advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में घर-घर जाकर कोविड केसों की ट्रैकिंग करने के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के बाद ये दोनों राज्यों कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यूपी और छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सप्ताहों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फाइव फोल्ड स्ट्रेटिजी यानी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड नियमों का पालन और वैक्सीनेशन, के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिवों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में दोनों राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी पर चर्चा की गई.
राज्यों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मांग की आपूर्ति की जाएगी. वहीं केंद्र ने राज्यों से कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने को कहा है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां कोविड केस तेजी से बढ़े हैं.
यूपी में शुक्रवार को कोरोना के 27,426 नए मामले आए थे, जो कि एक दिन में आने वाले सबसे अधिक मामले हैं, साथ ही महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश दूसर राज्य बन गया है. जहां 24 घंटे में कोविड-19 के इतने केस दर्ज हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में कोरोना केसों में करीब 6.2 फीसदी की वृद्धि हुई है. राज्य के 22 जिलों में पिछले एक महीने में कोविड-19 के रिकॉर्ड केस दर्ज हुए हैं. इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर, यूपी में एक दिन में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी की दर 19.25 फीसदी है और राज्य के 46 जिलों में पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)