advertisement
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 308 लोगों की जान चली गई है. और 9000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 18 लाख 50 हजार पार कर गई है. इसमें से 4 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है.
दिल्ली के बंगाली मार्केट क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, 'अगर किसी का अंदर जाना जरूरी है जैसे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी तो उन्हें सेनिटाइज कर भेजा जा रहा है. पंखे के बीच में दवाई है, जैसे पंखा चलता है दवाई का फवारा लोगों पर गिरता है जिससे सेनिटाइजेशन होती है'.
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हुई. देश में ऐक्टिव मामलें 7987, अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु के मदुरै में थबल थान्ति नगर को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1075 है.
कोरोना के पॉजिटिव मामले मिलने के बाद दिल्ली के जाकिर नगर में गली नं. 18 को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया और बाकी जाकिर नगर को बफर जोन घोषित किया गया.
आगरा में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए, जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 120.
धारावी में आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए. धारावी में अब तक 47 मामले सामने आ चुके है. जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए 10 भरतपुर से और 1 बांसवाड़ा से. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 815 हुई.
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने आज से दोबारा ऑफिस आना शुरू किया, उन्होंने कहा कि आज सिर्फ वरिष्ठ अधिकारी और कम से कम स्टाफ ही ऑफिस आ रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने चांदनी महल को 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किया है.
गुजरात में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अहमदाबाद और बड़ोदरा में एक-एक मौत रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 538 मामले सामने आ चुके हैं, 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 47 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
दिल्ली में 43 कंटेनमेंट जोन हैं, यदि किसी क्षेत्र में 3 या 3 से अधिक पॉजिटिव मामले हैं तो हम इसे हॉटस्पॉट घोषित कर रहे हैं. कल दिलशाद गार्डन से 180 रैंडम सैंपल एकत्र किए गए थे. रैपिड टेस्टिंग किट का अभी इंतजार है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है,
इंदौर में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है वहीं एक मौत रिपोर्ट हुई है. इंदौर में अब तक कुल 328 मामले सामने आ चुके है. जबकि 33 मोत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2064 हुई.
लुधियाना में तैनात पंजाब पुलिस के 52 वर्षीय गजेटेड ऑफिसर का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया. वह पिछले एक हफ्ते से अस्वस्थ थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए, इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन के काम शुरू हो जाएगें. इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. बता दें कल 21 दिनों का लॉकडाउन कल खत्म हो रहा है.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति को पड़ोसियों के बुरे बर्ताव की वजह से मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ रहा है. 'दूध वाला, सब्जी वाला सबको मना कर दिया लोग कहते हैं जहां इनके कदम पड़ते हैं वहां से मत जाना कोरोना हो जाएगा'
राजस्थान में 43 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 847 हो गई है. नए मामलों में 20 केस जयपुर से , 11 भरतपुर से और 7 जोधपुर से है.
मध्य प्रदेशः इंदौर में 42 साल के एक शख्स की मौत हुई. शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के कारण भारत में ही फंसे हुए विदेशियों के रेगुलर और ई-वीजा की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
गुजरात के अहमदाबाद में फील्ड ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिस कॉन्सटेबल कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
तमिलनाडु सरकार ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने इसका आदेश दिया है.
ICMR- किसी भी चीज का सही कारण ढूंढना कठिन है. ये कहना है कि PPE के कारण हुआ, उसको तय करने के लिए इतने सबूत नहीं हैं. अभी हमें ये समझना है कि एक्सपोजर किस तरह का है.
स्वास्थ्य मंत्रालय- ये समझना भी होगा कि हेल्थ प्रोफेशनल जो हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है और उनके कारण भी कुछ फैले हैं. ऐसे मामले ज्यादा हैं. कुछ ऐसे हैं जो ट्रीटमेंट के दौरान संक्रमित हुए हैं.
मुंबई के एक अस्पताल के 25 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का अस्पताल के ही ICU में इलाज चल रहा है. इनके करीबियों का भी टेस्ट हुआ लेकिन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव रही और उन्हें क्वारंटीन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना संक्रमण का नया आंकड़ा जारी किया है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 9,352 मामले सामने आए हैं. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 905 नए मामले आए हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 979 लोग ठीक हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में आज 25 नए मामले सामने आए. ये सारे मामले कश्मीर डिविजन से ही हैं. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में केसों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमण की जानकारी छुपा रहा है और जानबूझकर इसे फैला रहा है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों के नजदीकियों में से 6 लोग नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों समेत 65 स्वास्थ्यकर्मियों को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया है. ट्रॉमा सेंटर में सांस की तकलीफ के बाद 11 अप्रैल को 64 साल के एक शख्स को भर्ती किया गया था, जो कोरोना संक्रमित पाए गए. उनको कोरोना वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि वार्ड को सेनिटाइज किया गया है.
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 2 हफ्ते पहले क्वारंटीन किए गए 115 स्वास्थ्यकर्मियों में से सिर्फ 3 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 112 के रिजल्ट नेगेटिव आए हैं.
तमिलनाडु में सोमवार को 98 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक 1,173 केस आ चुके हैं
महाराष्ट्र के पुणे में एक कोर्ट ने 31 साल के एक शख्स को मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने और लॉकडाउन के बावजूद गाड़ी में घूमने के दोष में 1000 रुपये का जुर्माना लगाया. प्रदेश में घर से बाहर निकलने के लिए मास्क पहनकर निकलना जरूरी है.
मुंबई के धारावी में आज 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इलाके में अब तक 49 केस आ चुके हैं जिनमें से 5 की मौत हुई है.
उत्तराखंड में लगातार पांचवे दिन कोई केस नहीं आया. प्रदेश में अभी तक 35 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिनमें से 7 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
मुंबई में सोमवार को 150 नए केस आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. शहर में अब तक 1,549 मामले आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 100 पर पहुंच गई है. आज 43 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक शहर में 141 लोग ठीक हो चुके हैं.
पुडुचेरी ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया. केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसका ऐलान किया
वहीं अरुणाचल प्रदेश की कैबिनेट ने भी प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है
भोपाल में आज 3 नए पॉजिटिव केस आए हैं. राजधानी में अब तक 142 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं जिनमें से 4 की मौत हुई है जबकि 3 ठीक हो चुके हैं
गुजरात में सोमवार को 34 नए केस आए हैं. प्रदेश संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 572 हो गई है. इनमें से 56 ठीक हो चुके हैं जबकि 26 की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में अब तक 110 एक्टिव केस हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है
झारखंड में आज 5 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. 3 रांची के हिंदपीढी से हैं, जबकि एक-एक केस बोकारो और गिरिडीह से है. प्रदेश में अब तक 24 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार 352 नए केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 2,334 हो गई है.
राजस्थान में आज 93 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 29 जयपुर और 31 जोधपुर में हैं. प्रदेश में अब तक 897 मामले संक्रमण के रिपोर्ट हो चुके हैं
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं अमेरिका में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
यूपी में सोमवार को 75 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद से प्रदेश में अभी तक 558 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. आज 75 में से 35 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
वहीं प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज 4 नए मामले आए हैं. जिले में अब तक 68 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली में सोमवार को 356 नए covid-19 संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 325 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. वहीं राजधानी में आज 4 की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 1,510 केस आए हैं जबकि 28 की मौत हो चुकी है. इनमें से भी 1,071 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)