Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: भारतीय सेना में पहला केस, कोलकाता में भी मिला मरीज

COVID-19: भारतीय सेना में पहला केस, कोलकाता में भी मिला मरीज

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोनावायरस का कहर जारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर-जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि देश में फिलहाल 72 टेस्टिंग लैब हैं और इस हफ्ते के अंत तक नई 50 लैब भी चालू हो जाएंगी.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 137 कन्फर्म केस
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पार
  • भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लोगों की मौत
  • अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध
  • देश में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
  • टेस्ट के लिए 50 नई टेस्टिंग लैब हफ्ते के अंत तक होंगी शुरू

कोरोनावायरस से कैसे बचें, जानिए?

चेन्नई ने नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को खत्म किया गया

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चेन्नई में वाशरमैनपेट पर नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को खत्म किया गया.

भारतीय सेना में पहला कंफर्म केस, जवान और उसके पिता का टेस्ट पॉजिटिव

भारतीय सेना में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस सामने आया है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी. जवान के पिता का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जवान का इलाज जारी है, वहीं उसकी पत्नी और बहन को क्वारंटाइन में रखा गया है.

दिहाड़ी मजदूरों को तय राशि देगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को एक तय राशि देने का ऐलान किया है. कोरोनावायरस के कारण लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, जिसका असर कमाई पर भी पड़ रहा है.

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का पहला मामला आया सामने

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. 18 साल के एक लड़के ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. उसे क्वारंटाइन में रखा गया है.

आम पब्लिक के लिए 31 मार्च तक बंद हुआ चंडीगढ़ का मशहूर रॉक गार्डन.

मुंबई में 31 मार्च तक डांस बार बंद के आदेश

मुंबई पुलिस ने 31 मार्च तक सभी डांस बार, पब, लाइव बैंड शो और डीजे परफॉर्मेंस को बंद करने का आदेश दिया है.

महाराष्ट्र में बंद नहीं होंगे सरकारी दफ्तर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट

कोरोनावायरस से महाराष्ट्र में एक शख्स की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा कंफर्म केस भी महाराष्ट्र में ही है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे. सीएम ने कहा कि अगर लोगों ने सरकारी की सलाह नहीं मानी और गैर-जरूरी ट्रैवल बंद नहीं किया, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करने के बारे में सोचा जा सकता है.

अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों की भारत यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की.

इटली से लौटे दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव

इटली से लौटे दो भारतीयों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को ITBP कैंप से सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है. इटली के मिलान से 15 मार्च को भारत लाए गए बैच में दोनों शामिल थे. वापस आने के बाद सभी लोगों को दिल्ली में ITBP चावला क्वारंटाइन फैसेलिटी में रखा गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ICMR ने दृढ़ता से अपील की है कि निजी प्रयोगशालाओं को बिना किसी कीमत पर COVID-19 डायग्नोसिस की पेशकश करनी चाहिए.”

भारत में कंफर्म केसों की संख्या पहुंची 137

स्वास्थ्य मंत्रालयों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, जहां 36 लोग पॉजिटिव हैं.

गोएयर ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बंद

गोएयर एयरलाइंस ने मंगलवार से अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद कर दी हैं.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बंद किया ऑफिस

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना ऑफिस बंद कर दिया है. सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ईरान में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या पहुंची 988

ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि लैब की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, “हम अपनी लैबोरेट्री की संख्या बढ़ा रहे हैं और आज हमारे पास ICMR प्रणाली में 72 चालू लैबोरेट्री हैं.”

“हम गैर-ICMR, स्वास्थ्य मंत्रालय ,सरकार की प्रयोगशालाओं में DRDO, सरकार मेडिकल कॉलेज, DBT से जुड़े हुए हैं. हमारे पास 49 प्रयोगशालाओं हैं, जिनमें परीक्षण इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो जाएगा.”
डॉ. बलराम भार्गव, डायरेक्टर जनरल, ICMR

पुडुचेरी में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस, 68 साल की महिला का टेस्ट पॉजिटिव

मंत्रालयों और सरकारी बिल्डिंगों के लिए आदेश जारी

सरकार ने सभी मंत्रालयों को आदेश जारी कर सभी सरकारी बिल्डिंगों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा है. साथ ही, मंत्रालयों से सरकारी दफ्तरों में विजिटर्स की एंट्री को कम करने के लिए कहा गया है. सभी सरकारी बिल्डिंगों में जिम और क्रेच को भी बंद करने के आदेश हैं.

शाहीन बाग में प्रदर्शन खत्म करने को लेकर बातचीत

दिल्ली के शाहीन बाग में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने को लेकर बात की. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी थी. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 50 लोगों से ज्यादा के किसी भी कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी जाएगी. इसमें प्रदर्शन भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: कोरोनावायरस के खतरे के बीच राजघाट 31 मार्च तक बंद

कुतुब मीनार 31 मार्च तक बंद

कोरोनावायरस के कारण कुतुब मीनार को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोनावायरस के 8 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

जोखिम उठाते हुए ईमानदारी से काम कर रहे डॉक्टर: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, ''पूरे देश में डॉक्टर सभी जोखिम उठाते हुए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनकी सराहना करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.''

(फोटो: ANI)

सरकार कुछ तैयारी नहीं कर रही: राहुल गांधी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 126 कन्फर्म केस

कोरोनावायरस: आज राष्ट्रपति से मिलकर बातचीत करेंगे हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज शाम 6 बजे कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर बातचीत के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे.

महाराष्ट्र: मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोनावायरस संक्रमित 64 वर्षीय मरीज की मौत

अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से यात्रियों के आने पर रोक

भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से भारत में यात्रियों के आने पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई.

नोएडा से सामने आए कोरोनावायरस के 2 नए मामले

गौतम बुद्ध नगर CMO अनुराग भार्गव ने बताया, ''दो लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है- एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.''

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 137 कन्फर्म केस
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पार
  • इटली में 16 मार्च को कोरोनावायरस से 349 मौतें
  • भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस के कन्फर्म केस की संख्या 125 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

(फोटो: ANI)

मास्क के इस्तेमाल को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कीं गाइडलाइन्स

लोगों को जागरूक करने वाला नोएडा पुलिस का संदेश वायरल

नोएडा पुलिस का एक संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है. वायरल संदेश में कहा गया है, "आपके घर या कॉलोनी के बाहर अगर कोई भी समूह में आता है तो उस पर एकदम विश्वास न कर लें. यह ऐसा वक्त है, जब कोरोना से डरे लोग होश-ओ-हवाश खोने पर उतारू हैं. इस वक्त जरूरत है, सुरक्षा उपाय अपनाने की."

नोएडा पुलिस के वायरल संदेश के मुताबिक, "अगर किसी के घर के दरवाजे या कॉलोनी के गेट पर कुछ लोग समूह में पहुंचे और वे लोग खुद को सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बताएं तो सावधान रहें. हो सकता है कि कुछ लोग आकर यह भी कहें कि वे सरकार की तरफ से एंटी-कोरोना का छिड़काव या दवाई वितरण के लिए आए हैं. मगर इन लोगों पर कतई विश्वास न करें."

वायरल संदेश के मुताबिक, "मुसीबत की ऐसी घड़ी में कुछ असामाजिक तत्व हमारी-आपकी परेशानी का नाजायज लाभ लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे जाएं."

कर्नाटक में 2 और कन्फर्म केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया, ''COVID-19 के 2 कन्फर्म केस सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 10 हो गई है.''

कहां कितनी मौतें?

  • चीन: 3,226
  • इटली: 2,158
  • ईरान: 853
  • स्पेन: 342
  • फ्रांस: 148
  • अमेरिका: 87
  • दक्षिण कोरिया: 81
  • भारत: 2

कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पार

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 7000 के पार चली गई है. इस वायरस से दुनियाभर में 182,550 लोग संक्रमित हुए हैं.

भारत में 114 कन्फर्म केस

कई राज्यों में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.

इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 मौतें

इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Mar 2020,07:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT