Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का भारत पर नए सिरे से अटैक- देखिए कौन राज्य ज्यादा प्रभावित

कोरोना का भारत पर नए सिरे से अटैक- देखिए कौन राज्य ज्यादा प्रभावित

अब देश में रोज 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कई जगह कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं.
i
भारत में कई जगह कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं.
(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

भारत में कोरोना ने काफी तेज रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 90,802 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की बात करें, तो भारत ब्राजील को पछाड़कर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

इस बीच कई राज्यों में जहां पहले मामलों की संख्या में कमी आने लगी थी, वहां एक बार फिर रोज आने वाले नए मामलों में उछाल आने लगा है. वहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां रोज आने वाले मामलों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है.

बता दें महामारियां कई बार लहरों में आती है. AIIMS के प्रमुख डॉ गुलेरिया जैसे कुछ विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि भारत में कई जगह कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है.

हम यहां कुछ ऐसे राज्यों का हाल जानते हैं, जहां कोरोना के मामलों में दोबारा तेजी आना शुरू हो गई है.

दिल्ली

पिछले एक महीने में दिल्ली सक्रिय मामलों की संख्या में 90 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. 4 अगस्त को दिल्ली में 9,897 सक्रिय मामले थे, जो 4 सितंबर को बढ़कर 18,845 हो गए. यह देश में मामले दोगुने होने की दर से दोगुनी रफ्तार है.

बता दें जून के महीने में जब दिल्ली में महामारी का कहर अपने पीक पर था, तब राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 28,000 तक पहुंच चुकी थी. शुक्रवार को दिल्ली में 2,914 नए मामले सामने आए. यह पिछले 70 दिनों का सबसे ऊंचा आकड़ा है. इससे पहले 16 अगस्त को दिल्ली में महज 652 मामले ही सामने आए थे.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में इस महीने की शुरुआत में रोजाना आने वाले मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. 7 अगस्त के दिन पूरे महाराष्ट्र में 8000 से भी कम मामले सामने आए थे. लेकिन महीने के आखिरी दो हफ्तों में कोरोना ने फिर राज्य में रफ्तार पकड़ ली. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 18,840 नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र देश का सबसे बुरे तरीके से प्रभावित राज्य है. राज्य में अब तक कोरोना के 8,63,062 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 25,964 लोगों की मौत हो चुकी है.

यहां ध्यान रखने योग्य एक बात और यह है कि शुरुआती 5 राज्यों में ही भारत के 60 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले हैं.

झारखंड

झारखंड उन राज्यों में से एक रहा है, जहां कोरोना ने सबसे आखिर में दस्तक दी. राज्य में अब तक 48,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल वहां 15,549 सक्रिय मामले हैं.

लेकिन ज्यादा चिंता झारखंड में कोरोना की गति की है. राज्य का डबलिंग रेट 16.90 दिन है. जबकि भारत का डबलिंग रेट 31.67 दिन है. कुल कोरोना मामलों में झारखंड की एक हफ्ते की विकास दर 4.18 फीसदी है. जबकि भारत में यह दर इससे लगभग आधी- मतलब 2.21 फीसदी है.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में भी बीते दस दिनों मे रोजाना आने वाले ममलों की संख्या में 33 से 50 फीसदी का उछाल आया है. 23 अगस्त को प्रदेश में 1263 मामले सामने आए थे. जो 26 अगस्त को गिरकर 1064 पर आ गए. लेकिन बीते दो दिन में राज्य में 1600 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1658 मामले आए हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 70,244 है. इनमें से 1513 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी हर दिन आने वाले मामलों में इजाफा देखने को मिला है. कुलमिलाकर भारत के लिए आने वाला वक्त और भी ज्यादा मुश्किलों भरा हो सकता है.

पढ़ें ये भी: 40,000,00 से ज्यादा कोरोना केस, पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Sep 2020,09:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT