Home News India भारत में 24 घंटों में 28000 से ज्यादा कोरोना केस, रिकॉर्ड बढ़ोतरी
भारत में 24 घंटों में 28000 से ज्यादा कोरोना केस, रिकॉर्ड बढ़ोतरी
भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है
(फोटो: AP)
✕
advertisement
भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 28637 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. भारत में एक दिन में कन्फर्म्ड केस में बढ़ोतरी का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारत में COVID-19 के 292258 एक्टिव केस हैं. नोवेल कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 22674 लोगों की जान जा चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में इस वायरस की वजह से 551 लोगों की जान गई है. देश में इस वायरस से संक्रमित 534620 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 केस माइग्रेटेड है.
भारत में COVID-19 कन्फर्म्ड केस के 5 दिन के आंकड़े
12 जुलाई: 28637 केस
11 जुलाई: 27114 केस
10 जुलाई: 26506 केस
9 जुलाई: 24879 केस
8 जुलाई: 22752 केस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कन्फर्म्ड केस की संख्या के आधार पर भारत दुनिया में COVID-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इस मामले में उससे ऊपर अमेरिका और फिर ब्राजील है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब तक COVID-19 के 3245925, जबकि ब्राजील में 1839850 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं.
पूरी दुनिया में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,717,900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस वायरस की वजह से 564,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.