advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हुई CWC की पहली बैठक को अगर एक शब्द में समेटना पड़े तो वो है- गठबंधन. बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को समान विचारधारा की क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करना होगा. पार्टी की सबसे ताकतवर बॉडी यानी CWC ने ये तय करने का अधिकार अध्यक्ष राहुल गांधी को दे दिया लेकिन इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री का चेहरा राहुल ही होंगे.
बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा:
सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस को 2004 से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी और इसके पास 200 या इससे अधिक सीटें होंगी तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करेगी.
गठबंधन की अहमियत पर मुहर लगाते हुए बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जल्द ही एक ग्रुप बनाया जाएगा जो समान विचारधारा वाली पार्टियों को जोड़ने का काम करेगा.
अपने समापन भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी का आधार बढ़ाना सबसे बड़ा काम है. राहुल के मुताबिक कांग्रेस को उस रणनीति पर काम करना होगा जो पार्टी को वोट ना देने वालों की पहचान कर उनके भीतर यकीन बढ़ाने का काम कर सके.
CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें हर वर्ग के लिए हमेशा खड़ा रहना है. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों के बीच गठबंधन की पैरवी की और कहा कि बीजेपी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 2019 चुनाव के लिए पार्टी को 'मिशन 300' का फॉर्मूला सुझाया. अपनी प्रजेंटेशन में उन्होंने कहा कि 12 राज्यों की 140-150 सीटों पर कांग्रेस अपने बूते चुनाव जीत सकती है. इसके अलावा 265-270 सीट ऐसी हैं जहां अगर कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से रणनीतिक गठबंधन करे तो 150 सीटें जीती जा सकती हैं. इस तरह UPA 272 के मैजिक फिगर को पार करने के साथ 300 सीटों का आंकड़ा छू सकता है.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट क्विंट से बातचीत में बचते-बचाते यही बात कहते नजर आए.
CWC की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आक्रामक अंदाज में दिखे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा
करीब 5 घंटे चली CWC की बैठक में 239 सदस्यों ने भाग लिया और 30 से ज्यादा लोगों ने भाषण दिए. इस दौरान इन 10 मुद्दों पर चर्चा हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)