भारत में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. अभी तक, देश में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.
वायरस को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देश वैक्सीन बनाने में लगे हैं. इस ओर, ऑक्सफोर्ड से अच्छी खबर भी सामने आई है. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन के शुरुआती ह्यूमन ट्रायल्स में अच्छे नतीजे सामने आए हैं. वैक्सीन ने लोगों में इम्यून सिस्टम को वायरस से लड़ने के लिए तैयार किया.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 केसों की कुल संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 6 लाख पार कर गई है.
कोरोना वायरस का कोहराम जारी
दुनिया भर में 1.4 करोड़ लोग संक्रमित , 6 लाख से ज्यादा की मौत
भारत में 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 29 हजार से ज्यादा की मौत
अमेरिका में एक दिन में 76 हजार मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस के 76,570 मामले और 1,225 मौतें सामने आई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पटना एम्स ने धरने पर बैठे स्टाफ को दी कार्रवाई की चेतावनी
पटना एम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ जॉब सिक्योरिटी और सैलरी बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे हैं. अब एम्स की तरफ से उन्हें जल्द काम पर लौटने को कहा गया है. साथ ही कहा गया कि अगर महामारी से निपटने के प्रयासों को खतरे में डाला जाता है तो प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है.
ओडिशा: 21 हजार के पार केस, करीब 14 हजार ठीक हुए
ओडिशा में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 1264 नए मामले सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 21 हजार पार कर गई है. इसमें से करीब 14 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, और 7200 एक्टिव केस हैं.
भारत में कोरोना केसों का आंकड़ा 12 लाख पार
भारत में कोरोना केसों का आंकड़ा 12 लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,720 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में 1,129 लोगों की मौत भी हो गई है.
- कुल मामले: 12,38,635
- एक्टिव केस: 4,26,167
- ठीक हुए: 7,82,606
- मौतें: 29,861
- माइग्रेटेड: 1