Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी, CWC ने खारिज किया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी, CWC ने खारिज किया इस्तीफा

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी
i
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि हार की समीक्षा और पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी इस बात को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार पर इस बैठक में मंथन जारी है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?

  • कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज किया.
  • पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है.
  • कांग्रेस कार्य समिति 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है.
  • कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी व सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया.
  • कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी.

CWC ने राहुल गांधी के इस्तीफे को किया खारिज

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि CWC ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि कांग्रेस को अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की जरूरत है.

हार पर मंथन जारी, बैठक की कुछ तस्वीरें

रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के इस्तीफे की पेशकश की खबर को बताया गलत

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह साफ किया कि मीडिया में जो खबरें राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर आ रही हैं वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है और राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है.

बता दें कि कुछ न्यूज चैनलों ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबर चलाई थी.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के इस्तीफे की खबर को नकारा

ANI के मुताबिक राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, कमेटी ने नहीं किया स्वीकार

कांग्रेस के ये नेता बैठक में हुए शामिल

  1. राहुल गांधी
  2. सोनिया गांधी
  3. मनमोहन सिंह
  4. गुलाम नबी आजाद
  5. पी चिदंबरम
  6. सिद्धारमैया
  7. प्रियंका गांधी
  8. अहमद पटेल
  9. अशोक गहलोत
  10. अंबिका सोनी
  11. मल्लिकार्जुन खड़गे
  12. कैप्टन अमरेंद्र सिंह
  13. आरपीएन सिंह
  14. पीएल पुनिया
  15. मोती लालवोहरा
  16. ज्योतिरादित्य सिंधिया
  17. कुमारी शैलजा
  18. ए के एंटोनी
  19. शीला दीक्षित
  20. मीरा कुमार
  21. रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

18 राज्यों में कांग्रेस का नहीं खुला खात

राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ रही कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि 2014 के चुनाव से 8 सीटें इसबार ज्यादा हैं. बता दें कि 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. कांग्रेस पार्टी लक्षद्वीप, दमन और दीव, चंडीगढ़, राजस्थान, दादर और नगर हवेली, सिक्किम, मिजोरम, दिल्ली, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मणिपुर और नगालैंड में एक सीट भी नहीं जीत पाई.

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी पहुंचे

पी चिदंबरम और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पहुंचे

मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह पहुंचे

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग के लिए सोनिया गांधी पहुंची

बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता पहुंच रहे हैं पार्टी हेडक्वाटर

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोती लालवोहरा पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं. बता दें कि आरपीएन सिंह को पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से चुनाव मैदान में उतारा था. कुशीनगर से आरपीएन तीसरे नंबर पर रहे थे.

राज बब्बर ने सौंपा इस्तीफा

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी को लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी है. फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर खुद चुनाव हार गए. राज बब्बर को बीजेपी के राजकुमार चाहर ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया.

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लेकिन लोकसभा चुनाव में करारी हार

इस बैठक में किस एजेंडे पर चर्चा होनी है, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. लेकिन माना जा रहा कि बैठक में पार्टी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार पर खास तौर पर चर्चा करेगी. इन तीनों राज्यों में पांच महीने पहले ही हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी.

राहुल ने हार के बाद कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस पार्टी की हार पर राहुल गांधी ने गुरुवार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने हार स्वीकार करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को बड़ी जीत के लिए बधाई दी. साथ ही राहुल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने के लिए भी कहा.

कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हारे

इस चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत इतनी बड़ी थी कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तर प्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव हार गए. राहुल को कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट अमेठी से हार का सामना करना पड़ा वहीं केरल की वायनाड सीट से उन्होंने करीब चार लाख वोटों से जीत हासिल की.

Published: 25 May 2019,08:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT