advertisement
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 324 लोगों की जान चली गई है. और 9350 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 19 लाख 18 हजार पार कर गई है. इसमें से 4 लाख 49 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिलने वाली फंड बंद करने का फैसला किया हैं. ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में WHO की भूमिका की जांच की जाएगी.
ट्रम्प का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशन के आर्गेनाइजेशन को निसान बनाया है. UNESCO, WTO जैसी दूसरी संस्था भी ट्रम्प के निशाने पर रही हैं.
तेलंगाना में आज 52 नए केस सामने आए. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले 644 हो गए हैं. 110 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
पुणे में आज भी 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिले में मरने वालों का आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है. जिले में आज 46 नए केस आए जिसके बाद यहां अभी तक संक्रमण के 359 मामले दर्ज हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में आज 3 और लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. साथ ही आज 126 नए मामले भी आए और प्रदेश में अब तक 741 केस हो चुके हैं.
राजस्थान में आज 108 नए केस आए, जिनमें से 83 सिर्फ जयपुर में ही है. प्रदेश में संक्रमण के मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं और अब तक 1005 मामले सामने आ चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में 10 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 147 मामले आ चुके हैं
गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बताया है कि प्रदेश में एक विधायक भी कोरोनो से संक्रमित हो गए हैं.
दिल्ली में मुंबई जैसी प्रवासियों की भीड़ की स्थिति ना बने, इसके लिए दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने राजधानी के सभी DM और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो हालात पर कड़ी नजर रखें.
दिल्ली में मंगलवार को 51 नए केस आए जबकि 2 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में अभी तक 1,561 केस संक्रमण के आ चुके हैं, जिनमें से 1,080 तबलीगी मरकज से जुड़े हैं. दिल्ली में 30 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को 350 नए केस आए. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,684 केस आ चुके हैं. साथ ही मंगलवार को प्रदेश में 18 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. मृतकों का आंकड़ा 178 तक पहुंच गया है.
पंजाब में भी मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है. जालंधर में आज एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 13 की जान चुकी है. पंजाब में अब तक 184 केस हो चुके हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 और मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है
गृह मंत्री शाह ने CM ठाकरे से कहा कि इस तरह की घटनाएं कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करती हैं.
बेंगलुरु में 76 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई. कर्नाटक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है
तमिलनाडु में 31 नए केस आए हैं. प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 1204 हो गई है
केरल में मंगलवार को 8 नए केस रिपोर्ट हुए. इनमें से 5 दुबई से लौटे थे, जबकि 3 लोग स्थानीय रूप से संक्रमित हुए. प्रदेश में अभी तक 173 एक्टिव केस हैं जबकि 211 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि वो कल से राजधानी के कुछ कंटेनमेंट जोन का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे
मुंबई में आज 204 नए केस आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. मुंबई में अब तक 1,753 मामले आ चुके हैं जबकि 111 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब में आज 8 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण मामले बढ़कर 184 हो गए हैं. इनमें से 13 की मौत हुई है जबकि 27 लोग ठीक हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 10,815 तक पहुंच गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 353 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 1,463 नए केस आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. साथ ही 1,190 लोग ठीक भी हो गए हैं.
इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा है कि वो 4 मई से अलग-अलग फेज़ में अपना फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 32 पर बरकरार है. राज्य में फिलहाल कोई नया केस नहीं है और 12 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के पालघर में आज 11 नए केस आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमण के मामले 53 तक पहुंच गए हैं. वहीं है नागपुर में 7 नए केस आए और अब तक 54 मामले वहां आ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में प्रशासन ने दुकादारों को निर्देश दिया है कि जो भी मास्क पहने बिना दुकान में आए, उन्हें सामान न दिया जाए
स्पेन में बीते 24 घंटों में 567 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. देश में मृतकों की संख्या 18,056 तक पहुंच गई है.
पुणे के ससून अस्पताल में 34 साल की एक महिला नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. नर्स को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
मुंबई के धारावी में 2 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इलाके में अब तक 7 की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 55 हो चुके हैं.
हरियाणा में कोरोना के दो नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 184 हुई.
राजस्थान में कोरोना के 72 नए मामले (जयपुर से 71 और झुंझुनू से 1) सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 969 हुई.
मैंगलोर के होईगे बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई, बता दें कर्नाटक में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 258 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से निर्माण कार्यो को फिर से शुरू करने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद रद्द किया गया.
नेपाल में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए, नेपाल में कुल मामलों की संख्या 16 हुई.
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज 12 बजे तक 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 258 है जिसमें 9 मौतें और 65 डिस्चार्ज शामिल है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 121 नए मामले सामने आए, इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2455 हुई.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले (गुंटूर में 16, कृष्णा में 8, कुरनूल में 7, अनंतपुरम में 2, और नेल्लोर में 1) से सामने आए, राज्य में कोरोना वारयस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 473 हो गई है. जिनमें 14 डिस्चार्ज और 9 मौतें शामिल हैं.
बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मामले की संख्या 66 हुई, राज्य में अब तक 7727 टेस्ट किये जा चुके है.
गुजरात में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 617 हुई.
मुंबई के धारावी इलाके में 6 और कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं और वायरस से 2 और मौतें हुई हैं. धारावी में कुल पॉजिटिव मामले अब 55 हो गए हैं और मौतों की संख्या 7 हो गई है.
इस वक्त रबी फसल की कटाई होनी है. किसानों को कम से कम दिक्कत हो, इसकी कोशिश की जा रही है. देश में खाद्यान्न के पर्याप्त भंडार हैं. सप्लाई चेन को ठीक कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं. 1 की जगह अब 220 लैब काम कर रहे हैं. दस मरीजों पर 1500-1600 बेड की जरूरत होती है. हमने एक लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था की है. 600 से ज्यादा अस्पताल सिर्फ कोविड पर काम कर रहे हैं. इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है.
एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सख्ती और बढ़ाई जाएगी, 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर जिले, हर थाने, हर राज्य को बड़ी बारिकी से परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है. उस क्षेत्र ने खुद को कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे. जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे. जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी. वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की परमिशन दी जा सकती है.
मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा: PM मोदी
3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं: PM मोदी
जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था. भारत ने, समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया : PM मोदी
मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है. लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं. हमारे संविधान में जिस We the People of India की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है: PM मोदी
मुरादाबाद के TMU हॉस्पिटल में एक 49 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत. मरीज का इलाज कर रहे एक 39 साल के डॉक्टर समेत 17 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
जयपुर में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 945 हुई.
देश में कोरोना वायरस के कंफर्म मामलें बढ़कर 10,363 हुए. इसमें से 8988 एक्टिव केस हैं . 339 की मौत, 1035 ठीक हुए.
पंजाब में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. मोहाली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 56 हुई.
जम्मू के बठिंडी इलाके को कोविड-19 रेड जोन घोषित किया गया. यहां लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, यहां लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
दिल्ली सरकार ने पश्चिम विहार में कृष्णा अपार्टमेंट ए-1बी ब्लॉक को कन्टेनमेंट जोन' घोषित किया.
जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 2 मिलियन से ज्यादा हो गई है.