advertisement
WHO ने मुंबई के धारावी की कोरोना से निपटने के लिए तारीफ की है. WHO ने कहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया अपने प्रयासों की बदौलत आज कोरोना फ्री होने की कगार पर है. डब्ल्यूएचओ के ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेसने इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और धारावी का नाम लेते हुए कहा-
धारावी में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 12 मामले आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,359 हो गई है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में इस समय 166 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,952 मरीजों को अब तक अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.
जब अप्रैल और मई में धारावी में हर दिन एक मौत और दो दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे थे, तब यह महाराष्ट्र सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था. हालांकि अब यहां स्थिति में थोड़ा सा सुधार होने लगा है. कोविड-19 के इस हॉटस्पॉट धारावी से जून के पहले हफ्ते में कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया.
मई 2020 में सामने आए 43 केस के मुकाबले, जून के पहले हफ्ते में हर दिन औसतन 27 केस ही सामने आए हैं. आठ जून को धारावी से 12 केस रिकॉर्ड किए गए, जबकि सात जून को 13 केस सामने आए. हालांकि नौ जून को यहां 26 नए केस सामने आए, जिनमें दो की मौत भी हो गई.
धारावी के मामले में बीएमसी के अधिकारियों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने मामले सामने आने के तुरंत बाद ही स्क्रीनिंग और लोगों के आइसोलेशन का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- धारावी: मुंबई के हॉटस्पॉट में कोरोना कंट्रोल की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)