Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID: महाराष्ट्र में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए

COVID: महाराष्ट्र में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए

कोरोनावायरस से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ें लाइव

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटोः PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में COVID-19 मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में कुल केसों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर है.

वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से भारत बुरी तरह प्रभावित

6 लाख के पार हुए कंफर्म केस

17 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

दुनिया में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

मेक्सिको में कोरोना वायरस के 2 लाख केस, 25 हजार की मौत

मेक्सिको में कोरोना वायरस से 25 हजार लोगों की मौत हो गई है. इस देश में केसों की कुल संख्या 2 लाख पार कर गई है.

भारत में 24 घंटे में 17296 केस, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

भारत में एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 17,296 नए केस सामने आए हैं, वहीं 407 लोगों की मौत हो गई है.

देश में कंफर्म मामलों की कुल संख्या 4 लाख 90 हजार के पार हो गई है. इसमें से 1.89 लाख एक्टिव केस हैं और 2.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल मामले: 4,90,401
  • एक्टिव केस: 1,89,463
  • ठीक हुए: 2,85,637
  • मौतें: 15,301
  • माइग्रेटेड: 1

कर्नाटक: COVID-19 मरीज की खुदखुशी से मौत

कर्नाटक के बेंगलुरू में केसी जनरल अस्पताल में 25 जून की रात 60 साल की एक COVID-19 मरीज की खुदखुशी से मौत हो गई. महिला को 18 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कर्नाटक: बेंगलुरु में बढ़ते केसों को लेकर सीएम की बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक करेंगे. सीएम ने कहा, "सभी विधायक और मंत्री को अपने क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम पर काम करना है. लॉकडाउन का सवाल ही नहीं बनता, क्योंकि हमने कुछ इलाके पहले ही सील कर दिए हैं."

महाराष्ट्र पुलिस में लगातार बढ़ रहे मामले

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में COVID-19 के 190 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. कंफर्म मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,516 हो गई है और अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

पीएम मोदी बोले- जब तक वैक्सीन नहीं मिलती, दो गज दूरी बनाएं

'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' के लॉन्च के मौके पर बोले पीएम मोदी- जब तक COVID-19 की वैक्सीन नहीं बनती है, हम सभी को 'दो गज दूरी' बनाए रखनी होगी और मास्क पहनना होगा.

बीएसएफ में कोरोना वायरस के 869 केस

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. बीएसएफ में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है. इसमें से 245 एक्टिव केस हैं और 618 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली में कोरोना केस ज्यादा, लेकिन कंट्रोल में स्थिति - केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थिति काबू में है. केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में COVID-19 मामले ज्यादा हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की कोई बात नहीं है. हमने टेस्टिंद तीन गुना बढ़ा दिया है, लेकिन पॉजिटिव मामलों में लगभग 3000 प्रति दिन की वृद्धि हुई है. कुल COVID-19 मरीजों में से लगभग 45,000 लोग ठीक हो चुके हैं."

“कोरोना में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब मरीज का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो जाता है. ऑक्सीजन का लेवल 95 होना चाहिए. अगर यह90से कम हो जाए, तो इसे खतरा मानें, यदि यह 85 से नीचे हो जाए तो इसे बहुत गंभीर माना जाता है. अगर यह 90 या 85 हो जाए तो आपको सांस लेने में कठिनाई होती है.”
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है. सुबह के 5 बजे से रात के 10 बजे तक लॉकडाउन में छूट दी जाएगी.

यूपी में पिछले 24 घंटों में 762 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 762 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 6,730 है, अब तक 13,583 मरीज ठीक होकर
डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 630 लोगों की मौत हुई है.

गुरुग्राम: अगले हफ्ते से खुलेंगे मॉल, धार्मिक स्थलों पर फैसला नहीं

गुरुग्राम के म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया है कि शहर में अगले हफ्ते से मॉल खुल जाएंगे. केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और ऐसा न करने वाले मॉल्स को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि धार्मिक स्थलों को खोलने पर फैसला अभी नहीं हुआ है.

धारावी में कोरोना वायरस के 8 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,218 हो गई है.

केरल में 150 नए मामले

केरल में आज कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,846 है. राज्य में कोविड-19 हॉटस्पॉट की संख्या 114 है.

दिल्ली के स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 जुलाई तक राज्य के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है.

उत्तराखंड: प्राइवेट लैब में होने वाले COVID-19 टेस्ट के दाम तय

उत्तराखंड सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाले COVID-19 टेस्ट के दाम तय किए हैं. अगर सैंपल प्राइवेट या पब्लिक अस्पताल कलेक्ट करते हैं, तो प्राइवेट लैब GST समेत 2000 रुपये चार्ज कर सकती हैं. वहीं खुद से सैंपल लेने पर लैब 2400 रुपये चार्ज कर सकती हैं.

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,297 नए मामले सामने

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1,297 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,287 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 4,177 है.

झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया

दिल्ली में आज कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत

दिल्ली में 26 जून को कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत हुई और 3,460 नए मामले सामने आए. राजधानी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 77,240 है, जिसमें 47,091 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 27,657 सक्रिय मामले और 2,492 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 80 हजार के करीब

बीएमसी ने कहा है कि 1 जुलाई 2020 से कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को गूगल फॉर्म पर दर्ज करने का नया सिस्टम होगा. अस्पताल के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो 1 जुलाई 2020 से अपने अस्पताल से 48 घंटे के अंदर मौत को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें

देश में कोरोना के केस पांच लाख के आंकड़े को पार गए हैं.

शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 18,552 नए मामलों के साथ  इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है. वहीं 24 घंटे में 384 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 है, जिसमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 15,685 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज्यादा 21,144 टेस्ट किए. हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा
दिया है.

कर्नाटक: कलबुर्गी में कक्षा 10वीं की सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं. सीमा सुरक्षा बल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 911 है. अब तक 633 BSF कर्मी कोरोना वायरस से ठीक और डिस्चार्ज हुए हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दिल्ली में काम कर रहीं 12 लैब को 4.7 लाख RT-PCR टेस्ट करने के लिए डायग्नोस्टिक मटेरियल की आपूर्ति की है.

पीएम ने कहा दूसरे देशों के मुकाबले भारत की हालत बेहतर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर यह कहते हुए उन पर कटाक्ष किया है कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है और महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने से इंकार कर रहे हैं.

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 127 मामले सामने आए और 9 मौतें हुई।. राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16,787 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 389 है. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 3,249 है.

दिल्ली में कोरोना के केस ज्यादा बढ़े- केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा पूरी दुनिया में कोरोना फैला है, केंद्र सरकार ने सही निर्णय लिया और विदेशों से लोगों को वापस आए, जिन देशों में ज्यादा कोरोना था उसमें 35 हजार लोग दिल्ली आए. उन लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें बुखार के लक्षण थे उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और बाकि लोग अपने घर गए, जिससे कोरोना फैलता गया, उन दिनों टेस्टिंग नहीं हो पाती थी. उसके बाद लॉकडाउन हुआ तो कोरोना केस कम हुए, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही कोरोना के केस बढ़ते गए. ये केस उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़े

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,285 है, जिसमें 6,648 सक्रिय मामले और 157 मौतें शामिल हैं.

पहाड़गंज में मेडिकल टीम सीरोलॉजिकल सर्वे के तहत लोगों का सैंपल लेने पहुंची. राजधानी में सीरोलॉजिकल सर्वे आज से शुरू हो गया है. NCDC और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से यह सर्वे कर रहे हैं. इस सर्वे में 20,000 लोगों का टेस्ट किया जाएगा.

बिहार में 80 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 8858 हो गई है.

मॉडरेट,गंभीर मामलों में इलाज के लिए dexamethasone को मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मॉडरेट और गंभीर मामलों में इलाज के लिए स्टेरॉयड dexamethasone को मंजूरी दे दी है.

दिल्ली: शाह, केजरीवाल ने COVID केयर सेंटर का दौरा किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छतरपुर क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी ब्यास में COVID केयर सेंटर का जायजा लिया.

केरल में 195 नए मामले

केरल में आज 195 लोगों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और कोरोना से 102 लोग ठीक हो चुके हैं.

बिहार में 180 और COVID19 पॉजिटिव मामले

बिहार में 180 और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 8858 हो गई है.

महाराष्ट्र में 5318 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में 5318 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 167 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,59,133 है.

दिल्ली में आज 2948 नए मामले

दिल्ली में आज 2948 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 66 मौतें हुई हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 80188 हो गई है, जिसमें 28329 सक्रिय मामले, 49301 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 2558 मौतें शामिल हैं.

दुनियाभर में कोरोना से एक करोड़ से ज्यादा संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों को कुल संख्या अब एक करोड़ पार हो चुकी है. कोरोना से अब तक 10,081,545 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 501,298 की मौत हो चुकी है. वहीं 5,458,369 लोग अब तक ठीक हुए हैं.

भारत में 5.28 लाख के पार कोरोना वायरस के केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों में 19,906 के स्पाइक आया है. वहीं, पिछले एक दिन में 410 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है. देश में कुल केसों का आंकड़ा 5.28 लाख के पार पहुंच गया है. इसमें से 2 लाख एक्टिव केस हैं और 3.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में खुले सैलून

महाराष्ट्र में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज नागपुर में हेयर सैलून्स दोबारा खुल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में चिंता की बात नहीं: अमित शाह

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है और चिंता करने की कोई बात नहीं है.

‘’दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया था कि 31 जुलाई तक (दिल्ली में COVID-19 के) 5.5 लाख केस हो जाएंगे, हमारे पास व्यवस्था नहीं है. तो थोड़ी पैनिक सिचुएशन हो गई थी. अब मुझे भरोसा है कि 31 जुलाई तक 5.5 लाख केस नहीं होंगे. हम अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि हमने कोरोना होने से पहले उसको रोकने के प्रयास पर जोर दिया है.’’
अमित साह ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा

बिहार सरकार के मंत्री COVID पॉजिटिव पाए गए, क्वॉरंटीन हुए

बिहार सरकार के एक मंत्री COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वो क्वॉरंटीन हो गए हैं. दो दिन पहले उन्होंने सचिवालय में एक बैठक की थी.

यूपी में पिछले 24घंटों में 606 नए मामले

यूपी में पिछले 24घंटों में COVID19 के 606 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 6,679 है. अब तक 14,808 मरीज ठीक होकर
डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 660 लोगों की मौत हुई है.

मणिपुर में 15 दिन और बढ़ा लॉकडाउन, 1 से 15 जुलाई तक रहेंगी पाबंदियां

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि अगले 15 दिनों (1 से 15 जुलाई) तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है.

दिल्ली में 2889 नए COVID19 मामले

दिल्ली में आज 2889 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 83077 हो गई है जिसमें 27847 सक्रिय मामले, 52607 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2623 मौतें शामिल हैं.

धारावी इलाके में 13 नए मामले

मुंबई के धारावी इलाके से आज 13 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2245 हो गई है. मृत्यु का आंकड़ा 81 है.

महाराष्ट्र में आज 5493 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 5493 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 156 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है जिसमें 70,607 सक्रिय मामले शामिल हैं.

असम के गुवाहटी में 14 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन

दुनियाभर में COVID-19 से 5 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 5 लाख पार कर गया है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां 1.25 लाख लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारत में साढ़े 5 लाख के करीब कंफर्म केस, 16475 की मौत

भारत में पिछले एक दिन में केसों की संख्या 19,459 बढ़ गई है, जिसमें 380 लोगों की मौत शामिल है. देश में कोरोना वायरस के मामले साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. इसमें से 2.10 लाख एक्टिव केस हैं और 3.21 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक, 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है.

बेंगलुरू में कोरोना के केस साढ़े तीन हजार के करीब

बेंगलुरू में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 3419 हो गए हैं. मंत्री डॉ सुधाकर के ने लिखा कि 23 जून को केसों की संख्या 1556 थी, जोकि 28 जून को बढ़कर 3419 हो गई है.

पंजाब में बीमारी फैलने नहीं दूंगा: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में तैयारियों की जानकारी दी है. अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो राज्य में बीमारी को फैलने नहीं देंगे.

“हमारे पास 4,246 बेड की सुविधा है, जिसमें से 2,014 तैयार हैं और 949 बेड प्राइवेट सेक्टर में रिजर्व हैं. 52 सरकारी और 195 प्राइवेट अस्पतालों को COVID-19 केसों के लिए बुक किया गया है. हमारे पास जल्द ही 600 वेंटीलेटर्स होंगे.”
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब

भारत में साढ़े पांच लाख के करीब कंफर्म केस, रिकवरी रेट 58%

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में 3,21,722 मरीज ठीक हो चुके हैं, और रिकवरी रेट 58.67% है.

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 685 मामले सामने आए

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 685 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में COVID19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,650 है. अब तक कुल 15,506 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रिकवरी रेट इस समय 66.86% है. अब तक 672 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया

धारावी में आज COVID19 के 17 मामले

मुंबई के धारावी में आज COVID19 के 17 मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है. धारावी में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,262 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 82 है.

महाराष्ट्र में COVID19 से 181 मौतें हुईं

महाराष्ट्र में आज COVID19 से 181 मौतें हुईं और 5,257 नए मामले सामने आए हैं. 181 मौतों में से 78 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं हैं और 103 पहले की हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,69,883 हो गई है जिसमें 73,298 सक्रिय मामले शामिल हैं.

गृह मंत्रालय ने पूरी दिल्ली में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग रोकी: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के सभी इलाकों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग को रोकने का फैसला किया है, ताकि इसे प्राथमिकता से कंटेनमेंट जोन में किया जा सके. दिल्ली सरकार ने केंद्र के निर्देशों पर 6 जुलाई तक 35 लाख से अधिक घरों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया था.

तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है. मदुरई, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और थिरूवल्लुवर में 5 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

अब तक 86 लाख टेस्ट

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च मने बताया है कि 29 जून तक कुल 86,08,654 सैंपल का टेस्ट किया गया.

भारत में 5.66 लाख के पार कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 418 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,522 मामले सामने आए हैं. इसमें 418 लोगों की मौतें शामिल हैं. इन आंकड़ों के बाद, देश में कुल कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 5.66 लाख के पार हो गई है. इसमें से 2.15 लाख एक्टिव केस हैं और 3.34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 16,893 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र पुलिस में पांच हजार के करीब कंफर्म केस

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में 67 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य पुलिस में मामलों की कुल संख्या 4810 पहुंच गई है, जिसमें से 59 की मौत हो चुकी है.

यूपी में 672 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 672 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 6711 एक्टिव केस हैं और अभी तक 16084 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में आज 245 मौतें और 4878 नए मामले

महाराष्ट्र में आज 245 मौतें और 4878 नए COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,74,761 तक पहुंच गई है जिसमें 75,979 सक्रिय मामले शामिल हैं.

मुंबई के मशहूर लालबाग में नहीं होगा गणेश उत्सव

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुंबई के लालबाग राजा गणेशोत्सव मंडल ने गणेश उत्सव नहीं करने का फैसला लिया है. इसकी जगह, ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाया जाएगा.

भारत में 6 लाख के करीब कोरोना के कंफर्म मामले

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के मामले 18,653 बढ़ गए. इसमें पिछले एक दिन में हुई 507 लोगों की मौत शामिल है. भारत में कुल कंफर्म केसों की संख्या 5.85 लाख पार कर गई है. इसमें से 2.20 लाख एक्टिव केस हैं और 3.47 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 17,400 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.

कर्नाटक: कोरोना महामारी के बीच परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी

कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी के बीच सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) की परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थी कलबुर्गी के एक परीक्षा केंद्र पहुंचे। यहां छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज करवाएं जा रहे हैं.

भारत में अब तक कोरोना के 86 लाख टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 30 जून तक भारत में कुल 86.26 लाख टेस्ट हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बेहतर हालात: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात पिछले कुछ दिनों से बेहतर हो रहे हैं.

“ऐसा अनुमान लगाया गया था कि 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख केस होंगे, जिसमें से 60 हजार एक्टिव केस होंगे. लेकिन अभी, केवल 26 हजार एक्टिव केस हैं. ये सभी की मेहनत का नतीजा है. हम हालात को काबू कर रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

मुंबई में 15 दिनों के लिए धारा 144

मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले 15 दिनों तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

टेस्टिंग को लेकर सरकार के निर्देश

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को टेस्टिंग को लेकर सतर्क रहने और इसकी संख्या बढ़ाने को कहा गया है

महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में कुल 5537 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में 198 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 180298 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 8053 लोगों की मौत हुई है.

भारत में 6 लाख के पार हुए कोरोना वायरस के केस

भारत में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या 19,148 बढ़ गई, जिसमें 434 मौतें शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की कुल संख्या 6 लाख पार कर गई है. इसमें से 2.26 लाख एक्टिव केस हैं और 3.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. COVID-19 से अब तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है.

COVID-19 मैनेजमेंट टीम के साथ सीएम योगी की मीटिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ COVID-19 मैनेजमेंट टीम-11 के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

बिहार में 10 हजार के पार कोरोना वायरस के मामले

बिहार में कोरोना वायरस के 188 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 10,393 हो गई है.

CM केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश का पहला प्लाज्मा बैंक लॉन्च करने के मौके पर कोरोना के ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.

“अगर आप COVID-19 से ठीक हो चुके हैं, और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और वजन 50 किलो से ज्यादा है, तो आप कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. हालांकि, हाल ही में जन्म देने वालीं महिलाएं और को-मॉर्बिड वाले लोग, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए योग्य नहीं हैं.”
अरविंद केजरीवाल

यूपी में 817 पॉजिटिव नए मामले

यूपी में 817 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 6869 हो गई है. रिकवर होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 17221 है. रिकवरी दर 69.36 चल रहा है जबकि 59.43% देश का रिकवरी दर है. अब तक 735 संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

धारावी इलाके में आज 19 COVID19 मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 COVID19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं.

मुंबई में कोरोना से आज 57 मौतें हुईं

मुंबई में कोरोना से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए. कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई. आज 5903 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए.

दिल्ली में 2373 नए मामले, राजधानी में कुल 92,175 केस

आज दिल्ली में 2373 COVID19 मामले, 3015 डिस्चार्ज और 61 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 92175 है जिसमें 63007 रिकवर/विस्थापित/डिस्चार्ज, 26304 सक्रिय मामले और 2864 मौतें शामिल हैं.

हल्के/ एसिम्प्टोमैटिक मामलों के होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बहुत हल्के/ प्री-सिम्प्टोमैटिक/ एसिम्प्टोमैटिक COVID-19 मामलों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की है.

महाराष्ट्र में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए

महाराष्ट्र में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. 2 जुलाई को 8018 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 125 मौतें रिपोर्ट की गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jun 2020,09:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT