COVID-19: देश में अब तक 1,397 पॉजिटिव मामले, 35 लोगों की मौत

कोरोनावायरस से जुड़े देश-दुनिया के सभी अपडेट यहां पढ़ें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 7,55,590 से ज्यादा कन्फर्म केस

नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 36,210 से ज्यादा मौत

COVID-19 से इटली में अब तक 11,590 से ज्यादा लोगों की गई जान

अमेरिका में करीब 3000 मौतें, 1,59,000 से ज्यादा लोग संक्रमित

भारत में 1251 कन्फर्म केस, 32 की मौत, 101 ठीक हुए

दिल्लीः JLN स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर के लिए इस्तेमाल करने को मंजूरी

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शहर के मुख्य स्टेडियम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को covid-19 से संक्रमण की स्थिति में क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.

देश में COVID-19 के 227 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 के 227 मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है. इनमें 1117 सक्रिय मामलों सहित, 102 ठीक हो गए / छुट्टी दे दी गई / पलायन कर गए और 32 मौतें शामिल हैं.

केरल में 91 और 88 उम्र के दो मरीज ठीक हुए

केरल सरकार ने बताया, "कोट्टायम में सरकारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से दो कोरोनोवायरस मरीजों को छुट्टी दे दी गई. वे 91 और 88 वर्ष की आयु के थे यह मेडिकल कर्मचारियों के समर्पण और विशेषज्ञता के साथ-साथ केरल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ताकत का प्रमाण है. हम होंगे कामयाब"

निजामुद्दीन मरकज गए 6 की तेलांगना में मौत,200 लोग दिल्ली में भर्ती

दुनिया भर में मशहूर और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे 6 लोगों की मौत तेलंगाना में हो गई है. ये जानकारी तेलंगाना सीएम ऑफिस ने दी है. सीएम ऑफिस के हवाले से कहा गया है कि मरकज गए कुछ लोगों में कोविड-19 का संक्रमण हुआ है. इसके साथ ही मरकज में हिस्सा लेने वाले 200 लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में FIR कराने की भी बात कही है. इससे पहले मरकजे में गए दो बुजुर्गों की मौत हो चुकी है.

निजामुद्दीन में बसों पर सवार हुए लोगों का चेकअप किया जाएगा

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बसों में सवार लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा. मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया और सभा में भाग लेने वालों में कई COVID19 पॉजिटिव मामले पाए गए.

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हुई

एनएम नागरकर, निदेशक, रायपुर एम्स ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरबा के एक निवासी में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हो गई है.

केरल में 5 लोग इलाज के बाद ठीक हुए

केरल में इटली से लौटे एक परिवार के तीन सदस्य और उनके दो करीबी रिश्तेदारों को COVID19 पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के बाद उन्हें 30 मार्च को पठनमथिट्टा जनरल हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

राजस्थान: अलवर में एक, जयपुर में आठ नए मामले

रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बताया कि जयपुर में आठ और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. ये सभी ऐसे व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं जो पहले से ही पॉजिटिव हैं. फिलीपींस की यात्रा करने वाले अलवर के एक व्यक्ति का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.

इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया लोकडाउन

समाचार एजेंसी AFP ने एक मंत्री के हवाले से बताया है कि इटली की सरकार ने 'कम से कम' 12 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.

हिमाचल: क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए मोबाइल ऐप

हिमाचल प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 'कोरोना मुक्त हिमाचल' नामक एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है, जो घर में क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने और निगरानी करने के लिए बनाया गया है.

निजामुद्दीन धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट के आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 18 जिलों के सीनियर पुलिस अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है कि वे दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट करवाने की व्यवस्था करें. और उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराएं, जिनका टेस्ट पॉजिटिव आए.

लॉकडाउन: असम सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए की विशेष पैकेज की घोषणा

देशव्यापी लॉकडाउन से असम में भारी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका के चलते राज्य सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने एक बैठक में निर्णय लिया कि बंद लागू होने के बावजूद तटबंध निर्माण, चाय बागान में कामकाज और खेती एक अप्रैल से शुरू की जाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्माण कार्य से जुड़े कुल दो लाख 78 हजार पंजीकृत मजदूर और सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें सरकार से एक हजार रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी.

खुद को गांव के बाहर किया सेल्फ-क्वॉरन्टीन

ओडिशा के कालाहांडी में पिपलगुडा के 12 प्रवासी मजदूर जो केरल से लौटे थे उन्होंने खुद को गांव के बाहर ही सेल्फ-क्वॉरन्टीन कर लिया. लौटने के बाद वे # COVID19 परीक्षण के लिए अस्पताल गए जहां उनका टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को बाहर रहने का फैसला किया.

मुंबई के दादर की सब्जी मंडी में फल और सब्जी खरीदने जुटे लोग

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

गुजरात के सूरत में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों ने देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.

मरकज के लोगों को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मरकज में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बेंगलुरु पुलिस ने जब्त किए 12 हजार नकली ए-95 मास्क.

अंडमान निकोबार में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव

अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस के 33 संदिग्ध मिले थे. इनमें से एक की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब तक यहां कुल 10 केस समाने आए हैं.

इस महामारी को जल्द परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां की जनता में इतना संयम और अनुशासन है. राज्य में लॉक डाउन के लिए हमारी पुलिस को बल का सहारा नहीं लेना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि इस महामारी को जल्द ही परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे.

तिरुवनंतपुरम में 68 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

केरल के तिरुवनंतपुरम में 68 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज सुबह मौत हो गई. किडनी फेल होने से हुई मौत.

कोरोना हेल्प सेंटर को जानकारी देने पर हत्या

बिहार में सीतामढ़ी के माधौल गांव में दो लोंगों को पीट- पीटकर मार डाला. मृतकों ने कोरोना हेल्प सेंटर को यह जानकारी दे दी थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र से लौटकर आए हैं. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण को COVID-19 महामारी के लिए गौतम बुद्ध नगर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए. इनमें से एक मुंबई, दो पुणे और दो बुलढाणा से हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 225 हुई.

नोए़डा सेक्टर 135 की सीजफायर कंपनी सील

नोए़डा के सेक्टर 135 की सीजफायर कंपनी को सील कर दिया है. बता दें कंपनी से संबंधित 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मरकज से 860 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की मदद से निजामुद्दीन मरकज से 860 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. लगभग 300 और लोगों को कराया जाना बाकी है.

राजस्थान में कोरोना के चार नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक दुबई से लौटने वाला 44 साल का शख्स है जो कि झुंझुनू का रहने वाला है. राज्य में कुल मामले 76 हो गए हैं.

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में सब इंस्पेक्टर मारुति शंकर ने लोगों में महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना वायरस के चित्र वाले घोड़े पर सवारी की.

राजस्थान में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है. पिछले दिनों ईरान से निकाले गये 7 लोग करोना पॉजिटिव पाये गए है.

स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेश में रहने के लिए कहा था

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक 35 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. तमिलनाडु से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेश में रहने के लिए कहा था. हालांकि उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे.

निजामुद्दीन मरकज बिल्डिंग के पास ड्रोन से की जा रही निगरानी.

निजामुद्दीन में टीम को सैनिटाइज के लिए बुलाया गया

निजामुद्दीन में साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीम को पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बुलाया गया है. यहां से लोगों को अब भी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

कर्नाटक के मैंगलोर में दोपहर तीन बजे तक लॉकडाउन से राहत दी गई है.

मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोगों का कोरोना पॉजिटिव

निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब तक 24 को कोरोना संक्रमित पाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग थे जिनमें से लगभग 334 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा.

सीएम केजरीवाल के घर हाई-लेबल मीटिंग

कोरोना वायरस और निजामुद्दीन के मुद्दे को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

पश्चिम बंगाल में नॉर्थ बंगाल के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पीपीई की जगह रेनकोट और सनग्लास दिए गए .

गुजरात में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक अहमदाबाद के 55 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी गांधीनगर की एक महिला है. गुजरात में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है.

सैनिटाइजेशन ड्राइव में शामिल हुए पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी

इंदौर में कोरोना के 17 नए मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बड़ते ही जा रहे है. इंदौर में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए है. राज्य में मामलों की कुल संख्या 66 हुई.

मुंबई में कोरोना के चार नए मामले

मुंबई में कोरोना के चार और पुणे में एक नया मामला सामने आया. राज्य में कुल मामलों की संख्या 230 हुई.

भोजन वितरण केंद्र 500 से बढ़ाकर 2500 किए जाएँगे

खाना बांटने वाले सेंटरों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय लिया गया है ताकि सामाजिक दूरी का ढंग से पालन किया जा सके. होम क्वारंटीन पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. होम क्वारंटीन के लिए 20,000 से अधिक घरों की पहचान की गई है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 40 हुई.

जरूरतमंदों के लिए भोजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दिल्ली में सारे मजदूर लोगों का हाल बुरा हो रहा है. सरकार के काम करने के अलावा हम सोचते हैं कि हमें भी कुछ करना चाहिए. इसीलिए भारत सेवाश्रम संघ के साथ मिलकर मदद कर रहा हूं. जो भी मदद बनती है हम करते हैं.

प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने COVID19 से लड़ाने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया.

10 लोगों ने जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था

अंडमान निकोबार के 10 लोगों ने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था. इनमें से 9 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश, मार्च महीने में 60 प्रतिशत कटेगी मुख्यमंत्री सहित सभी विधायकों और पार्षदों की सैलरी. इसके अलावा ग्रेड A और B अधिकारियों के वेतन में 50% और ग्रेड C के कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती की जाएगी. ग्रेड D के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 41 मामले सामने आए

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलजीत सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब में कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए हैं. जिन 3 लोगों की मौत हुई उन्होंने एहतियात नहीं बरतीं थी. सबसे पहला पेशेंट जो एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में पकड़ा गया था. वो अब ठीक है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. हम कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

कर्नाटक में आज तक कोरोना के 98 मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन की मौत हो गई है और 6 को डिसचार्ज किया गया है.

कश्मीर डिविजन में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें वही लोग हैं जो कि पहले के मरीजों के संपर्क में आए थे.

तेलंगाना में अब तक 70 मामले सामने आए

तेलंगाना के मंत्री केटी राव ने कहा कि उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो तबलीगी जमात में शामिल होने वालों के संपर्क में आए. राज्य में अब तक कोरोना के 70 मामले सामने आए जिनमें से 12 ठीक हो गए हैं.

राजस्थान में चार और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए. अब तक राज्य में कुल संख्या 93 हुई.

पंचकुला के सेक्टर 6 के एक अस्पताल की एक स्टाफ नर्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया.

बेल्जियमः 12 साल की लड़की की मौत

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बेल्जियम में एक 12 साल को covid-19 से संक्रमित लड़की की मौत हो गई.

PM फंड में 150 करोड़ देगी L&T

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने PM-CARES फंड में 150 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है

GoM की बैठक में निजामुद्दीन के मुद्दे पर हुई चर्चाः सूत्र

ANI ने केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि covid-19 को लेकर हुई मंत्री समूह की बैठक (GoM) में निजामुद्दीन मरकज के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

20,000 कोच को आइसोलेशन के लिए मोडिफाई कर सकते हैंः रेलवे

रेलवे ने कहा है कि वो अपने 20 हजार कोच को क्वारंटीन और आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मोडिफाई कर सकती है. रेलवे के मुताबिक इन कोच में 3.2 लाख बेड उपलब्ध हो सकते हैं. रेलवे के मुताबिक 5,000 कोच पर काम शुरू हो चुका है

SBI के कर्मचारी देंगे 2 दिन का वेतन

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ढ़ाई लाख से ज्यादा कर्मचारी अपने 2 दिन का वेतन pm द्वारा बनाए गए फंड में दान करेंगे. इससे करीब 100 करोड़ रुपये फंड में जमा हो सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • विदेश मंत्रालय ने साउथ कोरिया, टर्की और वियतनाम में कुछ सप्लायर्स की पहचान की है, जिनसे देश में जरूरी लॉजिस्टिक्टस हासिल किया जा सके. DRDO भी अपने स्तर पर N95 मास्क के निर्माण पर काम कर रहा है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • स्टेट्स और यूटी में लगभग 64 हजार रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. जिनमें 6 लाख 66 लाख लोगों को शेल्टर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों की स्थिति नियंत्रण में है. इंटरस्टेट कार्गो पूरी तरह से चल रहा है. जरूरी चीजों की स्थिति भी संतोषजनक है और उम्मीद है कि रहेगी- गृह मंत्रालय
  • अब तक 42,788 टेस्ट कर चुके हैं. कल 4,346 टेस्ट कल किए गए थे. ये हमारी क्षमता का 36 फीसदी है. फिलहाल 123 लैब फंक्शनल हैं, 49 प्राइवेट लैब्स को परमिशन मिली है- ICMR
  • हमें जहां भी एक भी केस मिलता है, हम फिलहाल उसे हॉट स्पॉट के तौर पर ट्रीट कर रहे हैं. जहां तक निजामुद्दीन मामले की बात है, दिल्ली सरकार उससे जुड़े मामलों में टेस्टिंग और सैंपलिंग कर रही है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 1,200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं देश में और पूरे देश में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़े हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • प्राइवेट लैब को परमिशन देने में कोई देरी नहीं हो रही है. जो भी लैब क्राइटीरिया को पूरा कर रहे हैं उन्हें तुरंत इजाजत मिल रही है- ICMR
  • अगर हमें कोई पॉजिटिव केस मिलते हैं, तो हम सबसे पहले उस पर एक्शन लेते हैं. हम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू करते हैं. उसके कारण देरी हो सकती है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • ICMR बायोटेक्नोलॉजी विभाग और CSIR के साथ मिलकर COVID-19 की वैक्सीन बनाने के एजेंडा पर काम कर रही है- ICMR

निजामुद्दीन मरकज के मामले में बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ये दोष ढूंढने का नहीं एक्शन का वक्त है

निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में जमा हुए लोगों का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल ये समझना जरूरी है कि ये दोष ढूंढने का वक्त नहीं है. इस वक्त सबसे जरूरी है कार्रवाई करना और जिस भी इलाके में हमें कोई केस मिले उसको फैलने से रोकना.

महाराष्ट्र राज भवन में 30 अप्रैल तक लोगों की एंट्री पर रोक

महाराष्ट्र राज भवन में आम लोगों की एंट्री 30 अप्रैल तक रोक दी गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि जिन लोगों ने पहले से ही राज भवन के दौरे के लिए स्लॉट बुक किए थे, उन्हें आगे की तारीखों में जगह दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली में 97 संक्रमित मामलों में से 24 केस निजामुद्दीन मरकज से हैं. 41 मामलों में संक्रमित लोगों ने विदेश यात्रा की थी, जबकि 22 संक्रमित लोग विदेश यात्राओं से आए लोगों के परिवारजन हैं.
  • दिल्ली में स्थानीय कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी तक नहीं.
  • दिल्ली सरकार ने उपराज्य़पाल को चिट्ठी लिखकर इस मामले में fir दर्ज करने की मांग की है

झारखंड में covid-19 से संक्रमण का पहला मामला

झारखंड में covid-19 का पहला मामला सामने आया है. प्रदेश में एक मलेशियाई नागरिक इस वायरस से संक्रमित हुआ है. उसे रांची के एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है

COAL इंडिया ने दिया 220 करोड़ का दान

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया ने PM CARES फंड में 220 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. इसके अलावा NLC इंडिया लिमिटेड भी 25 करोड़ की राशि दान करेगी

रीयूजेबल PPE बनाने के लिए रिसर्च कर रहा CSIR

CSIR के महानिदेशक शेखर सी मंडे ने बताया है कि काउंसिल PPE के निर्माण के लिए एक नए पॉलीमर पर रिसर्च कर रही है, ताकि घरेलू स्तर पर ही रीयूजेबल PPE यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बना सके. उनके मुताबिक अभी सिर्फ पॉलीप्रोपीलीन से ही इसका निर्माण हो रहा है.

PM मोदी की मां हीराबेन ने भी दिया फंड में दान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपनी बचत से 25 हजार रुपये PM CARES फंड में दान किए हैं

निजामुद्दीन मरकज पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का बयान

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में लोगों के जमा होने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि 21 मार्च तक देशभर की अलग अलग मरकजों में 824 विदेशी नागरिक मौजूद थे. गृह मंत्रालय ने बताया-

  • 21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे.
  • इस साल तबलीग में शामिल होने लगभग 2100 विदेशी नागरिक भारत आए. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान के नागरिक शामिल हैं.
  • आम तौर पर ऐसे सारे विदेशी अपने आने की जानकारी निजामुद्दीन में मौजूद बंगलेवाली मस्जिद में देते हैं.
  • 28 मार्च को सभी राज्यों की पुलिस को तबलीग मरकज के कार्यकर्ताओं को ट्रेस करने, मेडिकल स्क्रीनिंग और क्वारन्टीन करने के लिए कहा गया
  • अब तक ऐसे 2,137 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनकी मेडिकल जांच जारी है और क्वारन्टीन किया जा रहा है.

निजामुद्दीनः मौलाना समेत तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के मौलाना साद समेत जमात के कई लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट 1897 और ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. दिल्ली पुलिस कमिस्नर एस एन श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी.

महाराष्ट्र में एक ही दिन में 72 केस, 300 के पार मामले

महाराष्ट्र में आज 72 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 59 मामले अकेले मुंबई में आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है.

स्टील इंडस्ट्री दे रही 500 करोड़ रुपये की मददः धर्मेद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने बताया है कि सरकारी और निजी क्षेत्र की स्टील कंपनियां मिलकर 500 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करवा रही हैं. साथ ही सरकारी स्टील कंपनी के कर्मचारी भी अपने वेतन से 15 करोड़ रुपये दान करेंगे.

कर्नाटक में संक्रमण के मामले 100 के पार

कर्नाटक में 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 101 मामले अब तक हो गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हुई है.

मरकज में शामिल होने वाले तमिलनाडु के 50 लोग संक्रमित

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वालों में से प्रदेश के 50 लोग COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में आज 57 नए केस सामने आए हैं और इसके साथ ही आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है.

सरकार ने तबलीगी जमात के विदेशी कार्यकर्ताओं पर वीजा बैन लगाया

केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं को मिलने वाले टूरिस्ट वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली सरकार ने सिर्फ COVID-19 के लिए डेडिकेटड अस्पतालों का किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल, GTB अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में फिलहाल सिर्फ COVID-19 मरीजों का इलाज किया जाएगा.

देश में अब तक 1,397 पॉजिटिव मामले, 35 लोगों की मौत

देश में अभी तक COVID-19 से संक्रमण के 1,397 मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,238 लोग सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. 123 लोग ठीक हो चुके हैं.

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, लोगों की मौत पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान फ्रांस में COVID-19 के कारण मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

दिल्ली के वजीराबाद में मस्जिद के मौलवी के खिलाफ केस

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के वजीराबाद में जामा मस्जिद के मौलवी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इस मस्जिद में निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 12 विदेशी लोग हैं. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उन्हें वहां से निकालकर क्वारन्टीन किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल में एक और मौत, राज्य में अब तक 4 मौतें

अमेरिका में मौतों का आंकड़ा चीन से आगे निकला

समाचार एजेंसी AFP ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि अमेरिका कोरोनोवायरस से हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से चीन से आगे निकल गया है.

दिल्ली: 5 मस्जिदों में मिले निजामुद्दीन मरकज में शामिल रहे 48 विदेशी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 48 विदेशी, जो निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए थे, उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पांच मस्जिदों में पाया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उनकी सूचना पुलिस द्वारा जिला आयुक्त को दे दी गई है.

चीन के चैरिटी संगठनों ने भारत में भिजवाया जरूरी उपकरणों का दूसरा बैच

भारत में चीन के राजदूत सन वेइदोंग ने बताया कि चीनी चैरिटी संगठनों जैक मा और अलीबाबा फ़ाउंडेशन की तरफ से डोनेशन का दूसरा बैच दिल्ली पहुंचा और इसे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रिसीव किया है. इनमें सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क, श्वासयंत्र और वेंटिलेटर शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस का दिल्ली सरकार को खत: तबलीगी जमात से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर तबलीगी जमात से जुड़े 157 विदेशी नागरिकों समेत सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने निजामुद्दीन में सभा की थी और मौजूदा वक्त में दिल्ली में विभिन्न मस्जिदों और जगहों पर रह रहे हैं.

कोलकाता में सेना के 30 अधिकारी और जवान एहतियातन क्वॉरेंटीन में

सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना ने एहतियातन 30 अधिकारियों और जवानों को कोलकाता में क्वॉरेंटीन के तहत रखा गया है, क्योंकि वे कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जिन्हें COVID19 पॉजिटिव पाया गया है.

विशाखापत्तनम में 4 नए पॉजिटिव केस, निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे

विशाखापत्तनम प्रशासन ने कहा, "विशाखापत्तनम में 4 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वे दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में शामिल हुए थे. हम उन अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो इस सभा में शामिल हुए." आंध्र प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

फ़्रांस में 24 घंटे में 499 मौतें

फ्रांस के आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस की वजह से 24 घंटे में रिकॉर्ड 499 मौतें हुईं.

पाकिस्तान में अब तक 1914 पॉजिटिव मामले, 26 मौतें

31 मार्च तक, पाकिस्तान में COVID19 के 1914 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें पंजाब में 652, सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 221, बलूचिस्तान में 153, गिलगित-बाल्टिस्तान में 148, इस्लामाबाद में 58 और पीओके में 6 मामले शामिल हैं. पकिस्तान में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र: पालघर में 50 वर्षीय मरीज की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में एक 50 वर्षीय COVID19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. उन्हें 28 मार्च को पालघर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

JNUEE के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बताया है कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. प्रवेश परीक्षा की नई तारीख के लिए छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

निजामुद्दीन मरकज में शामिल 8 विदेशी बिजनौर में मस्जिद से पकड़े गए

दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में भाग लेने वाले आठ इंडोनेशियाई लोगों को पुलिस ने यूपी के बिजनौर के नगीना इलाके की एक मस्जिद से पकड़ा है. एसपी (ग्रामीण) संजय सिंह ने बताया, "इंडोनेशियाई लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हमने मस्जिद के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."

हिमाचल में अब तक 3 पॉजिटिव मामले

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक COVID19 के 229 संदिग्ध मामलों की जांच की गई है, जिनमें 222 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं और 3 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

ED के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन डोनेट किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के तहत PM-CARES फंड में अपने एक दिन का वेतन दिया.

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में सवार हुए लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा 

छत्तीसगढ़: क्लास 1 से 9 और 11 के छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे प्रोमोट

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में और कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं और कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रोमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने लोक शिक्षा निदेशक को दी अपनी मंजूरी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2020,06:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT