विपक्षी पार्टियों के साथ संपर्क करना चाहिए.

सोनिया का बयान ऐसे वक्त में काफी अहम माना जा रहा है जब टीएमसी अलग राज्यों से कांग्रेस नेताओं को तोड़ने में लगी है. 2 दिन पहले ही टीएमसी ने मेघायल में कांग्रेस कांग्रेस को जोरदार झटका देते हुए पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 12 विधायकों को अपने खेमे में शामिल करा लिया.

गुरुवार को हुई कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक में इस बात को लेकर सभी नेताओं में सहमति दिखी कि संविधान दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार होना चाहिए. इस साल संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के संबोधन का भी विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT