Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 68 मौत, 1877 नए केस

दिल्ली में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 68 मौत, 1877 नए केस

देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के कुल केसों की संख्या 2 लाख 86 हजार पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 73 लाख पार कर गई है. अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 19 लाख से ज्यादा केस हैं और 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

      • दुनियाभर में COVID-19 से 4 लाख लोगों की मौत
      • भारत में ढाई लाख के पार कोरोना वायरस के केस
      • 137448एक्टिव केस, करीब 141029 लोग ठीक हुए
      • 8 जून से पहले फेज में खुला लॉकडाउन, मॉल-धार्मिक स्थल खोले गए

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,021 मौतें हुईं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की मौत, 2933 केस

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 285 नए मामले

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 285 नए मामले सामने आए. राज्य में अबतक एक दिन में संक्रमण की यह सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही केंद्र शासित राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,142 हो गई.

यूपी में कोरोना के अब 9237 मरीज, अब तक 245 मौतें

कोरोना वायरस का उत्तर प्रदेश में कहर जारी है. गुरुवार को 371 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 9237 हो गई. सक्रिय मामले 3553 हैं, जबकि 5439 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वायरस से संक्रमित होकर अब तक 245 लोग दम तोड़ चुके हैं.

8 जून से खुल रहे हैं मंदिर

अनलॉक-1 के तहत देश में मंदिर 8 जून से खुल रहे हैं, इसके लिए कालकाजी मंदिर एहतियातन जरूरी कदम उठा रहा है. कालकाजी मंदिर के महंत ने बताया-"हम मंदिर में हर एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजेशन टनल लगा रहे हैं. हम भक्तों से निवदेन करेंगे कि मंदिर में फूल और प्रसाद लेकर न आएं

गुड़गांव बॉर्डर पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.

मुरादाबाद के चामुंडा मंदिर में एहतियातन तैयारियां चल रही हैं.

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम

COVID: भारत में 24 घंटों में COVID-19 के 9851 नए केस

भारत में 24 घंटों में COVID-19 के 9851 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 110960 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 226770 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के चलते 6348 लोगों की मौत हो चुकी है. 109461 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है: ICMR

तमिलनाडु के मंदिर में पूजा

प्रयागराज के एक पार्क में आज सुबह लोग टहलते दिखे.

नागालैंड में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 94 हुई

झारखंड में कोरोना के कुल 843 मामले

ओडिशा में कोरोना के 130 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2606 हुई

दिल्ली मेट्रो के लगभग 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर 2561 हुई

राजस्थान में कोरोना के 68 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 9930 हुई

राजस्थान:जोधपुर में मास्क पहनने को लेकर बहस के बाद पुलिसकर्मी ने की एक व्यक्ति की पिटाई

आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल 3427 मामले

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मज़दूरों के मामले में सुनवाई शुरू की

बिहार में कोरोना के 99 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 4551 हुई

UP में पिछले 24 घंटे में 502 नए केस

यूपी में पिछले 24 घंटे में 502 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं और 5648 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. भी तक कोरोना पॉजिटिव से 257 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिस में कल सैनिटाइजेशन ड्राइव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिस में 6 और 7 जून को सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी. पिछले सात दिनों में ऑफिस में 7 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

धारावी इलाके में आज 20 नए COVID19 मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 20 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1889 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 71 पर है.

महाराष्ट्र में आज COVID-19 से 139 मौतें

महाराष्ट्र में आज COVID-19 से 139 मौतें रिकॉर्ड की गई. COVID-19 के कारण एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. 5 जून को राज्य में 2436 लोगों को पॉजिटिव पाया गया. कुल मामले अब 80,229 हैं, जिनमें 2849 मौतें हैं.

यूपी में अबतक 268 लोगों की मौत हुई

यूपी में अब तक 5908 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. कुल 268 लोगों की मौत हुई है.

देश में पिछले 24 घंटों में 9,887 नए केस, 294 मौतें हुईं

देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 6,642 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में COVID-19 के 2739 नए मामले

आज महाराष्ट्र में COVID-19 के 2739 नए मामले सामने आए हैं और 120 मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल मामले अब 82,968 हैं, जिनमें 37,390 डिस्चार्ज और 2969 मौतें शामिल हैं.

केरल में आज COVID19 के 108 नए मामले

केरल में आज COVID19 के 108 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1029 हो गई है.

ITBP में COVID19 के 3 नए मामले

पिछले 24 घंटों में ITBP में COVID19 के 3 नए मामले सामने आए. अब तक कुल 34 सक्रिय मामले सामने आए हैं और 177 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1320 मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1320 मामले सामने आए हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या 27654 हो गई है, जिनमें से 16229 मामले सक्रिय हैं. बीमारी से अब तक कुल 761 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

राजस्थान में 253 नए मामले

आज राजस्थान में 253 नए COVID19 मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं. कुल मामलों की संख्या 10337 हो गई है और मरने वालों की संख्या 231 है. सक्रिय मामलों की संख्या 2605 है.

बिहार में 5 हजार के करीब केस

बिहार में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4831 तक पहुंच गई है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 749 मौतें, 1 लाख 10 हजार के करीब आंकड़ा

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौतें हुईं. अमेरिका में COVID-19 से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,09,791 हो गया है.

ढाई लाख के करीब पहुंचे केस, अब तक 6929 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़कर ढाई लाख के करीब पहुंच गए हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल, 2 लाख 46 हजार केस हैं. इसमें से 1,20,406 एक्टिव केस हैं और 1,19,292 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 6929 लोगों की COVID-19 से मौत हो गई है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटों में एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,562 हो गई है, मौतों का आंकड़ा 33 है.

'कल से खोला जाएगा दिल्ली बॉर्डर': केजरीवाल

दिल्ली में कल से खुलेंगे मॉल्स, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल

दिल्ली सरकार केंद्र के आदेश के मुताबिक कल से दिल्ली में मॉल्स, रेस्टोरेंट,धार्मिक स्थल खोलने जा रही है. दिल्ली में होटल, बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले वक्त में हमें इन्हें अस्पताल में बदलना पड़े

दिल्ली सरकार ने शराब पर लगाए गए विशेष कोरोना शुल्क को वापस लिया, 10 जून से सस्ती मिलेगी शराब

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे धार्मिक स्थल

तिरुवनंतपुरम का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर लोगों के लिए मंगलवार(9 जून) से खुल रहा है

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 130 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 3718 हुई

उत्तराखंड में कोरोना के 38 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 1341 हुई

असम में कोरोना के 92 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 2565 हुई

यूपी में पिछले 24 घंटों में 433 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 433 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल 4076 सक्रिय मामले हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद 6185 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 275 मरीजों की मृत्यु हुई है.

बिहार में 141 नए केस

बिहार में 141 और COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4972 हो गई है.

मुंबई में 1421 नए मामले, कुल मामलों की संख्या अब 48,549

मुंबई में आज 1421 और COVID19 मामले सामने आए हैं और 61 मौतें हुईं हैं. शहर में कुल मामलों की संख्या अब 48549 हो गई है, जिसमें 25717 सक्रिय मामले, 21196 ठीक हुए मामले और 1636 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में आज 3007 नए मामले

महाराष्ट्र में आज COVID19 के 3007 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं और 91 मौतों की सूचना मिली है. कुल मामलों की संख्या 85,975 और मरने वालों की संख्या 3060 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 43591 है.

यूपी में 433 नए मांमले, कुल मामलों की संख्या 10,536

आज उत्तर प्रदेश में 433 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए और 7 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 10536 है, जिसमें 6185 डिस्चार्ज, 4076 सक्रिय मामले और 275 मौतें शामिल हैं.

उत्तराखंड में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे धार्मिक स्थल, बाहरी लोगों पर बैन

उत्तराखंड सरकार ने कल से धार्मिक स्थलों/पूजा स्थलों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. धार्मिक स्थानों/पूजा स्थलों को खुले रखने की अनुमति सुबह 7 बजे और शाम 7 बजे तक होगी. राज्य के बाहर के तीर्थयात्रियों को अगले आदेश तक अनुमति नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी जाएगी.

लॉकडाउन: पहले फेज के तहत देशभर में खोले गए मंदिर

दिल्ली ने खोला बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आवाजाही

देश में ढाई लाख के पार हुए केस, 24 घंटे में 9983 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस ढाई लाख पार कर गए हैं. देश में कुल केसों की संख्या 2 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गई है. इसमें से 1,25,381 एक्टिव केस हैं और 1,24,094 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 7135 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

कोरोना से CRPF के एक जवान की मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कांस्टेबल का (जो 5 जून को COVID-19 से संक्रमित पाए गए) कल रात निधन हो गया. वह श्रीनगर में तैनात थे.

गुजरात: द्वारका में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शनार्थियों का एक बार फिर तांता लग गया

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला

मुंबई : वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर आज भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला

पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया COVID-19 केस नहीं आया. एक मौत रिपोर्ट की गई. कुल कोरोना वायरस मामले 2,562 हैं, मरने वालों की कुल संख्या 34 है.

तस्वीरों में देखें Unlock1 का हाल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लुधियाना: मजदूरों की संख्या में आई कमी की वजह से किसान अपने खेतों में फसल की रोपाई नहीं करवा पा रहे हैं

लुधियाना: मजदूरों की संख्या में आई कमी की वजह से किसान अपने खेतों में फसल की रोपाई नहीं करवा पा रहे हैं. किसान-मैं खेत में धान लगाने के लिए लेबर लेने आया हूं. अब तक तीन फेरियां मार चुका हूं लेकिन लेबर ही नहीं मिल रही है. पहले लेबर एक एकड़ का 2500रु. लेती थी अब 6000रु.ले रही है.

राजस्थान में कोरोना के 97 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 10696 हुई

दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की क्षमता बधाई जाएगी : दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, अभी हमारे पास 8500 से अधिक बेड खाली हैं. हमारे पास पर्याप्त बेड हैं पर बेड की क्षमता और बढ़ानी होगी क्योंकि समय के साथ केस भी बढ़ रहे हैं. 2 हफ्तों के अंदर दिल्ली में कोरोना के केस बढ़कर 56000 हो जाएंगे.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित

मंगलौर:कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कदरी मंजुनाथेश्वरा मंदिर में पूजा की

पिछले 7 दिनों में भारत में कोरोना के 64400 से भी ज्यादा नए मामले, 1760 से ज्यादा लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 125 नए मामले

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.

यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 4320

यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 4320 है. पूरी तरह ठीक होकर 6344 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक संक्रमण से 283 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई के धारावी इलाके में 12 नए COVID19 मामले

आज मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है और 12 COVID19 मामले सामने आए. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1924 है, जिसमें 71 मौतें भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र में COVID19 के 2553 नए मामले दर्ज

आज महाराष्ट्र में COVID19 के 2553 नए मामले दर्ज किए गए और 109 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 है. सक्रिय मामलों की संख्या 44374 है.

दिल्ली में 1007 नए केस, कुल मामलों की संख्या 29,943

दिल्ली में 8 जून को 1007 COVID19 मामले सामने आए और 17 मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 29943 है, जिसमें 17712 सक्रिय मामले, 11357 ठीक / विस्थापित / पलायन और 874 मौतें शामिल हैं.

ब्राजील में 7 लाख के पार केस, 37 हजार की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस के 15,654 नए केस और 679 मौतें रिपोर्ट की गईं. ब्राजील में कुल केस 7 लाख पार कर गए हैं और 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

GoM के साथ स्वास्थ्य मंत्री की मीटिंग

आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. इस मीटिंग में कोरोना वायरस के हालातों पर चर्चा हो सकती है.

देश में एक दिन में 9987 नए केस,2 लाख 66 हजार के पार मामले

भारत में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 2 लाख 66 हजार पार कर गया है. देश में कुल 2,66,598 केस हैं, जिसमें से 1,29,917 एक्टिव केस हैं और 1,29,215 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 7466 लोगों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना वायरस केस 1330 पहुंचे

झारखंड में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 1330 हो गए हैं. इसमें से 804 एक्टिव केस हैं और 519 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

COVID-19 टेस्ट के लिए सीएम केजरीवाल का सैंपल लिया गया

कोरोना वायरस टेस्ट के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सैंपल ले लिया गया है. केजरीवाल की रविवार से तबीयत खराब है. उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत है.

दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज एलजी के साथ कोरोना वायरस के हालातों को लेकर बैठक की. डिप्टी सीएम ने दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन से एक बार फिर इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में केंद्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है और इसलिए अभी इसपर चर्चा करने की भी जरूरत नहीं है.

“15 जून तक 44 हजार केस पहुंच जाएंगे और 6600 बेड की जरूरत होगी. 30 जून तक 1 लाख केस हो जाएंगे और 15 हजार बेड की जरूरत होगी. 15 जुलाई तक केस 2.25 लाख केस पहुंच जाएंगे और 33 हजार बेड की आवश्यकता होगी और 31 जुलाई तक केस 5.5 लाख पहुंच सकते हैं और तब 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी.”
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली

CISF के हेड कॉन्सटेबल की COVID-19 से मौत

CISF के एक जवाब की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. कॉन्सटेबल मध्य प्रदेश के बरवाड़ा में CISF फर्स्ट बटालियन में तैनात था. अनीमिया को लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी.

असम में तीन हजार के करीब पहुंचे केस

असम में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2868 हो गई है, जिसमें 2076 एक्टिव केस हैं और 784 डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसमें 5 मौतें भी शामिल हैं

यूपी में पिछले 24 घंटों में 389 नए COVID19 मामले सामने आए.

आंध्र प्रदेश में 147 नए COVID19 मामले

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 147 नए COVID19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3990 है जिसमें 1510 सक्रिय मामले और 77 मौतें शामिल हैं.

मुंबई में 1015 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

आज मुंबई में 58 मौतें और 1015 नए COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50,878 हुई.

महाराष्ट्र में आज 2259 COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 2259 COVID19 मामले और 120 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 90787 है जिसमें 42638 ठीक, 44849 सक्रिय मामले और 3289 मौतें शामिल हैं.

नोएडा में 38 नए कोरोना केस

गौतम बुद्ध नगर में आज 38 और COVID19 मामले दर्ज किए गए. जिले में कुल मामलों की संख्या अब 691 है जिसमें से 258 सक्रिय मामले, 423 ठीक और 10 मौतें शामिल हैं.

यूपी के अंबेडकर नगर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की कोरोना वायरस से मौत

यूपी के अंबेडकर नगर के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की कोरोना वायरस से आज लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई.

दिल्ली में 1366 नए केस

दिल्ली में कोरोना के केस 31 हजार पार कर गए हैं.

अब धार्मिक स्थलों पर किया जाएगा प्रसाद का वितरण

देश में एक दिन में 9985 नए केस,2 लाख 76 हजार के पार मामले

DMK के विधायक जे. अंबाज़गन (J Anbazhagan) की मौत, कोरोना से थे संक्रमित

पुणे में COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 10,012 हो गई है

महाराष्ट्र में कुल 2562 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उलंघन करने पर कुल 124369 मामले दर्ज

ओडिसा में कोरोना के 110 नए मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान ने एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर किए सील

राजस्थान में कोरोना के 123 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 11368 हुई

बिहार में कोरोना के 128 नए मामले

मुंबई पुलिस के 1908 लोग कोरोना पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 448 लोग कोरोना पॉजिटिव

असम में कोरोना के 42 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 3092 हुई

त्रिपुरा में कोरोना के 26 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 867 हुई

हेल्थ मिनिस्ट्री और दिल्ली सरकार को नोटिस

दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की कमी को लेकर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. कांग्रेस नेता अजय माकन की शिकायत पर हेल्थ मिनिस्ट्री और दिल्ली सरकार को ये नोटिस भेजा गया है.

82 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की लाश बाथरुम में मिली

कोरोना वायरस महामारी के बीच गाजीपुर सब्जी में खरीदारी करते लोग.

दिल्ली में बुधवार को 48 मौतें हुईं

दिल्ली में बुधवार को 48 मौतें हुईं, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 984 हो गई. कोविड-19 के 1,501 नए मामले आए हैं.

यूपी में 277 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 11610

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. 277 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 11610 पहुंच गई. अभी तक इस संक्रमण 321 लोगों की मौत हो गयी है.

महाराष्ट्र: COVID-19 मरीज महिला का शव अस्पताल के टॉयलेट में मिला

महाराष्ट्र में पुलिस ने एक गुमशुदा 82 साल की COVID-19 मरीज का शव एक अस्पताल के टॉयलेट से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मरीज 2 जून को गायब हुई थी और 6 जून को अस्पताल ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि शव जलगांव सिविल अस्पताल में 10 जून को मिला.

पिछले 24 घंटे में 9996 केस-357 मौतें,एक दिन में सबसे ज्यादा

भारत में पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस और मौत रिपोर्ट की गईं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9996 नए केस सामने आए. वहीं, 357 लोगों की मौत हो गई. भारत में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 2 लाख 86 हजार के पार हो गई है. इसमें से 1,37,448 एक्टिव केस हैं और 1,41,029 लोग ठीक हो चुके है. देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 8,102 पहुंच गई है.

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 11651

दिल्ली में 30 जून तक उम्मीद है कि 15,000 बेड की जरूरत होगी,

दिल्ली में CRPF के चीफ मेडिकल ऑफिसर को कोरोना

बिहार में कोरोना वायरस के 109 और मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,807 हो गई है:

आंध्रप्रदेश में कोरोना के 135 नए केस

तेलंगाना:कोरोना वायरस को मात दे चुके हैदराबाद के पुन्ना रेड्डी ने एक बुलेट थर्मल इमेज स्क्रीनिंग कैमरा तैयार किया है. ये कैमरा 1 सेकेंड में 30 लोगों को स्कैन कर सकता है.

उत्तराखंड में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,637 हो गई है

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते जामा मस्जिद बंद

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जामा मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. शाही इमाम ने ये जानकारी दी है.

धारावी इलाके में COVID19 के 20 नए मामले

BMC ने बताया है कि मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 के 20 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौत हुई हैं. क्षेत्र में मामलों की कुल संख्या अब 1984 है, मरने वालों का आंकड़ा 75 पर पहुंच गया है

केरल में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2244 हुई

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में 83 लोगों को आज COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. केरल में कुल मामलों की संख्या अब 2244 है, जिसमें 1258 सक्रिय मामले शामिल हैं. वहीं राज्य में अब तक 133 हॉटस्पॉट हैं.

धारावी में रिकवरी रेट में सुधार

मुंबई के धारावी में एक्टिव मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो चुकी है. धारावी में कुल 1984 मामले हैं और 75 लोगों की मौत हुई है. यहां 995 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 914 है.

दिल्ली में टूटा कोरोना मौतों का रिकॉर्ड

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. यहां एक दिन में 1877 नए मामले आए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 34 हजार पार पहुंच चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2020,07:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT