Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में नवंबर तक 1 करोड़ के पार हो सकते हैं कोरोना के केस - स्टडी

भारत में नवंबर तक 1 करोड़ के पार हो सकते हैं कोरोना के केस - स्टडी

भारत में 16 जुलाई तक, कोरोना वायरस के केस 9.68 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत में 16 जुलाई तक, कोरोना वायरस के केस 9.68 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं
i
भारत में 16 जुलाई तक, कोरोना वायरस के केस 9.68 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले जल्द ही 10 लाख छूने वाले हैं. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें इस वायरस पर लगाम लगाने की कोशिश में हैं, लेकिन रोजाना बढ़ते केसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच, एक स्टडी में सामने आया है कि सितंबर तक भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 35 लाख हो सकते हैं. बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) की हाल की स्टडी में ये अनुमान लगाया गया है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा नेशनल ट्रेंड के आधार पर किया IISc का प्रोजेक्शन कहता है कि सितंबर तक एक्टिव केस बढ़कर 10 लाख तक हो सकते हैं. वहीं, अगर मौजूदा हालात से बेहतर स्थिति रही, तो सितंबर तक भारत में कुल 20 लाख केस हो सकते हैं, जिसमें से 4.75 लाख एक्टिव केस होंगे, और 88 हजार लोगों की मौत हो सकती है.

इस स्टडी में ये भी कहा गया है कि मार्च 2021 तक, भारत में कुल केस 37.4 लाख तक कम भी रह सकते हैं, और सबसे खराब स्थिति में 6.2 करोड़ तक बढ़ भी सकते हैं. इसमें से 82 लाख एक्टिव केस और 28 लाख लोगों की मौत का अनुमान है.

IISc प्रोफेसर्स शशिकुमार, दीपक एस और उनकी टीम का ये प्रोजेक्शन बताता है कि सबसे खराब हालात में सितंबर तक, महाराष्ट्र में 6.3 लाख केस, दिल्ली में 2.4 लाख केस, कर्नाटक में 2.1 लाख केस, तमिलनाडु में 1.6 लाख केस और गुजरात में 1.8 लाख केस हो जाएंगे. ये चारों कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. टीम ने कहा कि सितंबर तक भारत में 1.4 लाख मौतें हो सकती हैं, जिसमें से 25 हजार महाराष्ट्र में, 9700 दिल्ली में, 8500 कर्नाटक में, 6300 तमिलनाडु में और 7300 गुजरात में हो सकती हैं.

स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.

भारत में 16 जुलाई तक, कोरोना वायरस के केस 9.68 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. भारत में अभी 3.31 लाख एक्टिव केस हैं, और 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में रोजाना करीब 25 हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं.

दुनिया की बात करें तो कुल केस 1.35 करोड़ के पार चले गए हैं. इसमें से 34 लाख केस अकेले अमेरिका में हैं, जहां 1.37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ब्राजील में भी केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ब्राजील में 19 लाख के पार केस हैं और 75 हजार लोग जान गंवा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT