पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई और एक्सप्रेस ट्रेन के कई सौ यात्रियों के मारे जाने की खबर है. देखिए हादसे की तस्वीरें.
हादसे में सुपरफास्ट ट्रेन की कई बोगियां पलट गई हैं. रेल हादसे के बाद 3 NDRF यूनिट, 4 ODRAF यूनिट और 60 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
डिप्टी कलेक्टर बालासोर साईकृष्णा जेना ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि करीब 1000 हजार लोग घायल हुए हैं. वहीं, विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
CPRO दक्षिण रेलवे ने कहा कि कई बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है. बचाव अभियान जारी है.ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को कथित तौर पर बचाव कार्यों की निगरानी का प्रभार दिया गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एसआरसी ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया. मेडिकल कॉलेज और बालासोर और उसके आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
रेल हादसे के बाद आपस में भिड़ी हुई बोगियां.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
रेल हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेन की बोगियां
(फोटो- क्विंट हिंदी)
रेल हादसा होने के बाद कई यात्री जमीन पर असहाय पड़े नजर आए
(फोटो- क्विंट हिंदी)
रेल हादसा होने के बाद कई यात्री जमीन पर असहाय पड़े नजर आए