बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) से 30 अगस्त को ED ने लंबी पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पूछताछ हुई है. वो खुद इस रैकेट की शिकार हुई हैं. बताया जा रहा है कि जैकलीन से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, "वह आरोपी नहीं है, लेकिन अपराधी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामले में गवाह के रूप में उससे पूछताछ की जा रही है." सूत्रों ने कहा कि जैकलीन ने पांच घंटे में दर्ज अपने बयान में महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं.
बता दें कि सुकेश 200 करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया गया है. ईडी ने हाल ही में उसकी गाड़ियों ,बंगले और दूसरीं महंगी संपत्तियों को जब्त किया था. 24 अगस्त को एजेंसी ने कहा था कि उसने चंद्रशेखर के खिलाफ मामले के सिलसिले में चेन्नई में समुद्र के सामने एक बंगला, 82.5 लाख नकद और एक दर्जन से अधिक लक्जरी कारों को जब्त किया था. यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है.
ये एफआईआर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह की पत्नी की शिकायत पर की गई है. जैकलीन के अलावा एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर फिल्मेकर भी सुकेश के टारगेट पर था, जिसका खुलासा स्पेशल सेल की तफ्तीश में पहले हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)