दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कुल केसों की संख्या 4.73 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
वहीं दुनिया भर में 94 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. वहीं, अब तक 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से भारत बुरी तरह प्रभावित
4.73 लाख के पार हुए कंफर्म केस
14 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
दुनिया में 4.82 लाख लोगों की मौत
मेक्सिको में कोरोना वायरस के 2 लाख केस, 25 हजार की मौत
मेक्सिको में कोरोना वायरस से 25 हजार लोगों की मौत हो गई है. इस देश में केसों की कुल संख्या 2 लाख पार कर गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
केरल में 5 लाख लोगों की दी गई काउंसलिंग: स्वास्थ्य मंत्री
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में फोन के जरिए उन लोगों को काउंसलिंग दी जा रही है, जो COVID-19 से पैदा हुए हालातों की वजह से स्ट्रेस में हैं. अब तक केरल में करीब 5 लाख लोगों की काउंसलिंग की जा चुकी है.
आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में 477 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 477 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल कंफर्म मामलों की संख्या 8783 हो गई है. अब तक 136 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र: अब तक 54 पुलिसकर्मियों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुल 54 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. अब तक 3239 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 991 का इलाज चल रहा है.