COVID-19: देश मे कोरोना के अब तक 1,834 मामले, 41 लोगों की मौत

कोरोनावायरस से जुड़े देश-दुनिया के सभी अपडेट यहां पढ़ें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस LIVE : पश्चिम बंगाल में एक और मौत, राज्य में अब तक 4 मौतें

अमेरिका में मौतों का आंकड़ा चीन से आगे निकला

समाचार एजेंसी AFP ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि अमेरिका कोरोनोवायरस से हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से चीन से आगे निकल गया है.

कोरोना वायरस LIVE : दिल्ली: 5 मस्जिदों में मिले निजामुद्दीन मरकज में शामिल रहे 48 विदेशी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 48 विदेशी, जो निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए थे, उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पांच मस्जिदों में पाया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उनकी सूचना पुलिस द्वारा जिला आयुक्त को दे दी गई है.

चीन के चैरिटी संगठनों ने भारत में भिजवाया जरूरी उपकरणों का दूसरा बैच

भारत में चीन के राजदूत सन वेइदोंग ने बताया कि चीनी चैरिटी संगठनों जैक मा और अलीबाबा फ़ाउंडेशन की तरफ से डोनेशन का दूसरा बैच दिल्ली पहुंचा और इसे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रिसीव किया है. इनमें सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क, श्वासयंत्र और वेंटिलेटर शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस का दिल्ली सरकार को खत: तबलीगी जमात से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर तबलीगी जमात से जुड़े 157 विदेशी नागरिकों समेत सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने निजामुद्दीन में सभा की थी और मौजूदा वक्त में दिल्ली में विभिन्न मस्जिदों और जगहों पर रह रहे हैं.

कोरोना वायरस LIVE : कोलकाता में सेना के 30 अधिकारी और जवान एहतियातन क्वॉरेंटीन में

सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना ने एहतियातन 30 अधिकारियों और जवानों को कोलकाता में क्वॉरेंटीन के तहत रखा गया है, क्योंकि वे कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जिन्हें COVID19 पॉजिटिव पाया गया है.

विशाखापत्तनम में 4 नए पॉजिटिव केस, निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे

विशाखापत्तनम प्रशासन ने कहा, "विशाखापत्तनम में 4 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वे दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में शामिल हुए थे. हम उन अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो इस सभा में शामिल हुए." आंध्र प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

फ्रांस में 24 घंटे में 499 मौतें

फ्रांस के आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस की वजह से 24 घंटे में रिकॉर्ड 499 मौतें हुईं.

कोरोना वायरस LIVE : पाकिस्तान में अब तक 1914 पॉजिटिव मामले, 26 मौतें

31 मार्च तक, पाकिस्तान में COVID19 के 1914 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें पंजाब में 652, सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 221, बलूचिस्तान में 153, गिलगित-बाल्टिस्तान में 148, इस्लामाबाद में 58 और पीओके में 6 मामले शामिल हैं. पकिस्तान में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र: पालघर में 50 वर्षीय मरीज की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में एक 50 वर्षीय COVID19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. उन्हें 28 मार्च को पालघर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वायरस LIVE : JNUEE के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बताया है कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. प्रवेश परीक्षा की नई तारीख के लिए छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

निजामुद्दीन मरकज में शामिल 8 विदेशी बिजनौर में मस्जिद से पकड़े गए

दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में भाग लेने वाले आठ इंडोनेशियाई लोगों को पुलिस ने यूपी के बिजनौर के नगीना इलाके की एक मस्जिद से पकड़ा है. एसपी (ग्रामीण) संजय सिंह ने बताया, "इंडोनेशियाई लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हमने मस्जिद के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."

कोरोना वायरस LIVE : हिमाचल में अब तक 3 पॉजिटिव मामले

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक COVID19 के 229 संदिग्ध मामलों की जांच की गई है, जिनमें 222 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं और 3 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना वायरस LIVE : ED के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन डोनेट किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के तहत PM-CARES फंड में अपने एक दिन का वेतन दिया.

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में सवार हुए लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा

छत्तीसगढ़: क्लास 1 से 9 और 11 के छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे प्रोमोट

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में और कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं और कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रोमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने लोक शिक्षा निदेशक को दी अपनी मंजूरी दी है.

"बहुत, बहुत दर्दनाक दो हफ्ते" की ओर बढ़ रहा अमेरिका

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अमेरिका "बहुत, बहुत दर्दनाक दो हफ्ते" की ओर बढ़ रहा है.

अमेरिका के स्टेट सेक्रटरी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की. मुश्किल की इस घड़ी का सामना करने में साथ खड़े रहने की बात कही.

राजस्थान में जरूरतमंदों को 1500 रूपए मिलेंगे

राजस्थान के CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से उपजे संकट का मुकाबला करने के लिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी, कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित रहेगा, जरूरतमंदों को 1500 रूपए की अनुग्रह राशि मिलेगी.

अयोध्या में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए तैयार किये गये खाने के पैकेट

लॉकडाउन के बावजूद मुंबई की दादर सब्जी मंड़ी में भीड़

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद आज मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी. लोग सोशल डिस्टेंसिग को पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे. राज्य में अब तक कोरोना के 302 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना के सभी 14 टेस्ट निगेटिव आए

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किए गए कोरोना के सभी 14 टेस्ट निगेटिव आए. आज और 25 टेस्ट किए जाएंगे.

आंध्र प्रदेश सरकार ने वेतन रोकने का आदेश दिया

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों की इस महीने के वेतन को रोकने का आदेश दिया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. 18 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 320 हो गई है.

पुणे में 60 लोगो का क्वारंटाइन किया गया

निजामुद्दीन मरकज से जुड़े 60 लोगो का पुणे में क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिये गये है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुणे से लगभग 130 लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.

कर्नाटक के मैंगलोर में 9 घंटे के लिए लॉकडाउन से राहत, जरूरी सामान खरीदने के लिए निकले लोग

मध्यप्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. 20 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 86 हो गई है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने डोर टु डोर पेंशन देनी शुरू की

आंध्र प्रदेश सरकार ने अमरावती में डोर टु डोर पेंशन देनी शुरू की. राज्य सरकार का कहना है कि उसने राज्य के 59 लाख पेंशनरों में से अब तक 31 लाख पेंशनरों को पेंशन का भुगतान किया है.

नौसेना के एयरक्राफ्ट से गोवा से पुणे टेस्ट के लिए ले जाए जा रहे 60 लोगों के सैंपल

आंध्र प्रदेश के डेप्युटी सीएम ने कहा मैं मरकज के कार्यक्रम में नहीं गया था

आंध्र प्रदेश के डेप्युटी सीएम अमजद बाशा ने कहा कि वह 2 मार्च सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिमों के आरक्षण के बारे में सुनवाई के लिए दिल्ली गये थे. उन्होंने कहा, मैं मरकज के कार्यक्रम में नहीं गया था.

तब्लीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, तब्लीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है. इस अपराध के लिए माफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है. जो लोग सरकार के निर्देश को नहीं मानते उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जरूरत है.

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.

कर्नाटक में मरकज के 12 लोगो को क्वारंटाइन किय गया

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि दिल्ली (मरकज़) में प्रार्थना करने वाले 62 इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों ने कर्नाटक का भी दौरा किया था. हमने ऐसे 12 लोगों का पता लगाया है, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. गृह विभाग मामले की आगे जांच करेगा.

मरकज में शामिल होने वाले 34 लोगों का अहमदनगर में पता चला

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 34 लोगों का अहमदनगर में पता चला है. जिसमें 29 विदेशी शामिल है. 2 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

निजामुद्दीन मरकज से 2361 लोगों को निकाला गया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी, निजामुद्दीन मरकज से 2361 लोगों को निकाला गया है, इनमें से 617 को अस्पताल ले जाया गया बाकी को क्वारंटाइन किया गया है. ये 617 वो लोग हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण हैं.

मौलाना साद समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज को खाली करवा लिया गया है. मौलाना साद समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यहां पर करीब 2100 लोग थे और उनको निकालने में पांच दिन लग गए.

अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 82 हो गई है. तीन मरीज इस समय वेंटिलेटर पर है.

कर्नाटक के सीएम ने एक साल की सैलरी दान की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने अपनी एक साल की सैलरी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दान करने का एलान किया. उन्होंने लोगों से भी क्षमता के हिसाब से दान करने की अपील की है.

दिल्ली में अब तक 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी, दिल्ली में अब तक 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 1000 बेड हैं, आने वाले 3-4 दिन में 2000 बेड हो जाएंगे. राजीव गांधी अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जाएंगे और लोकनायक अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे.

इंदौर में 65 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत.

मरकज दिल्ली के चीफ मौलाना साद का 28 तारीख से पता नहीं

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मरकज दिल्ली के चीफ मौलाना साद 28 तारीख से पता नहीं चला हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 43 नये पॉजिटिव मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 43 नये पॉजिटिव मामले सामने आए है. राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है.

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए हैं. सरकार उन सभी लोगों का टेस्ट करेगी जो 18 मार्च के बाद विदेश से आए हैं. हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के दो मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल छह मौत हुई.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने श्रीनगर में 24×7 कंट्रोल रूम तैयार किया .

इंदौर में 19 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव

इंदौर में 19 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिले में संख्या बढ़कर 63 हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए

बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है.

लुधियाना में लॉकडाउन को तोड़ने वालों के लिए चार अस्थाई जेल बनाई गई

लुधियाना में लॉकडाउन को तोड़ने वालों के लिए चार अस्थाई जेल बनाई गई हैं. इनमें 6000 लोगों को रखा जा सकता है. कल 200 लोगों को जेल भेजा गया था और लिखित माफी मांगने के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.

पिछले 12 घंटों में कोरोना के 240 मामले बढ़े

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किये है जिसके मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना के 240 मामले बढ़े है. भारत में # COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1637 हो गई है.

43 का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया

दिल्ली की मरकज से आंध्र प्रदेश वापस लौटे सभी 43 का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया.

मुंबई पुलिस विभिन्न स्थानों पर कर रही छापेमारी

मुंबई पुलिस तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले लोगों का पता लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

200 लोगों को क्वैरंटीन किया गया

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 200 लोगों क्वैरंटीन किया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 101 हो गई है.

दिल्ली की मरकज में हिस्सा लेने के बाद पुंछ पहुंचे दस लोगों की पहचान हुई

दिल्ली की मरकज में हिस्सा लेने के बाद पुंछ पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन के द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.

तबलीगी जमात में उत्तराखंड के 26 लोग हुए थे शामिल

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बातों ने उत्तराखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस धार्मिक आयोजन में सरकार की ओर से 26 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के मुख्यमंत्री के कोरोना पर बैठक की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री,मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियो कांफ्रेंस की. चिकित्सा तैयारियों, मेडिकल के अनिवार्य समान, डिस्चार्ज गाइडलाइन, गैर-अस्पताल आइसोलेशन/क्वारंटाइन, लॉकडाउन को लागू करने के उपायों की समीक्षा की

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मरकज में शामिल लोगों को पीएम की बात को गंभीरता से लेना चाहिए था.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोरोना का इलाज करा रहे मेडिकल स्टाफ के परिवारवालों के 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID -19 को लेकर कल सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

400 तीर्थयात्रियों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया

कटरा में वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर गए लगभग 400 तीर्थयात्री जम्मू में शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के पास फंसे थे. 22 मार्च को कटरा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर उनकी ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. उन्हें 28 मार्च को केरन बनतालाब के एक शेल्टर में शिफ्ट किया गया.

मेरठ में एक मरीज की मौत, UP में आज का दूसरा मामला

उत्तर प्रदेश में वायरस के कारण मेरठ में एक शख्स की मौत हो गई है. प्रदेश में इस बीमारी से मौत का ये दूसरा मामला है. पहली मौत भी आज ही हुई थी.

सुप्रीम कोर्ट का मीडिया को निर्देश, जिम्मेदारी से करें अपना काम

सुप्रीम कोर्ट ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को निर्देश दिया है कि वो जिम्मेदारी से काम करें और ये सुनिश्चित करें कि घबराहट का माहौल बनाने वाली अपुष्ट (unverified) खबरें न चलें.

राजस्थान में पॉजिटिव केस 106 तक पहुंचे

जयपुर में covid-19 के 13 और केस सामने आए हैं. ये सारे केस रामगंज इलाके से हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मामले बढ़कर 106 हो गए हैं

MNREGA मजदूरों के मुद्दे पर सोनिया गांधी की PM मोदी को चिट्ठी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों के मजदूरी एडवांस में ही दे दी जाए.

स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • कल से अब तक 386 नए केस आए हैं. अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. 132 लोग ठीक हुए हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • निजामुद्दीन तबलीगी जमात के कारण पॉजिटिव केस बढ़े हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • PPE को लेकर समस्या रही है, क्योंकि ये आयातित रहे हैं...सरकार ने लगातार कई कदम उठाए हैं. देश में ही इनके निर्माण को लेकर काम चल रहा है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • PPE को लेकर समस्या रही है, क्योंकि ये आयातित रहे हैं...सरकार ने लगातार कई कदम उठाए हैं. देश में ही इनके निर्माण को लेकर काम चल रहा है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन हर किसी को इस्तेमाल करने वाली दवाई नहीं है. ये स्टडी के तौर पर डॉक्टरों और मरीज के कॉन्ट्रेक्ट में आने वालों को दिया जा रहा है. इसके डेटा पर स्टडी होगी फिर कोई फैसला लिया जाएगा कि आम लोगों को दिया जा सकता है या नहीं- ICMR
  • तबलीगी जमात से जुड़े 1,800 लोगों को दिल्ली के 9 अलग-अलग अस्पतालों और क्वारन्टीन सेंटरों में भेजा गया है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 47,951 टेस्ट किए हैं. 4562 टेस्ट ICMR नेटवर्क लैब्स में कल हुए. अभी भी क्षमता का सिर्फ 38 प्रतिशत. 816 टेस्ट कल प्राइवेट लैब में. ICMR की लैब 126 हो गई है और 51 प्राइवटे लैब अप्रूव हो चुकी हैं - ICMR

तबलीगी जमात से जुड़े सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तबलीगी जमात के कारण कल 154 केस बढ़े. ये केस हैं-J&K- 23, तेलंगाना- 23, आंध्र प्रदेश- 17, अंडमान-निकोबार- 9, तमिलनाडु- 65, दिल्ली-18, पुडुचेरी- 2

जमात में हिस्सा लेने वाले पंजाब के 9 लोग नहीं लौटे वापस

पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश से 9 लोगों ने दिल्ली की तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, लेकिन उनमें से कोई भी अब तक वापस नहीं लौटा है.

तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले नागपुर के 54 लोग क्वारन्टीन

नागपुर नगर निगम के कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने बताया है कि दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले नागपुर के 54 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारन्टीन कर दिया गया है.

यूपीः गौतम बुद्ध नगर में पॉजिटिव केस बढ़कर 45 हुए

पिछले 24 घंटों में यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 7 नए केस आए हैं. इसके साथ ही जिले मं पॉजिटिव केस बढ़कर 45 हो गई है.

तबलीगी जमात में शामिल हुए थे गुजरात के 72 लोग, एक की COVID-19 से मौत

गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक प्रदेश से 72 लोग दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इनमें से सबसे ज्यादा 34 लोग अहमदाबाद से थे. भावनगर से 20 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से एक कोविड-19 पॉजिविट पाया गया था और उसकी मौत हो चुकी है. बाकी 71 लोगों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है, लेकिन सबको क्वारन्टीन किया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली में कोरोनावायरस के लक्षणों के कारण 766 लोग अस्पतालों में, इनमें से 120 पॉजिटिव केस.
  • 120 में से 29 लोग, पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए
  • मरकज से निकाले गए 2,346 लोगों में से 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1810 को आइसोलेशन-क्वारन्टीन में रखा गया है.

तबलीगी जमात के कारण सरकार के प्रयासों को झटकाः अल्पसंख्यक आयोग

अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि तबलीगी जमात के आयोजन के कारण COVID-19 से लड़ने के सरकार के प्रयासों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

J&K- उधमपुर के 8 गावों को रेड जोन घोषित किया गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के 8 गावों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है क्योंकि यहां के 10 लोग जमात में गए थे.

क्वारंटीन में मौजूद लोगों की मूवमेंट चेक करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार क्वारंटीन में मौजूद लोगों को ट्रैक कर उनकी गतिविधि चेक करेगी. सरकार ने दिल्ली पुलिस को 14,345 लोगों के फोन नंबर दिए हैं.

PM CARES फंड के लिए विदेशी डोनेशन को मंजूरी

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि PM CARES फंड के लिए विदेशी डोनेशन भी लिया जाएगा.

मुंबई में 191 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया, एंट्री-एग्जिट पर रोक

BMC ने मुंबई की 191 जगहों की पहचान कर उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. इन इलाकों में पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इन इलाकों में किसी भी तरह की एंट्री-एग्जिट को सीमित कर दिया गया है. साथ ही यहां के निवासियों को घर में ही रहने का निर्देश दिया गया है.

निजामुद्दीन मामले में गुजरात हाई कोर्ट का केंद्र-राज्य को नोटिस

गुजरात हाई कोर्ट ने तबलीगी जमात के मामले में केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया है.

प. बंगाल से तबगीली जमात में शामिल होने वालों की पहचान हुई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि तबलीगी जमात में शामिल होने वाले राज्य के 71 लोगों की पहचान कर ली गई है.

HRD मंत्री का CBSE को निर्देश, बच्चों को किया जाए पास

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE को कहा है कि बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में पढने वाले 1 से आठवीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जाए.

जम्मू कश्मीर में अब तक 62 मामले

जम्मू कश्मीर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. इनमें से 58 लोग अभी भी संक्रमित है.

केरल में नए मामले सामने आए, हरियाणा में अब तक 29 केस

केरल में 24 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 12 केस सबसे ज्यादा प्रभावित कसरगोड में आए हैं. प्रदेश में अभी तक 265 मामले हो गए हैं.

हरियाणा में अभी तक पॉजिटिव मामले 29 हैं. 10 केस गुरुग्राम में आए हैं, जबकि फरीदाबाद में 6, पानीपत में 4 मामले आए हैं.

बांग्लादेशी और असम के लोगों ठाणे में क्वारंटीन, मरकज में थे शामिल

ठाणे पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन की तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले बांग्लादेश के 13 और असम के 2 लोग ठाणे आए थे. इन सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया है. इनका टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट कल सुबह आएगी.

ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 500 लोगों की मौत

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक ब्रिटेन में एक दिन में 500 से ज्यादा मौत हुई हैं. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद से ये पहली बार है जब एक दिन में इतनी मौत हुई हैं.

महाराष्ट्र में अब तक 335 मामले हुए

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुलढ़ाणा में एक और मुंबई में 14 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 335 हो गई है.

UP में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में नहीं होगी कोई कटौतीः सीएम

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वेतन न तो काटा जाएगा और न ही उसमें देरी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के कारण राजस्व में कमी जरूर आई है लेकिन राज्य आर्थिक तौर पर मजबूत है.

हरियाणाछ गुरुग्राम में 10 में से 9 संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक

गुरुग्राम में कोरोनावयारस से पॉजिटिव पाए गए 10 लोगो में से 9 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

मुंबईः धारावी में एक व्यक्ति संक्रमित

मुंबई के धारावी इलाके में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. BMC की टीम मौक पर पहुंच गई है. पुलिस उस बिल्डिंग को सील के करने की योजना बना रही है.

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले 150 के पार

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 152 हो गए हैं. इनमें से 53 वो लोग हैं, जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था

प्रवासियों को dtc बस मे ले जाने पर दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रवासियों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में भरकर आनंद विहार बस अड्डे तक ले जाने के मामले में fir दर्ज की है

महाराष्ट्र में आज 3 लोगों की मौत, अब तक 13 लोगों की जान गई

महाराष्ट्र में आज 33 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 30 मुंबई से, 2 पुणे और 1 बुलढाणा में आया. राज्य में आज 3 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 2 मुंबई में और 1 पालघर में हुई. प्रदेश में आंकड़ा 335 तक पहुंच गया है जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है

COVID-19 के कारण इस साल विंबलडन रद्द, 2021 में होगा ग्रैंड स्लैम

ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस कमेटी ने कोरोनावायरस के कारण बने हालातों को ध्यान में रखते हुए इस साल प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आयोजन रद्द कर दिया है. अब इसे अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

महाराष्ट्र में आज 6 लोगों की मौत, अब तक 16 जानें गईं- PTI

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोरोनावायरस के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या बढकर 6 हो गई है. इन 6 में से 5 की मौत मुंबई में जबकि 1 की मौत पालघर में हुई

असम में 8 नए मामले, सभी तबलीगी जमात में थे शामिल

असम में 8 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक ये सभी 8 लोग निजामुद्दी में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. प्रदेश में पॉजिटिव मामले बढ़कर 13 हो गए हैं.

राजस्थान में 12 नए मामले, सभी निजामुद्दीन मरकज में थे शामिल

राजस्थान में आज 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 4 टोंक, 1 अलवर और 7 चूरू में. इन सभी ने निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था, राजस्थान में अब तक 120 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं.

UP: वीजा नियमों के उल्लंघ में 100 विदेशियों के खिलाफ FIR, जमात में शामिल होने का आरोप

यूपी पुलिस ने 100 विदेशियों के खिलाफ 23 FIR दर्ज की हैं. पुलिस के मुताबिक इन सभी ने तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था और कथित रूप से वीजा नियमों का उल्लंघन किया था.

मुंबईः धारावी में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए शख्स की मौत

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक धारावी में पॉजिटिव पाए गए शख्स की सायन के एक अस्पताल में मौत हो गई. इस शख्स को COVID-19 के साथ ही अन्य बीमारी भी थी.

देश मे कोरोना के अबतक 1834 मामले, 41 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1834 कंफर्म केस हो गए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के अबतक 1649 एक्टिव केस हैं. 143 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

आंध्र प्रदेश में 24 नए मामले, राज्य में कुल 111 केस

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ अरजा श्रीकांत के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 24 नए COVID19 पॉजिटिव मामलों की सूचना. प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है.

भुवनेश्वर में 60 साल के व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव, ओडिशा में 5 केस

ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मुताबिक भुवनेश्वर के सूर्या नगर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे एम्स भुवनेश्वर में कई अन्य बीमारियों के साथ एडमिट किया गया था. यह ओडिशा में 5वां मामला है.

गौतम बुद्ध नगर में नए CMO की नियुक्ति

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव को उनके पद से हटा दिया गया है और डॉ एपी चतुर्वेदी को गौतमबुद्धनगर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है.

पाकिस्तान में 2104 मामले, 26 की मौत

1 अप्रैल तक पाकिस्तान में COVID19 के 2104 मामलों की पुष्टि. इनमें पंजाब प्रान्त में 740, सिंध में 709, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित-बाल्टिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और पीओके में 6 मामले शामिल हैं. पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कारण 26 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी कोरोना पॉजिटिव

KBS सिद्धू, विशेष मुख्य सचिव, पंजाब आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक GCMH अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनका COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें ब्रोन्कियल अस्थमा भी है, जिस वजह से जोखिम बढ़ गया है.

असम में 11 नए मामले, सभी तबलीगी जमात में शामिल थे

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा ने बताया कि असम के गोलपारा में तीन और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये तीन नए मामले भी उन लोगों के हैं, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल 16 केस हो गए हैं. इससे पहले भी बुधवार को असम में 8 और मामले सामने आए थे. हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक ये सभी 8 लोग निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

इंदौर में 12 नए पॉजिटिव केस, MP में कुल 98 मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इंदौर में कुल मामलों की संख्या 75 हो गई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 98 हो गए हैं.

तेलंगाना में 30 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस, 3 और मौतें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय मुताबिक तेलंगाना में 30 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस और तीन मौतें हुई हैं. राज्य में COVID19 से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. ये सभी मृतक दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज में शामिल 275 विदेशी नागरिकों की पहचान, सभी क्वॉरेंटीन

दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच और दिल्ली सरकार द्वारा किए गए एक जॉइंट ऑपरेशन में 275 विदेशी नागरिकों (इंडोनेशिया से 172, किर्गिस्तान से 36 और बांग्लादेश से 21) की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटीन कर दिया है. ये सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

गुजरात में 8 नए पॉजिटिव केस

गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव, जयंती रवि ने बताया कि राज्य में आठ और लोगों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुजरात में कुल 82 मामले सामने आए हैं, जिनमें 6 मरीज ठीक हो चुके और 6 की मौत हो चुकी है.

यूपी पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 569 लोगों की पहचान कर क्वॉरेंटीन किया 

COP 26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन स्थगित

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के COP 26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन को कोरोनावायरस के मद्देनजर यूके सरकार ने स्थगित कर दिया

आगरा की मस्जिदों से पकड़े गए निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेने वाले 104 लोग

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश वत्स ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 104 लोगों को आगरा के विभिन्न मस्जिदों से पकड़ा गया है. उन्हें एक रिसॉर्ट में रखा गया है और टेस्ट के लिए उनके नमूने इकठ्ठा किए जाएंगे.

झुंझुनू: तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 36 लोगों की पहचान कर क्वॉरेंटीन

राजस्थान में झुंझुनू के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रताप सिंह ने कहा, "दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 36 लोगों की पहचान की गई है और उन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2020,06:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT