advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर-जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि देश में फिलहाल 72 टेस्टिंग लैब हैं और इस हफ्ते के अंत तक नई 50 लैब भी चालू हो जाएंगी.
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चेन्नई में वाशरमैनपेट पर नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को खत्म किया गया.
भारतीय सेना में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस सामने आया है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी. जवान के पिता का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जवान का इलाज जारी है, वहीं उसकी पत्नी और बहन को क्वारंटाइन में रखा गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को एक तय राशि देने का ऐलान किया है. कोरोनावायरस के कारण लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, जिसका असर कमाई पर भी पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. 18 साल के एक लड़के ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. उसे क्वारंटाइन में रखा गया है.
मुंबई पुलिस ने 31 मार्च तक सभी डांस बार, पब, लाइव बैंड शो और डीजे परफॉर्मेंस को बंद करने का आदेश दिया है.
कोरोनावायरस से महाराष्ट्र में एक शख्स की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा कंफर्म केस भी महाराष्ट्र में ही है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे. सीएम ने कहा कि अगर लोगों ने सरकारी की सलाह नहीं मानी और गैर-जरूरी ट्रैवल बंद नहीं किया, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करने के बारे में सोचा जा सकता है.
अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों की भारत यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की.
इटली से लौटे दो भारतीयों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को ITBP कैंप से सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है. इटली के मिलान से 15 मार्च को भारत लाए गए बैच में दोनों शामिल थे. वापस आने के बाद सभी लोगों को दिल्ली में ITBP चावला क्वारंटाइन फैसेलिटी में रखा गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ICMR ने दृढ़ता से अपील की है कि निजी प्रयोगशालाओं को बिना किसी कीमत पर COVID-19 डायग्नोसिस की पेशकश करनी चाहिए.”
स्वास्थ्य मंत्रालयों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, जहां 36 लोग पॉजिटिव हैं.
गोएयर एयरलाइंस ने मंगलवार से अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद कर दी हैं.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना ऑफिस बंद कर दिया है. सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि लैब की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, “हम अपनी लैबोरेट्री की संख्या बढ़ा रहे हैं और आज हमारे पास ICMR प्रणाली में 72 चालू लैबोरेट्री हैं.”
सरकार ने सभी मंत्रालयों को आदेश जारी कर सभी सरकारी बिल्डिंगों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा है. साथ ही, मंत्रालयों से सरकारी दफ्तरों में विजिटर्स की एंट्री को कम करने के लिए कहा गया है. सभी सरकारी बिल्डिंगों में जिम और क्रेच को भी बंद करने के आदेश हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने को लेकर बात की. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी थी. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 50 लोगों से ज्यादा के किसी भी कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी जाएगी. इसमें प्रदर्शन भी शामिल हैं.
कोरोनावायरस के कारण कुतुब मीनार को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोनावायरस के 8 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, ''पूरे देश में डॉक्टर सभी जोखिम उठाते हुए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनकी सराहना करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज शाम 6 बजे कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर बातचीत के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे.
भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से भारत में यात्रियों के आने पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई.
गौतम बुद्ध नगर CMO अनुराग भार्गव ने बताया, ''दो लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है- एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.''
नोएडा पुलिस का एक संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है. वायरल संदेश में कहा गया है, "आपके घर या कॉलोनी के बाहर अगर कोई भी समूह में आता है तो उस पर एकदम विश्वास न कर लें. यह ऐसा वक्त है, जब कोरोना से डरे लोग होश-ओ-हवाश खोने पर उतारू हैं. इस वक्त जरूरत है, सुरक्षा उपाय अपनाने की."
नोएडा पुलिस के वायरल संदेश के मुताबिक, "अगर किसी के घर के दरवाजे या कॉलोनी के गेट पर कुछ लोग समूह में पहुंचे और वे लोग खुद को सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बताएं तो सावधान रहें. हो सकता है कि कुछ लोग आकर यह भी कहें कि वे सरकार की तरफ से एंटी-कोरोना का छिड़काव या दवाई वितरण के लिए आए हैं. मगर इन लोगों पर कतई विश्वास न करें."
वायरल संदेश के मुताबिक, "मुसीबत की ऐसी घड़ी में कुछ असामाजिक तत्व हमारी-आपकी परेशानी का नाजायज लाभ लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे जाएं."
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया, ''COVID-19 के 2 कन्फर्म केस सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 10 हो गई है.''
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 7000 के पार चली गई है. इस वायरस से दुनियाभर में 182,550 लोग संक्रमित हुए हैं.
कई राज्यों में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.
इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)