Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: सरकार ने बताया- कब और कैसे इस्तेमाल करें मास्क

कोरोनावायरस: सरकार ने बताया- कब और कैसे इस्तेमाल करें मास्क

दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोनावायरस का कहर जारी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोनावायरस का कहर जारी है
i
दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोनावायरस का कहर जारी है
(फोटो: AP)

advertisement

दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोनावायरस का कहर जारी है. इस वायरस के खतरे के दायरे में भारत भी है. लोग कोरोनावायरस से बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठा रहे हैं, जिनमें मास्क का इस्तेमाल भी शामिल है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. मंत्रालय ने बताया है कि मास्क का इस्तेमाल किसे, कब और कैसे करना है.

कब करें मास्क का इस्तेमाल?

  • अगर आपको ये चीजें महसूस होती हैं- कफ, बुखार या सांस लेने में तकलीफ
  • अगर आप COVID-19 संदिग्ध/संक्रमित की देखभाल कर रहे हैं
  • अगर आप एक हेल्थ वर्कर हैं और इन लक्षणों से प्रभावित मरीज की देखभाल कर रहे हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें मास्क का इस्तेमाल?

  • मास्क की सिलवटें खोलें, सुनिश्चित करें कि वे नीचे की तरफ हों
  • 6 घंटे बाद या गीला होने पर मास्क को बदलें
  • मास्क को अपनी नाक, मुंह और ठुड्डी के ऊपर लगाएं और सुनिश्चित करें कि मास्क के किसी भी तरफ कोई गैप न हो
  • डिस्पोजेबल मास्क को दोबारा इस्तेमाल न करें
  • जब मास्क को इस्तेमाल कर रहे हों, तब इसे छूने से बचें
  • मास्क को हटाते वक्त इसके बाहरी हिस्से को न छुएं
  • मास्क को गर्दन से लटका हुआ न छोड़ें
  • मास्क उतारने के बाद साबुन और पानी से अपने हाथ धोएं या एल्कोहॉल बेस्ड हैंड रब डिस्इन्फेक्टेंट का इस्तेमाल करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Mar 2020,09:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT