भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में कंफर्म केसों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है और 3400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कंफर्म केसों का ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है, जहां कोरोना वायरस का पहला केस रिपोर्ट किया गया था.
वहीं, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,28,000 को पार कर गई है. दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां 93 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला है.
- दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला है.
- दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर
- भारत में कंफर्म केसों की संख्या 1 लाख के पार, 3 हजार मौतें
- पूरी दुनिया में 3,28,000 से ज्यादा लोगों की मौत
- अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही, 1,551,853 केस, 93,439 मौतें
नाइट कर्फ्यू का हो सख्ती से पालन- केंद्र
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कहा है कि राज्य शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की अलावा बाकी दुकानें बंद होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हैदराबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत
हैदराबाद में 37 साल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. जवान पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर तैनात था.