Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस नेता संजय झा कोरोना पॉजिटिव, बोले- इसे हल्के में न लें 

कांग्रेस नेता संजय झा कोरोना पॉजिटिव, बोले- इसे हल्के में न लें 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस नेता संजय झा
i
कांग्रेस नेता संजय झा
(फोटो: Sanjayjha.com)

advertisement

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना पॉ़जिटिव के आंकड़े एक लाख को पार कर चुके हैं, अब इसकी चपेट में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा भी आ गए हैं. संजय झा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी खुद ही दी है.

शुक्रवार को संजय झा ने ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट हुआ था जिसके नतीजे पॉजिटिव आए हैं. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. संजय ने कहा,

“मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैं घर पर ही 10-12 दिन के लिए क्वारंटाइन हूं. कृपया इसके फैलने को हल्के में न लें, यह किसी को भी हो सकता है.’ आखिर में उन्होंने लिखा कि सब अपना ख्याल रखें.”

बता दें कि संजय झा महाराष्ट्र में रहते हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं. उन्हें अक्सर न्यूज चैनल की बहस में देखा जाता है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. संजय झा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, महाराष्ट्र के अध्यक्ष भी हैं.

संजय के कोरोना पॉजिटिव की खबर से राजनीति दुनिया से लेकर पत्रकार और साहित्य जगत के लोग उनके ठीक होने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. पूर्वी कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर लिखा कि आप खयाल रखें और जल्दी ठीक हों ऐसी आशा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही पाए गए हैं, 41 हजार से ज्यादा केस अब तक सामने आ चुके हैं. जबकि 1400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गुजरात में कांग्रेस नेता भी आए थे कोरोना की चपेट में

इससे पहले भी कांग्रेस के एक नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. गुजरात के कांग्रेस नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. बदरुद्दीन शेख लगातार लोगों के बीच काम कर रहे थे. तभी उनमें कोरोना के लक्षण आए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT