Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here

देश में 24 घंटे में कोरोना के 5609 नए केस, 132 लोगों की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus LIVE Updates:
i
Coronavirus LIVE Updates:
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में कंफर्म केसों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है और 3400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कंफर्म केसों का ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है, जहां कोरोना वायरस का पहला केस रिपोर्ट किया गया था.

वहीं, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,28,000 को पार कर गई है. दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां 93 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला है.

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला है.
  • दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर
  • भारत में कंफर्म केसों की संख्या 1 लाख के पार, 3 हजार मौतें
  • पूरी दुनिया में  3,28,000 से ज्यादा लोगों की मौत
  • अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही, 1,551,853 केस, 93,439 मौतें

भारत में 78 हजार केस, 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 78,003 हो गए हैं. इसमें से 49,219 एक्टिव केस हैं और 26,234 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में पिछले एक दिन में 1754 मौतें

अमेरिका में पिछले एक दिन में 1,754 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना वायरस के 14 लाख से ज्यादा केस हैं और 85 हजार से ज्यादा लोग अब तक जान गंवा चुके हैं.

श्रमिकों को लेकर दिल्ली से केरल पहुंचीं ट्रेन

भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं.

शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 81,970 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वहीं 2649 लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान में 4589 लोग कोरोना से संक्रमित

स्पेशल ट्रेन पर सवार होने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग पहुंच रहे हैं

भारत में 81 हजार से ज्यादा केस, 2600 से ज्यादा मौत

देश में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 81 हजार पार कर गए है. कुल केसों की संख्या 81,970 पहुंच गई है, जिसमें 51,401 एक्टिव केस हैं. अब तक 27,920 लोग ठीक हो चुके हैं और 2649 लोगों की मौत हो गई है.

पिछले 24 घंटे में देश में 3967 नए मामले और 100 की मौत रिकॉर्ड की गई.

राजस्थान में 4500 के पार कोरोना वायरस के केस

राजस्थान में 55 नए केस सामने आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है और 1,818 एक्टिव केस हैं.

आर्थिक राहत पैकेज पर वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सरकार के आर्थिक राहत पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

भारत को 1 बिलियन डॉलर का सामाजिक सुरक्षा पैकेज

विश्व बैंक ने भारत के लिए 1 बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की.

महाराष्ट्र: 1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस केसों की संख्या 1061 हो गई है. इसमें से 174 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं, वहीं, 9 की जान चली गई है.

भारत में फंसे NRI यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना हुए

करीब 310 एनआरआई ने आज अमृतसर से यूनाइटेड किंगडम के लिए फ्लाइट बोर्ड की. लॉकडाउन के कारण ये लोग भारत में फंस गए थे.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़े

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2157 हो गई है.

राजस्थान में COVID-19 के केस 4688 हुए

राजस्थान में कोरोना वायरस के 154 नए केस सामने आए हैं. राज्य में COVID-19 के कुल केसों की संख्या 4688 हो गई है.

केरल में 16 नए COVID19 मामले

केरल के CM पिनरई विजयन ने बताया है कि राज्य में 16 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं. अब कुल मामलों की संख्या 576 और सक्रिय मामलों की संख्या 80 है.

राजस्थान में COVID19 के 213 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज COVID19 के 213 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4747 और मौतों की कुल संख्या 125 हो गई है. ठीक हुए मामलों की संख्या 2729 है, जबकि राज्य में 1893 सक्रिय मामले हैं.

BMC ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से वानखेड़े स्टेडियम मांगा

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा है कि वानखेड़े स्टेडियम को BMC को अस्थायी रूप से सौंप दिया जाए, ताकि इसका इस्तमाल आपातकालीन कर्मचारियों और COVID19 से ग्रस्त ऐसे रोगियों को क्वारंटाइन करने के लिए किया जा सके, जिनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं.

मध्य प्रदेश में 169 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में आज 169 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4595 हो गई है. मरने वालों की संख्या 239 और ठीक होने वालों की संख्या 2293 हो गई है.

महाराष्ट्र में 1576 नए मामले, 49 मौतें

महाराष्ट्र में आज 1576 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए और 49 मौतें हुईं. कुल मामलों की संख्या 21467 हो गई है और मौतों की संख्या बढ़कर 1068 हो गई. कुल पॉजिटिव मामले 29100 हैं. राज्य में अब तक कुल 6564 मरीजों को रैफर / डिस्चार्ज किया गया है.

दिल्ली के 4 और इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर

दिल्ली के 4 और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या अब 77 हो गई है. सूची में कोई नया क्षेत्र नहीं जोड़ा गया है.

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,680 लोगों की मौत हुई

यूपी में कोरोना के 159 नए मरीज, कुल संख्या 4057, अब तक 95 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को हापुड़ में 10, मेरठ में नौ, प्रयागराज में 7 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 4057 हो गई है. प्रदेश के सभी 75 जिले अब कोरोना की जद में आ चुके हैं, इसके अलावा पूरे प्रदेश में 159 नए मरीज सामने आए हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार

गाजीपुर मंडी आज 2 दिनों बाद खुली, बड़ी तादाद में लोग मंडी में जाते दिखे.

ट्रंप ने कहा है कि हम भारत को बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है हम भारत को काफी वेंटिलेटर भेज रहे हैं, हमारे पास बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की सप्लाई है:

कर्नाटक में 6 जून तक बंद रहेंगे कोर्ट

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच आज सुबह बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची

भारत में कोरोना के केस 85 हजार पार

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है(इसमें 53,035सक्रिय मामले, 30,153ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 2,752मौतें शामिल हैं)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NPR) 2021 का काम स्थगित कर दिया गया.

ओड़िसा में कोरोना के 65 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 737 हुई

नेपाल में कोरोना के 6 नए मामले

तमिलनाडु : शराब दुकान के बाहर लगी लंबी लाइन

दिल्ली के शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों का मन बहलाता जोकर

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद : मोदी

शिवजी नगर में पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा मामले, मंत्री ने की आर्मी बुलाने की मांग

MP : मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक पलटा, 5 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2205 हुई

CBSE के 10वी और 12वी परीक्षा की डेटशीट आज शाम 5 बजे होगी रिलीज

CISF के 3 और जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर 118 हुई

कर्नाटक में कोरोना के 23 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1O79 हुई

महाराष्ट्र में 1140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के 46 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1079 हुई

असम में कोरोना के 2 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 91 हुई

दिल्ली में लगातार बढ रहे हैं मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,333 इसमें 5,278 सक्रिय मामले शामिल है.

गौतमबुद्धनगर में दुबई से आये प्रवासी भारतीय क्वारंटीन

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में दुबई से आये प्रवासी भारतीयों को क्वांरटीन किया गया. 14 मई को देर रात फ्लाइट नंबर-एआई1996 दुबई से 42 प्रवासी भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुचीं. जिसके बाद सभी 42 प्रवासी भारतीयों की प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई गई. जांच होने के बाद सभी यात्रियों को होटल गोल्फ व्यू सेक्टर-37, नोएडा में क्वारंटीन किया गया है.

मुरादाबाद से छात्रों और मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई.

रेलवे ने 1 मई से अब तक चलाईं 1,034 श्रमिक ट्रेनें : गोयल

केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश भर में फंसे हुए प्रवासी कामगारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 1 हजार 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है.

यूपी में कोरोना वायरस के 4140 मामले

अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4140 मामले सामने आए हैं. 95 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है.

महाराष्ट्र में 1606 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 1606 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. 67 मौतें भी हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1135 है. आज कुल 524 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 7088 मरीजों को आज तक छुट्टी दी गई है.

बिहार में COVID-19 मामलों की संख्या 1145 हो गई है

ओरैया दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा: PMO

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ओरैया में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से स्वीकृत की गई है. घायलों के लिए 50,000 रुपये की मंजूर भी दी गई है.

मुंबई में 884 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले

मुंबई में आज 884 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 18396 हो गई है. आज 238 मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि 4806 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. मरने वाले लोगों की संख्या 696 है.

अमेरिका में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1237 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश में अब तक 88 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री का आखिरी ऐलान आज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे आर्थिक पैकेज की अंतिम कड़ी की घोषणा करेंगी.

लैटिन अमेरिका में एपिसेंटर बना ब्राजील, अब तक 15 हजार की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस से 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये देश लैटिन अमेरिका में इंफेक्शन्स का एपिसेंटर बन गया है. इस देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 33 हजार से ज्यादा कंफर्म केस हैं और 15,633 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

घर जाने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भीड़

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर मजदूरों ने की स्पेशल ट्रेनों की मांग

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए. मजदूर बिहार लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग कर रहे हैं. मजदूरों की भारी भीड़ देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

भारत में 90 हजार के पार केस, अब तक 2872 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 5030 हुई

ओडिशा में कोरोना के 91 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 828 हुई

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई 2020 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है, कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से अब-तक 1135 लोगों की मौत हो गयी है.

महाराष्ट्र में 1206 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक में कोरोना के 54 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1146 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2230 हुई

उत्तराखंड में कोरोना का 1 नया मामला , कुल संख्या बढ़कर 92 हुई

देश में लॉकडाउन की स्थिति

  • देश में 31 मई तक बढ़े लॉकडाउन, NDMA का केंद्र-राज्यों को निर्देश
  • तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
  • महाराष्ट्र ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
  • कर्नाटक ने दो दिनों के लिए यानी मंगलवार तक लॉकडाउन बढ़ाया
  • पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में अबतक कोई बदलाव नहीं

तमिलनाडु में आज 639 नए COVID19 मामले सामने आए

तमिलनाडु में आज 639 नए COVID19 मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,224 हो गई. राज्य में अभी भी 6971 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों की संख्या 78 हो गई है.

बिहार में 58 नए COVID19 मामले सामने आए

बिहार में आज 58 नए COVID19 मामले सामने आए, जिनमें से 56 पटना के हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1251 हो गई है.

केरल में 14 नए COVID19 मामले

केरल में 14 नए COVID19 मामलों के साथ आज राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है.

मुंबई में 1571 नए मामले, शहर में कुल 19967 केस

मुंबई में आज COVID19 के 1571 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुईं. शहर में कुल मामले अब 19967 हो गए हैं, जिनमें 5012 ठीक / डिस्चार्ज और 734 मौतें शामिल हैं.

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 820 लोगों की मौत

देशभर में आज से लॉकडाउन 4

देश में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4 का ऐलान कर दिया है. देश में अब 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा.

देश में 24 घंटे में 5242 नए केस सामने आए.

नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंची स्पेशल ट्रेन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लॉकडाउन के बीच गाजीपुर मंडी के बाहर बड़ी तादाद में लोग मंडी में जाते दिखे.

उत्तराखंड सरकार ने इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाई.

शिवराज ममता बनर्जी से अपील

CM शिवराज सिंह चौहान ने प.बंगाल की CM ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे इंदौर में रहने वाले प्रवासी कामगारों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें ताकि जो कामगार . में अपने मूल स्थान पर लौटना चाहते हैं,लौट सकें

लॉकडाउन के चौथे चरण में हुबली में सैलून की दुकानें फिर से खुली.

कोरोना के केस 96 हजार पार

पिछले24 घंटों में भारत में 5,242मामले सामने आए, ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है, 157 मौतें हुई हैं. अब कुल मामलों की संख्या 96,169 हो गई है, जिसमें 56,316सक्रिय मामले, 36,824 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले, 3,029 मौतें शामिल हैं

राजस्थान में कोरोना के 140 नए केस

बांग्लादेश से आज भारत लाए जाएंगे 169 भारतीय

दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 10,054 हुई

ओडिसा में कोरोना के 48 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 876 हुई

आंध्र-प्रदेश में कोरोना के 52 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2282 हुई

छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 महीनों तक बढ़ाया प्रतिबंध

दिल्ली-नोएडा की सड़को पर भारी जाम

महाराष्ट्र में 1273 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

गुजरात में प्रवासी मजदूर और पुलिस में झड़प, 2 पुलिसकर्मी घायल

असम में कोरोना के कुल 102 मामले

गाजियाबाद :श्रमिक ट्रेन में रजिस्ट्रेशन के लिए हजारों की तादाद में जुटे प्रवासी मजदूर

कर्नाटक में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी : बी.एस. येदियुरप्पा

कर्नाटक में कोरोना के 84 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 672 हुई

CBSE: 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी

जम्मू-कश्मीर के 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

मुंबई से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी मजदूर की मौत, ट्रक वाले ने मृतक को सड़क किनारे उसके परिजन के साथ उतार दिया

पश्चिम बंगाल में COVID19 लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया

असम में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 104 हो गई है

महाराष्ट्र में 2033 नए मामले, राज्य में कुल 35058 केस

महाराष्ट्र में आज 2033 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए और 51 मौतें भी हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 35058 हो गई है, जिसमें 25392 सक्रिय मामले और 1249 मौतें शामिल हैं.

मुंबई में 1185 नए COVID19 मामले

मुंबई में 1185 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए और 23 मौतें हुईं हैं. शहर में कुल मामलों की संख्या अब 21152 है, जिसमें 757 मौतें शामिल हैं.

मध्य प्रदेश में 259 नए केस

मध्य प्रदेश में 259 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए, जिससे राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4977 हो गई है.

झारखंड में कल से शराब की दुकानें खुलेंगी.

अमेरिका में 90 हजार लोगों की मौत, 15 लाख केस

अमेरिका में कोरोना वायरस से 90 हजार लोगों की मौत हो गई है. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश में COVID-19 के 15 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं.

झारखड में 3 नए कोरोना केस

महोबा: बीती रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक DCM वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. गाड़ी में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे.घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तराखंड के चमोली में COVID-19 का पहला केस

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वो हाल ही में दिल्ली से लौटा था. ये जिले में पहला पॉजिटिव मामला है.

मुंबई में CISF और CRPF की 5 कंपनियां तैनात

मुंबई में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की 5 कंपनियों को 1, 3, 5, 6 और 9 जोन में तैनात किया गया है. देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र के मुंबई में हैं.

भारत में 1 लाख के पार कोरोना वायरस के कंफर्म केस

एक ही दिन में 4970 मामलों और 134 मौतों के बाद, भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख पार कर गई है. इसी के साथ कुल मामले 1,01,139 और मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस के केस 1500 के करीब

बिहार में 19 नए मामलों के सामने आने से राज्य कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1442 हो गए हैं.

राजस्थान में 5 हजार के पार पॉजिटिव केस

राजस्थान में122 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले और 1 मौत रिपोर्ट करने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5629 हो गई है.

आंध्र प्रदेश: 57 नए पॉजिटिव केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 57 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,339 है, जिसमें 691 सक्रिय मामले और 52 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र पुलिस में 55 पुलिसकर्मी और कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 55 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य पुलिस बल में पॉजिटिव मामलो की संख्या बढ़कर 1328 पहुंच गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 500 नए केस, कुल संख्या 10554 पहुंची

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 500 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के कंफर्म केस 10,554 पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 166 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 127 नए मामले

कर्नाटक में COVID-19 के 127 नए मामले रिपोर्ट किए गए. ये राज्य में एक ही दिन में रिपोर्ट किए गए सबसे अधिक कोरोना केस हैं. कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 1373 हो गई है, जिनमें 802 एक्टिव केस हैं और 530 ठीक हो चुके हैं. अब तक 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 237 मामले

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 237 मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में वायरस से कुल 118 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1847 है और अब तक 2783 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में 2,350 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट अब 38.73%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2,350 COVID19 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 39,174 मरीज COVID19 से ठीक हो चुके हैं. रोगियों की रिकवरी रेट 38.73% है.

तमिलनाडु में 601 COVID19 मामले सामने आए

तमिलनाडु में आज 601 और COVID19 मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 12,448 है, जिसमें 7,466 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं.

देश में अब तक कुल 24,25,742 सैंपल टेस्ट किए गए

देश में 18 मई को 1,08,233 सैंपलों की रिकॉर्ड संख्या की टेस्टिंग की गई. अब तक कुल 24,25,742 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

केरल में आज 12 नए COVID19 केस रिपोर्ट हुए

केरल में आज 12 नए COVID19 मामलों की पुष्टि की गई है. इनमें से 4 विदेश से लौटे हैं जबकि 8 अन्य राज्यों से आए हैं. कुल मामले 642 हो गए हैं, जिसमें 142 सक्रिय मामले शामिल हैं.

राजस्थान में COVID19 के 338 नए मामले सामने

राजस्थान में COVID19 के 338 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5845 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 143 हो गया है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा एक लाख के करीब

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,536 लोगों की मौत हो गई है. इस पश्चिमी देश में अभी तक 91 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल केसों की संख्या 4926 हुई

उत्तर प्रदेश में 323 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में मामलों की कुल संख्या 4926 और मरने वालों की संख्या 135 है.

19 मई को भारत में सामने आए 5611 नए केस, 140 लोगों की मौत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पिछले 24 घंटे में देश में 5611 नए मामले और 140 लोगों की मौत रिपोर्ट किए गए. देश में कुल केसों का आंकड़ा 106,750 हो गया है, जिसमें से 61,149 एक्टिव केस हैं. अब तक 3303 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

बिहार में 1500 के पार कोरोना के केस

बिहार में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,573 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में 2500 के करीब कोरोना केस

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है.

महाराष्ट्र पुलिस में 1388 कंफर्म केस, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1388 पहुंच गई है. इसमें से 648 एक्टिव केस हैं और 428 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक COVID-19 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में 63 नए केस, कुल संख्या पहुंची 1458

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में COVID-19 के कुल केस 1458 हो गए हैं. इसमें से 864 एक्टिव केस हैं. अब तक 41 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 534 नए मामले, कुल केसों की संख्या 11088 हुई

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 534 मामले सामने आए हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 5,720 है. वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मेडिकल एजुकेशन डिविजन में एक पॉजिटिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, निरमाण भवन में मेडिकल एजुकेशन डिविजन में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में एक COVID-19 पॉजिटिव मामला पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय में बताया गया है कि सफाई का पूरा प्रोटोकॉल और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाएगा.

कोरोना वायरस से 42,298 लोग ठीक हुए, देश में रिकवरी रेट 39.62%

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ये बताया है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है. मंत्रालय ने कहा, "शुरू में हमारे यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं."

कर्नाटक में 67 नए COVID19 मामले सामने आए

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक 67 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1462 हो गई है जिसमें 864 सक्रिय मामले शामिल हैं.

धारावी इलाके में 25 और मामले सामने आए

मुंबई के धारावी इलाके में आज 25 और COVID19 मामले सामने आए. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1378 है.

केरल में 24 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

केरल में आज 24 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उनमें से 12 विदेश से लौटे हैं, 11 अन्य राज्यों से आए हैं और एक संपर्क से संक्रमित हुआ है. कुल पॉजिटिव मामले 666 हैं जिसमें 161 सक्रिय मामले शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में अब 1955 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 1955 हो गए हैं. अब तक 2918 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 123 लोगों की मौत हुई है.

MP में 270 नए पॉजिटिव मामले दर्ज

MP में 270 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 5735 हो गई है. मरने वालों की संख्या 267 है.

महाराष्ट्र में आज 2250 नए COVID19 मामले रिपोर्ट हुए

महाराष्ट्र में आज 2250 नए COVID19 मामले और 65 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 39297 है, जिसमें 27581 सक्रिय मामले और 1390 मौतें शामिल हैं.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1561 लोगों की मौत

जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,561 मौतें हो गई. अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 93,406 हुआ.

दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार लोधी गार्डन खुला.

भारत में कोरोना के 5609 नए केस, 24 घंटे में 132 लोगों की मौत

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 5609 नए केस सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में 3435 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1 लाख 12 हजार 559 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

सिडनी से नई दिल्ली के लिए रवाना एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट

वंदे भारत मिशन के तहत, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एयर इंडिया की पहली स्पेशल फ्लाइट 224 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.

दिल्ली में दिए गए छूट की वजह से गाज़ीपुर में लगा लंबा ट्रैफिक

राजस्थान में कोरोना के 83 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2527 हुई

असम में कोरोना का 1 और नया मामला, कुल संख्या बढ़कर 189 हुई

हिमाचल में कोरोना के 5 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 126 हुई

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 290 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2452 हुई

दुनियाभर में 50 लाख कोरोना केस, सवा 3 लाख से ज्यादा की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 116 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1568 हुई

ओडिसा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1103 हुई

उत्तराखंड में फंसे नेपाल के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

हैदराबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत

हैदराबाद में 37 साल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. जवान पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर तैनात था.

नाइट कर्फ्यू का हो सख्ती से पालन- केंद्र

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कहा है कि राज्य शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की अलावा बाकी दुकानें बंद होनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 May 2020,07:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT