Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जैकलीन जिसकी हुईं शिकार,उस ठग के पास 16 लग्जरी कार-सुकेश चंद्रशेखर की पूरी कहानी

जैकलीन जिसकी हुईं शिकार,उस ठग के पास 16 लग्जरी कार-सुकेश चंद्रशेखर की पूरी कहानी

चंद्रशेखर जिसके साथ मिलकर करता था क्राइम वो भी एक एक्ट्रेस, नाम है लीना

निखिला हेनरी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ठग सुकेश अभिनेत्री लीना मारिया पॉल की मदद से रचता था साजिश</p></div>
i

ठग सुकेश अभिनेत्री लीना मारिया पॉल की मदद से रचता था साजिश

फोटो : कमरान अख्तर / द क्विंट

advertisement

2010 की बात है जब चेन्नई में (Chennai) में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की मुलाकात लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) से होती है. तब दोनों लगभग 20 वर्ष की उम्र के आसपास के थे. उस समय लीना तेलुगु और तमिल फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाली अपकमिंग एक्टर थी. वहीं सुकेश चेन्नई के हाई प्रोफाईल और सक्सेस लोगों के सर्कल में प्रवेश कर रहा था.

चेन्नई पुलिस के मुताबिक मुलाकात के कुछ ही महीनों बाद दोनों को प्यार हो गया था. हालांकि उनके रिश्ते को ईंधन करोड़ों की ठगी से मिलता रहा. हेरफेर की जांच चल रही है. और अब चंद्रशेखर नई दिल्ली की रोहणी जेल में बंद है.

यह भी बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह को निशाना बनाकर 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले में हुई हाल की कुछ जांचों में पता लगा है कि उसने बॉलीवुड की अन्य हस्तियों के साथ-साथ एक्ट्रेस जैकलीन फार्नांडीज को भी ठगा हो सकता है.

फोर्टिस केस चंद्रशेखर की वित्तीय ठगी का सबसे ताजा मामला है जिसे 07 अगस्त 2021 को रिपोर्ट किया गया है.

चेन्नई की कहानी

सुकेश चंद्रशेखर मूलत: बेंगलुरु का रहने वाला है वहीं लीना पॉल कोट्‌टायम, केरल की रहने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी मुलाकात के तीन साल बाद यानी 2013 में ये फाइनेंसियल क्राइम यानी वित्तीय अपराध के मामले में पहली बार पुलिस के रडार में आए थे. ये वित्तीय अपराध इन्होंने चेन्नई में किया था.

आइए जानते हैं कैसे पुलिस ने इस ठग का भंडाफोड़ किया था.

चेन्नई क्राइम स्टेशन के सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक "ये दोनों ही चेन्नई के प्रभावशाली लोगों के सर्कल में अपनी पहचान रखते थे. इन्होंने लोकप्रिय राजनीतिक और सिनेमाई गलियारे की हस्तियों से संपर्क बना रखा था. ये पहले भी छोटी-मोटी धोखाधड़ी में शामिल रहते होंगे लेकिन केनरा बैंक ठगी पहला बड़ा मामला था." बता दें कि 2013 में सुकेश और लीना से चेन्‍नई में केनरा बैंक की अंबत्तूर शाखा के ब्रांच मैनेजर से जुड़ी 19 करोड़ रुपये की ठगी के बारे में पूछताछ की गई थी.

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि "इन दोनों ने बैंक अधिकारियों को इस बात के लिए मना लिया था कि अगर वे उन्हें धोखाधड़ी वाले खातों के जरिए बड़ी रकम का ऋण दिया जाता है तो भारी निवेश होगा. बैंक वाले इनके इस चंगुल में इसलिए फंस गए क्योंकि इन दोनों ने कहा था उनके प्रभावशील लोगों से संबंध हैं और वे उन्हें इंवेस्ट करने के लिए मना लेंगे."

चेन्नई में चंद्रशेखर ने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के रिश्तेदार के रूप में पेश किया था.

इस मामले में लीना पॉल से पूछताछ की गई थी, जबकि चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उस पर एक सिविल सेवक का रूप धारण कर 76 लाख रुपये की जबरन वसूली करने का भी आरोप लगाया गया था. दोनों ही मामलों की सुनवाई अभी चल रही है.

लीना पॉल को क्यों छोड़ दिया गया?

पुलिस अफसर ने कहा कि "केनरा बैंक मामले में जब गवाहों ने अपनी बात रखी थी उससे लीना की उपस्थिति का पता तो चलता है, लेकिन प्रथम दृष्टया वित्तीय लेन-देन का लाभ लीना को नहीं हुआ था. ज्यादातर रकम पाने वालों में चंद्रशेखर का नाम था."

चंद्रशेखर आसान टारगेट इसलिए भी था, क्योंकि उस दौरान उस पर बेंगलुरु में हुई एक ठगी का आरोप भी लग रहा था.

बेंगलुरु में हुई ठगी का भंड़ाफोड़

चंद्रशेखर के लिए बेंगलुरु 2005 से एक मजबूत बेस रहा है. वो यहां हुई ठगी की कई घटनाओं का वांटेड किंगपिन था. 2005 से 2010 तक हुई धोखाधड़ी की कई घटनाओं के लिए चंद्रशेखर को जाना जाता है. उसने इन घटनाओं से लगभग 100 कराेड़ रुपये ठगे थे.

सेंट्रल क्राइम ब्रांच बेंगलुरु के एक सीनियर अफसर बताते हैं कि "यहां चंद्रशेखर सामने वाले के समक्ष खुद को एक वरिष्ठ राजनेता और मंत्री के सचिव के तौर पर प्रस्तुत करता था. हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उसने लगभग 35 लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. उनसे चंद्रशेखर ने अच्छी-खासी रकम ऐंठी थी."

पुलिस अधिकारी ने बताया कि “चंद्रशेखर ने कई लोगों की मदद ली थी, जिनमें से कुछ उसके खिलाफ हो गए थे. फिर भी वो कर्नाटक में लोगों को केवल इसलिए निशाना बनाए रख सका था, क्योंकि वे जिस तौर-तरीका से काम करता था उसमें बहुत कम निशान छोड़ता था. उसने उन लोगों को निशाना बनाया जो पहले से ही कुछ अवैध डील्स में लिप्त थे.”

बेंगलुरु में रहते हुए चंद्रशेखर ने खुद को पूर्व मुख्यमंत्रियों एचडी कुमारस्वामी और बीएस येदियुरप्पा के रिश्तेदार के तौर पर पेश किया था.

2011 में बेंगलुरु पुलिस ने उस पर तब ध्यान दिया, जब चंद्रशेखर की धोखाधड़ी के बारे में तीन शिकायतें सीधे उनके पास पहुंची थीं. लेकिन तब तक उसने अपना अड्डा चेन्नई में शिफ्ट कर लिया था और कथित तौर पर पॉल के साथ काम करने लगा था. अब सवाल यह है कि क्या उसे किसी एक स्थायी साथी की कमी महसूस हो रही थी जिसकी वजह से वह लीना पॉल तक गया?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच राज्यों में फैला कनेक्शन

चेन्नई क्राइम स्टेशन के अफसर ने कहा कि "जब चंद्रशेखर अपने बेस को बेगलुरु से चेन्नई शिफ्ट कर था, तब वहीं लीना अपना कनेक्शन आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में फैला रही थी. इन दोनों ने मिलकर दक्षिण भारत के पांच राज्यों में 10 साल तक ठगी की."

लीना पॉल, जिसने मलायालम फिल्मों में अभिनय किया था, उसने कोच्ची, केरल में इंवेस्टमेंट किया, जहां उसके नाम पर एक ब्यूटी सैलून चलता है.

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में चंद्रशेखर और पॉल, दोनों के कनेक्शन थे.

चेन्नई पुलिस का आरोप है कि हैदराबाद के पॉश रिहायशी इलाके जुबली हिल्स में चंद्रशेखर ने एक घर किराए पर ले रखा था, जहां पॉल अक्सर आती-जाती रहती थी.

चेन्नई में इस जोड़ी के पास बीचफ्रंट यानी समुद्र तट से लगा हुआ एक आलीशान बंगला है.पुलिस अफसर का कहना है कि "2013, 2017 और इसी साल हमने उनके चेन्नई बीच वाले ठिकाने की तलाशी ली है."

2017 में उनकी आवासीय संपत्ति की तलाशी तब ली गई थी, जब चंद्रशेखर को तमिलनाडु के राजनेता टीटीवी दिनाकरण को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

उसी साल (2017 में) कोच्चि स्थित लीना पॉल के ब्यूटी सैलून में शूटऑउट की जानकारी मिली थी. गोलीबारी घटना की जब जांच हुई तो उसमें इस बात का खुलासा हुआ कि इस मामले में डॉन रवि पुजारी का हाथ था. ऐसा माना जाता है कि पुजारी ने चंद्रशेखर से संबंध होने के कारण पॉल को निशाना बनाया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि 2017 से 2021 तक चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से ही अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ईडी का दावा है कि उसने तिहाड़ जेल के भीतर से सेल फोन के जरिए अदिति सिंह के साथ हुई 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.

ईडी के रडार पर लीना पॉल भी

ईडी ने कथित तौर पर चंद्रशेखर की मदद करने के मामले में दो जेल अधिकारियों सहित पांच लोगों पर शिकंजा कसा है. वहीं चेन्नई पुलिस के मुताबिक लीना पॉल को भी जांच से छूट नहीं दी गई है.

चेन्नई के एक अधिकारी ने कहा कि ''केस रिकॉर्ड की जानकारी के लिए ईडी ने चेन्नई पुलिस से संपर्क किया था और हमने उनके साथ संबंधित सामग्री साझा की है. इस जांच से हालिया ठगी में लीना के शामिल होने के खुलासे की उम्मीद है. उसे पूछताछ से छूट मिलने की संभावना बहुत कम है."

ईडी द्वारा मीडिया रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है कि चंद्रशेखर और लीना पॉल का अपार्टमेंट किसी लग्जरी रिसॉर्ट से कम नहीं है. वहां 16 हाई एंड लग्जरी कार भी मौजूद हैं. उनमें से एक कार रॉल्स-रॉयस घोस्ट है, जिसकी भारत में ऑन रोड़ कीमत 8 करोड़ रुपये है!

इस जोड़ी ने आलीशान जिंदगी भी बिताई है. इनके चेन्नई स्थित आवास से लुइस वित्तोन और शेनेल (Louis Vuitton and Chanel) जैसे कई मंहगे ब्रांड्स के सामान प्राप्त हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT