ADVERTISEMENTREMOVE AD

40,000,00 से ज्यादा कोरोना केस, पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत

अमेरिका में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. अमेरिका में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है और संक्रमण के कुल मामले 63 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर अभी तक 40 लाख 91 हजार मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर था. लेकिन वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अब दूसरे नंबर पर भारत आ गया है. मतलब कि भारत अब दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 40 लाख 92 हजार से ज्यादा कुल कोरोना वायरस केस हो चुके हैं.

अमेरिका में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है

भारत में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हालत ये है कि अब एक दिन में करीब 80 हजार कंफर्म कोरोना वायरस केस आने लगे हैं, वहीं करीब रोजाना करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है. हमने पिछले 10 दिनों आंकड़े निकाले हैं ताकि आप समझ पाएं कि कोरोना वायरस का ग्राफ कितनी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है.

भारत में पिछले 10 दिनों कोरोना का हाल

पिछले 10 दिनों के कोरोना वायरस के डेटा पर नजर डालें तो रोजना औसतन 76,942 कंफर्म केस सामने आ रहे हैं. वहीं अब औसतन करीब 1008 लोगों की रोजाना कोरोना वायरस से मौत हो रही हैं.

अमेरिका में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है

'भारत में अभी तक नहीं आया पीक'

भारत में कोरोना वायरस केस के डेटा पर लगातार काम करने वाली पीएम इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य रह चुकीं प्रो. शमिका रवि लिखती हैं कि 'अब बिल्कुल साफ हो गया है कि भारत किसी भी प्लेटो या फिर पीक पर नहीं पहुंचा. डेली एक्टिव केस मिलने के मामले में हम अभी भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×