Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा

COVID-19: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा

कोरोना वायरस से जुड़ी सभी बड़ी बातें इस LIVE में पढ़िए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटोः PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के कुल केसों की संख्या 3.66 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 83 लाख पार कर गई है. अब तक 4.48 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 21 लाख से ज्यादा केस हैं और 1.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  • दुनियाभर में COVID-19 से 4.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
  • भारत में 3.66 लाख के पार हुए कोरोना वायरस के केस
  • अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
  • पीएम ने कहा- अब नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 67 केस

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 केस अब तक रिपोर्ट किए गए हैं. इसमें से 63 एक्टिव केस हैं और 4 लोग ठीक हो चुके हैं.

ब्राजील में 40 हजार लोगों की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस से 40 हजार लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील है, जहां केस 8 लाख पार कर गए हैं.

पब्लिक के लिए बंद दिल्ली की जामा मस्जिद

दिल्ली की जामा मस्जिद को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने जानकारी दी थी कि 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी.

हफ्ते में दो दिन बंद रहेगा भोपाल

मध्यप्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भोपाल के बाजार शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहेंगें.

भारत में तीन लाख के करीब पहुंचे केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले एक दिन में 10,956 मामले सामने आए और 396 मौतें हुई. देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.97 लाख पहुंच गई है, जिसमें 1,41,842 एक्टिव केस हैं और 1,47,195 ठीक हो चुके हैं. भारत में 8,498 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.

मुंबई पुलिस में 2 हजार से ज्यादा केस

मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस के 2028 पॉजिटिव केस हैं. स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्ट में 82 केस हैं.

दिल्ली में नहीं बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन बढ़ाने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा.

ओडिशा में साढ़े तीन हजार के करीब पहुंचे कोरोना केस

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,498 हो गई है, जिसमें से 2,354 मरीज ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुंडे के स्टाफ में 4 और लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र के सीएम की लोगों से अपील

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने और सार्वजनिक जगहों में भीड़ न बढ़ाने की अपील की है.

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की याचिका कोर्ट में खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी है.

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 37 नए केस आने से कुल केसों का आंकड़ा 1692 पहुंच गया है.

मध्य जुलाई या अगस्त में पीक पर हो सकते हैं केस: गंगाराम अस्पताल VC

सर गंगाराम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ एसपी बायोत्रा का कहना है कि जुलाई के मध्य या अगस्त तक केस पीक पर हो सकते हैं.

“कर्व हाल-फिलहाल में फ्लैट होती नहीं दिख रही है. हो सकता है कि मध्य जुलाई या अगस्त में केस पीक पर हों. और मुझे अगले साल की पहली तिमाही से पहले वैक्सीन आती नहीं दिख रही.”
डॉ एसपी बायोत्रा, वाइस चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल

यूपी में 536 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 536 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4642 है.

ITBP में पिछले 24 घंटों में 3 नए COVID19 मामले

ITBP में पिछले 24 घंटों में 3 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 1 रिकवर हुआ है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 24 है. अब तक कुल 195 मामले रिकवर हुए हैं.

केंद्रीय गृह सचिव ने नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्यों को लिखा खत

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्यों को खत लिखा है. भल्ला ने कहा कि ये नाइट कर्फ्यू सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ लगने से रोकने के लिए है. उन्होंने राज्यों से कहा कि नाइट कर्फ्यू में वो बसों से उतरकर अपने गंत्वय की ओर जाते लोगों को न रोकें.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 839 मौतें हुईं,

जम्मू-कश्मीर:जम्मू का परेड ग्राउंड लोगों के लिए खुल गया है.

भारत में कोरोना के केस 3 लाख के पार

भारत में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 11,458 नए मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है, कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हो गई, पिछले 24घंटों में 386 मौतें हुईं. देश में अब 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,884 मौतें हुईं.

किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में 2220 सैंपल में से 71 सैंपल पॉजिटिव

सर गंगा राम अस्पताल ने दिल्ली सरकार की शिकायत पर कोविड 19 रेगुलेशन का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. दिल्ली उच्च न्यायालय 15 जून को मामले की सुनवाई करेगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं, जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा. दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है.

आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए इस समय सबसे जरूरी है कि ICMR की गाइडलाइन्स की जो बाध्यता है वो खत्म की जाए. मैंने स्वास्थ्य मंत्री जी को पत्र लिखकर गाइडलाइंस बदलने की अपील की है, ताकि जिन भी लोगों को कोरोना होने की आशंका है वो सब अपना टेस्ट करवा सकें.

सभी लैब्स को लाइसेंस और सभी राज्यों को टेस्टिंग किट्स केंद्र सरकार दे.जब तक लोगों को पता नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हैं या नहीं वो इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी चिकित्सीय उपचार नहीं लेंगे. इससे आने वाले समय में मृत्यु के आंकड़े बढ़ सकते हैं और स्थितियां भयावह हो सकती हैं.

राजस्थान में 24 घंटे में 118 नए केस, 3 लोगों की मौत

आंध्रप्रदेश में कोरोना के 186 नए केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 186 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,588 हो गई है, जिसमें 82 मौतें और 2,641 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं.

हर 2 हफ्ते में दोगुने हो रहे हैं दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले हर दो हफ्ते में दोगुने हो रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, जहां इसका प्रकोप हो चुका है, वहां अब इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है. जहां यह बाद में पहुंचा है वहां अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी COVID19 पॉजिटिव

एक 4 महीने के बच्चे को सांस लेने में हो रही दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, बच्चा कोरोना पॉजिटिव था. 2 हफ्ते तक बच्चे का इलाज वेंटिलेटर पर किया गया. उसकी हालत बहुत गंभीर थी. वो अब पूरी तरह ठीक है

उत्तराखंड की राज्यपाल ने महामारी अधिनियम 1897 उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश को मंज़ूरी दी.

महाराष्ट्र: कोरोना टेस्ट का अधिकतम मूल्य 2200 रुपये तय किया गया

महाराष्ट्र सरकार ने COVID19 के RT-PCR टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य 2200 रुपये तय किया है. पहले टेस्ट की कीमत 4400 रुपये थी. टेस्ट के लिए घर से इकट्ठा किए गए नमूनों का अधिकतम मूल्य 2800 रुपये होगा.

यूसुफ राज गिलानी कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.

गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री कल दिल्ली के मेयरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन COVID-19 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए कल 14 जून को शाम 5 बजे दिल्ली नगर निगमों के मेयरों के साथ बैठक करेंगे. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा निदेशक AIIMS रणदीप गुलेरिया, तीन नगर निगमों के आयुक्त और केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #COVID19 महामारी पर प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई.

मुंबई में आज COVID19 से 69 मौतें हुई

मुंबई में आज COVID19 से 69 मौतें हुई हैं और 1383 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल मामलों की संख्या अब 56,740 है. मरने वालों की संख्या 2111 है.

महाराष्ट्र में 1134 नए मामले

महाराष्ट्र में COVID19 के 1134 नए मामले सामने आए और 113 मौतें हुईं. कुल मामलों की संख्या 1,04,568 हो गई है, मरने वालों की संख्या 3830 है.

दिल्ली में 2134 नए मामले

दिल्ली में 2134 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 38958 है, जिसमें 14945 रिकवर / डिस्चार्ज / विस्थापित और 22742 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों का कुल आंकड़ा 1271 पर है.

इलाज में शर्तों के साथ HCQ, Remdesivir के इस्तेमाल को मंजूरी

केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और रेमडेसिवीर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.

चीन में कोरोना वायरस के 57 नए केस

चीन में कोरोना वायरस के 57 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. ये अप्रैल से लेकर अब तक, एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं.

देश में एक दिन में 11929 नए केस, 3.20 लाख के पार मामले

रत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस 11,929 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मामले बढ़कर 3,20,922 पहुंच गए हैं. इसमें से एक्टिव केस 1,49,348 हैं और 1,62,378 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 9195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

बढ़ते ममालों के बीच राहत की खबर ये है कि भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक्टिव मामले से ज्यादा है.

एक हफ्ते में 20 हजार बेड का इंतजाम : दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने राजधानी में अगले एक हफ्ते में COVID-19 के लिए 20 हजार बेड का इंतजाम करने का ऑर्डर दिया है. सरकार ने कहा कि बैंक्वेट हॉल में 11 हजार बेड लगाए जाएंगे और नर्सिंग होम्स में 5 हजार बेड होंगे.

राजस्थान में अब तक 286 लोगों की मौत

राजस्थान में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के 131 नए मामले और 4 मौतें रिपोर्ट हुईं. इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 12,532 और मौतों की संख्या 286 हो गई है.

कोरोना सुविधा का दिल्ली के एलजी ने लिया जायजा

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज छतरपुर क्षेत्र में कोरोना रोगियों के लिए तैयार राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10,000 बेड वाली सुविधा का इंस्पेक्शन किया.

“मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग में बढ़त को देखते हुए हम यहां इंसपेक्शन करने आए हैं. इस कैंपस को कोरोना फैसिलिटी में बदलने का फैसला कई फैक्टर्स को जांचने के बाद लिया जाएगा.”
अनिल बैजल, उपराज्यपाल, दिल्ली

दिल्ली में अगले एक हफ्ते में तिगुनी होगी टेस्टिंग: गृहमंत्री

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कोरोना वायरस को लेकर मुलाकात की. मीटिंग के बाद अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में टेस्टिंग को डबल किया जाएगा, वहीं अगले 6 दिनों में टेस्टिंग तिगुनी हो जाएगी.

यूपी में पिछले 24 घंटों में 499 नए COVID19 मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 499 नए COVID19 मामले सामने आए. राज्य में 4948 एक्टिव केस हैं और 8268 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

धारावी इलाके में 13 और COVID19 मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 13 और COVID19 मामले सामने आए. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2043 है, जिसमें 77 मौतें शामिल हैं.

अमित शाह ने दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 जून को दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति पर बातचीत के लिए बुलाई गई है.

गौतमबुद्ध नगर में आज 70 मामले दर्ज

गौतमबुद्ध नगर जिले में आज 70 COVID19 मामले दर्ज हुए. जिले में कुल मामलों की संख्या अब 935 है, जिनमें 510 ठीक हो चुके मामले, 413 सक्रिय मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3390 मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3390 COVID19 मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 107958 है, जिसमें 50978 डिस्चार्ज और 3950 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली में 2224 COVID19 मामले

आज दिल्ली में 2224 #COVID19 मामले सामने आए और 56 मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 41182 है, जिसमें 15823 ठीक / डिस्चार्ज / पलायन, 24032 सक्रिय मामले और 1327 मौतें शामिल हैं.

हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज़ 15 दिनों से गायब

कपड़ा उद्योग से जुड़ी कुछ फैक्ट्रियों ने 15 जून से एक बार फिर अपनी फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला किया है

नालासोपारा से लोकल ट्रेन शुरू

महाराष्ट्र: पश्चिमी रेलवे ने कुछ
चुनिंदा रूट्स पर आज से अपनी लोकल ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं, इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग की सफर कर सकेंगे.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 382 मौतें हुईं,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रयागराज: COVID19 के चलते कम ही लोग सार्वजनिक परिवहन से सफर कर रहे हैं

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 325 मौतें हुईं और 11,502 नए मामले सामने आए. देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,32,424 है, जिनमें 1,53,106 सक्रिय मामले, 1,69,798 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 9,520 मौतें शामिल हैं

गुजरात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1500 के करीब, 23,590 मरीज

देश के मॉडल राज्य गुजरात में कोरोना कोरोना का कहर अपने चरम की ओर बढ़ चला है. महीने की शुरुआत से अब तक रोजाना के कम से 30 मौतें होने का सिलसिला जारी है, जिस कारण 6.26 प्रतिशत मृत्युदर के साथ रविवार को मौतों का आंकड़ा 1,478 तक जा पहुंचा. वहीं, संक्रमितों की संख्या 23,590 हो गई.

CRPF में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं.CRPF में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 620 हो गई है, जिसमें 189 सक्रिय मामले, 427 ठीक हो चुके मामले और 4 मौतें शामिल हैं.

कल परीक्षण किए गए 2372 नमूनों में से 106 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ

शिवराज सिंह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे

राजस्थान में आज कोरोना के 78 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या अब 12,772 हो गई है और कुल 294 मौतें हुई हैं.

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 79 लाख के करीब

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 432,000 से अधिक हो गई है.
कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या सोमवार सुबह तक 7,893,700 थी, जबकि मौतों की संख्या 432,922 थी. यह खुलासा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया है.

दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) में COVID-19 स्थिति के प्रबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म

आप नेता संजय सिंह ने कहा- राज्य सरकार के अस्पताल में 1900 बेड और केंद्र सरकार के अस्पताल में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है. निजी अस्पताल में 1,178
बेड बढ़ेंगे. 500 कोच के जरिए 8,000 बेड, आने वाले दिनों में 500 कोच और लेकर 16,000 बेड बढ़ाने की बात कही गई.

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस

दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है- कई लोग ऐस अफवाह फैला रहे हैं कि दिल्ली में एक बार लॉकडाउन लगाया जाएगा, लेकिन ऐसा कोई भी प्लान नहीं है.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 246 नए पॉजिटिव मामले आए हैं और 2 मौतें दर्ज हुईं. इसी के साथ पॉजिटिव मामलों और मौतों की कुल संख्या 5087 और 86 हो गई है.

भारत सरकार दिल्ली सरकार को 500 कोच उपलब्ध करा रही है, ये कोच अलग-अलग स्टेशन पर होंगे, इनमें से 50 कोच पहले से ही शकूरबस्ती में लगा दिए गए हैं. 170-180 कोच आनंद विहार में रहेंगे और बाकी के किसी तीसरे स्टेशन पर रहेंगे- दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और सरकारी लैब्स को एक आदेश जारी किया है

चेन्नई और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन में होगी सख्ती

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 से 30 जून के बीच लॉकडाउन में सख्ती की जाएगी. साथ ही दो रविवार को फुल-स्केल लॉकडाउन किया जाएगा.

यूपी में रिकवरी रेट 61.10 प्रतिशत

यूपी में अभी तक 8610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 61.10 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक 417 की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में 7419 लोग ठीक हुए, देश में रिकवरी रेट 51%

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 7419 COVID-19 रोगी ठीक हुए. COVID19 से अब तक कुल 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर बढ़कर 51.08% हो गई.

यूपी में 476 नए मामले

उत्तर प्रदेश में COVID19 से 18 मौतों के साथ 476 ताजा मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या अब 14091 और मरने वालों की संख्या 417 है. सक्रिय मामलों की संख्या 5064 है.

दुनियाभर में केस 80 लाख पार, 4.36 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 80 लाख पार कर गया है. अब तक 4 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

मुंबई में कंटेनमेंट जोन्स की कुल संख्या 828 हुई.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के हालातों को लेकर बात करेंगे.

पिछले एक दिन में 10667 नए केस, 380 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 मौतें हुई हैं. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 3,43,091 हो गई है, जिसमें 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में COVID-19 से 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को तेज बुखार, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुजरात में मृत्युदर सबसे ज्यादा? राहुल गांधी का गुजरात सरकार पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कोरोना वायरस मृत्युदर का आंकड़ा शेयर कर गुजरात सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने लिखा कि सभी राज्यों के मुकाबले गुजरात में मृत्युदर सबसे ज्यादा (6.25%) है. इसने गुजरात मॉडल का पर्दाफाश कर दिया है.

दिल्ली: सीएम और डिप्टी सीएम ने किया होटलों का निरीक्षण

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निरीक्षण करने पहुंचे.

पिछले 24 घंटे में 10215 मरीज हुए ठीक, 52.47% रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 10,215 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,80,012 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 52.47% हो गया है, जो इस बात का संकेत है कि आधे से ज्यादा पॉजिटिव मामले ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली सरकार का ताज मान सिंह होटल को कमरे खाली करने का निर्देश

दिल्ली सरकार ने ताज मान सिंह होटल को सभी कमरे खाली करने का निर्देश दिया है. सरकार ने कहा कि होटल, सर गंगाराम अस्पताल के COVID-19 मरीजों को रखने के लिए कमरे खाली करे.

यूपी में 516 नए COVID19 मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 516 नए COVID19 मामले सामने आए. राज्य में 5259 एक्टिव केस हैं और 8904 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

जम्मू और कश्मीर में 78 नए COVID19 मामले

जम्मू और कश्मीर में 78 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं. 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है.

कनाडा-यूएस बॉर्डर सीलिंग आगे बढ़ाई गई

न्यूज एजेंसी AFP ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के हवाले से बताया है कि यूएस के साथ बॉर्डर की सीलिंग 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

वंदे भारत मिशन: न्यूजीलैंड से 217 भारतीयों ने भरी उड़ान

वंदे भारत मिशन के तहत न्यूजीलैंड में फंसे 217 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने आज ऑकलैंड से उड़ान भरी.

बीजिंग में नए केस, कई फ्लाइट्स कैंसल

कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के बाद बीजिंग एयरपोर्ट पर 1255 फ्लाइट्स कैंसल की गईं.

नागालैंड में 181 हुए कोरोना के मामले

नागालैंड में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 181 हो गई है, जिसमें 78 एक्टिव केस हैं और 103 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 2003 की मौत, 10 हजार नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2003 लोगों की मौत हो गई है. ये एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में कंफर्म मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 54 हजार हो गई है, जिसमें से 1,55,227 एक्टिव केस हैं और 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में 13 हजार के पार केस

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 122 नए केस सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,338 हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले 600 के करीब

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है, जिनमें से 185 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 6 है.

उत्तराखंड में कोरोना से 25 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 1985 हो गई है. इसमें से 1230 लोग ठीक हो चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जैन ने कोरोना का दूसरा टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले किए गए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. उन्हें कोरोना की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह कोरोना पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष ड़ॉ रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है.
आरजेडी के एक नेता ने बताया कि मंगलवार रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए उनका मंगलवार को सैंपल लिया गया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जून तक रेल, ट्रेन ट्रैवल पर रहे सख्ती

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश की है कि ट्रेन और एयर ट्रैवल पर पूरे जून तक सख्ती लागू रहे, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

दुबई से गया पहुंचे 189 भारतीय नागरिक

उत्तराखंड में कोरोना की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री ठप

कोरोना की वजह से होटल बंद 2,5 लाख लोगों की नौकरी गई

वंदे भारत मिशन: न्यूजीलैंड से स्वेदश लौटे 116 भारतीय

वंदे भारत मिशन के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से 116 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 17 जून को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची.

भारत में पिछले एक दिन में 12881 नए केस, 334 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 12,881 नए मामले सामने आए और 334 लोगों की मौत हुई. देश में अब कुल मामलों की संख्या 3 लाख 66 हजार के पार हो गई है. इसमें से 1,60,384 एक्टिव केस हैं और 1,94,325 ठीक हो चुके हैं. अब तक COVID-19 से 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना हालात पर गृहमंत्री अमित शाह की बैठक

दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रबंधन
और स्थिति पर गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

दिल्ली सरकार ने COVID-19 RT-PCR के पैसे को लेकर लिया फैसला

दिल्ली सरकार ने COVID-19 RT-PCR टेस्ट के लिए सभी शुल्क को मिलाकर 2400 रुपये करने का फैसला किया है.

दिल्ली के हालात पर अमित शाह की बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रबंधन
और स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.

देश की पहली मोबाइल लैब लॉन्च, रोज कर सकती है 300 ELISA टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज दिल्ली में COVID-19 टेस्ट के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की. इसे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. ये मोबाइल लैब प्रतिदिन 25 RT-PCR टेस्ट, 300 ELISA टेस्ट कर सकती है.

“हमने कोविड टेस्टिंग की लड़ाई 1 फरवरी से एक लैब से शुरू किया था. आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं. इन 953 में से लगभग 699 सरकारी लैब हैं. दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे इंनोवेशन विकसित किए गए हैं.”
डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध

झारखंड ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया.

केरल में आज 97 नए COVID19 मामले

केरल में आज 97 नए COVID19 मामले सामने आए. आज एक मौत की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2794 जिनमें से 1358 सक्रिय मामले हैं.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और उसके फॉर्मुलेशन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा दिया है.

महाराष्ट्र में 3752 नए COVID19 केस

महाराष्ट्र में आज 3752 नए COVID19 मामलों के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या अब 1,20,504 है. 100 मौतों के बाद मृत्यु की संख्या बढ़कर 5,751 हो गई है. 60,838 रोगियों को आज तक छुट्टी दे दी गई जिसमें से 1672 आज डिस्चार्ज हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2020,07:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT