Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 | UP में आज से जरूरी सामानों की होम डिलीवरीः CM योगी

COVID-19 | UP में आज से जरूरी सामानों की होम डिलीवरीः CM योगी

कोरोनावायरस से जुड़ी देश-दुनिया की हर ताजा अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 16500 से ज्यादा मौत
  • COVID-19 से इटली में अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 378000 से ज्यादा कन्फर्म केस

फ्रांस में अब तक 1100 मौतें

समाचार एजेंसी एएफपी ने आधिकारिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस में कोरोनोवायरस से 240 मौतें और हो गई है. देश में मौत का आंकड़ा 1100 हो गया है.

तेलंगाना: मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रूपए देगी पंचायत राज शिक्षक संघ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि पंचायत राज शिक्षक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की.

आंध्र प्रदेश में 1 और पॉजिटिव केस, राज्य में कुल 8 केस

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में एक और कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले की पुष्टि की है. यह राज्य में 8 वां मामला है. मरीज लंदन से लौटा था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंजाब: CM ने बनाया COVID राहत कोष

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोनावायरस संकट से लड़ने के लिए डोनेशन देने के लिए पंजाब सीएम COVID राहत कोष की स्थापना की है.

गुजरात में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल 35 मामले

गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम के मुताबिक, राज्य में कोरोनोवायरस के 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है:

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग में COVID-19 जैसे लक्षण

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने बताया हैं कि उनके और उनके पिता में COVID-19 जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं और यह "बेहद संभावना" है कि उन्हें कोरोनॉयरस संक्रमण हो गया है.

इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस वायरस से मरनेवालों की संख्या 6,800 से ज्यादा हो चुकी है.

UP में कल से राशन-दवाई जैसी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी

देशभर में 21 दिनों के ल़ॉकडाउन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि यूपी में जरूरी सामान का पर्याप्त स्टॉक है. योगी ने साथ ही ऐलान कि है कि कल से दूध-सब्जी, दवाई, राशन जैसे जरूरी सामानों को होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए 10 हजार वाहनों की पहचान करने ली गई. योगी ने लोगों ने बाहर न निकलने की अपील की है

लॉकडाउन के कारण NPR और जनगणना की प्रक्रिया रुकीः सूत्र

सरकारी सूत्रों के मुताबिक देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और जनगणा के पहले दौर का काम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

केरल में 100 से ज्यादा मामले

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक केरल में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. वहीं कर्नाटक में भी 8 नए केस सामने आए हैं और कुल आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है

कुछ ही देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में कोरोनावायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे. पिछले एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा मौका है जब पीएम देशवासियों से इस विषय पर बात करेंगे.

लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने 5,146 लोगों को हिरासत में लिया.

दिल्ली में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दिल्ली पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान IPC-188 के तहत 299 केस दर्ज हुए. वहीं दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत 5,146 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही धारा 66 के तहत 1,018 वाहनों को जब्त किया.

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने आज 2319 कर्फ्यू पास भी जारी किए

कलकत्ता हाई कोर्ट समेत प. बंगाल में सभी कोर्ट होंगे बंद

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट समेत सभी जिला न्यायालय भी कोरोनावायरस के कारण बंद रहेंगे. कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने बताया कि 25 मार्च से 9 अप्रैल तक सारे कोर्ट बंदल रहेंगे.

देश में कंफर्म केस का आंकड़ा 500 के पार

देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले 500 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 519 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 470 लोग अभी भी संक्रमित हैं.

1 साल तक टाला जाए टोक्यो ओलंपिकः जापान

न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने एक साल तक टोक्यो ओलंपिक को टालने का प्रस्ताव रखा है. जापान में इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक होने हैं.

दिल्ली में कोई नया केस नहीं, मजदूरों को 5,000 रुपये देगी सरकारः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 40 घंटों में कोई नया केस नहीं आया है. केजरीवाल के मुताबिक मुश्किल वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है. केजरीवाल ने साथ ही कहा है कि कोरोनावायरस के कारण जिन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का जीवन प्रभावित हुआ है, उन्हें सरकार की ओर से 5,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 5 डॉक्टरों की एक टीम भी तैयार की है, जो कोरोनावायरस के स्टेज-3 में पहुंचने की स्थिति पर हालात से निपटेगी.

118 सरकारी लैब और 22 प्राइवेट लैब में हो रही टेस्टिंगः ICMR

Indian Council of Medical Research (ICMR) ने बताया है कि देशभर में 118 सरकारी लैबोरेटरी में कोरोनावायरस की जांच की जा रही है. इनमें रोजाना 12 हजार सैंपल जांच की क्षमता है. इनके अलावा अबतक 15,500 सैंपल कलेक्शन सेंटर वाली 22 प्राइवेट लैब भी ICMR से जुड़ चुकी हैं.

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अस्पतालों को तैयार करने को कहा है

कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा ने सभी राज्यों से तुरंत ही अस्पतालों की पहचान कर उन्हें COVID-19 से निपटने के लिए तैयार करने को कहा है.

बिना परीक्षा के ही छात्रों को पास करेगी गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने कहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा और अगली कक्षा में भेजा जाएगा. गुजरात में अभी तक 29 केस संक्रमण के आए हैं, जिसमें से एक की मौत हुई है

पंजाब में 3 और लोग संक्रमित

पंजाब में 3 और संक्रमित मामले सामने आए हैं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के मुताबिक तीनों केस जालंधर जिले के फिल्लौर में आए हैं.

पंजाब, महाराष्ट्र के बाद हिमाचल में भी कर्फ्यू, बंगाल में लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, पुडुचेरी जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कर्फ्यू लगा चुके हैं. हिमाचल में एक शख्स की मौत हुई है.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल में भी एक मरीज की मौत हुई थी.

चेन्नई में कोरोनावायरस के तीन नए मामले

गोवा में आज आधी रात से 31 मार्च तक लॉकडाउन

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ''आज आधी रात से 31 मार्च तक गोवा में कम्प्लीट लॉकडाउन होगा.''

तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 3 नए मामले

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 3 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है.

COVID-19: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रिंट मीडिया हेड्स से बातचीत की

लद्दाख में कोरोनावायरस के 2 और कन्फर्म केस

लद्दाख में कोरोनावायरस के 2 और कन्फर्म केस सामने आए हैं, वहां अब तक ऐसे मामलों की संख्या 11 हो गई है.

1,87,000 से ज्यादा लोगों की निगरानी की जा रही है: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, ''नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल सभी संभावित कोरोनावायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है. सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश के 1,87,000 से ज्यादा लोगों की निगरानी की जा रही है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यों से बोला केंद्र- जहां भी जरूरी हो कर्फ्यू लगाओ

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया, केंद्र ने राज्यों से कहा है कि जहां भी जरूरी हो, वहां कर्फ्यू लागू किया जाए क्योंकि लोग लॉकडाउन के आदेश के बाद भी बाहर निकल रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में टलीं 10वीं की परीक्षाएं

आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया, ''10वीं परीक्षाएं, जो 31 मार्च को शुरू होनी थीं, दो हफ्ते के लिए टाल दी गई हैं. 31 मार्च के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.''

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दरियागंज के एक सब्जी बाजार में भारी भीड़ देखी गई

32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कम्प्लीट लॉकडाउन, 560 जिले दायरे में

(फोटो: ANI)

मणिपुर में एक महिला कोरोनावायरस से संक्रमित

यूके से मणिपुर लौटी एक 23 वर्षीय महिला को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इस वायरस से संक्रमण का नॉर्थ-ईस्ट में यह पहला मामला है.

कोच्चि एयरपोर्ट पर एक डोमेस्टिक एयर पैसेंजर गिरफ्तार

कोरोनावायरस से निपटने के लिए एहतियाती नियमों का पालन न करने के आरोप में कोच्चि एयरपोर्ट पर एक डोमेस्टिक एयर पैसेंजर गिरफ्तार

COVID-19: महाराष्ट्र में कन्फर्म केस की संख्या 101 हुई

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया, महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है, जिसमें पुणे से 3 और सतारा से 1 नया मामला शामिल है.

लॉकडाउन के बीच नोएडा के पार्कों में टहलने या इकट्ठा होने पर रोक

गुजरात: लॉकडाउन के बीच वडोदरा से तस्वीरें

गुजरात में अब तक कोरोनावायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

चेन्नई में लैंड करने वाली फ्लाइट के 9 यात्री अस्पताल भेजे गए

तमिलनाडु: कल रात चेन्नई में लैंड करने वाली एयर एशिया की फ्लाइट से वापस लाए गए 113 यात्रियों में से 9 रोगग्रस्त यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी 104 को कल तांबरम में वायु सेना की क्वॉरंटीन सुविधा में ले जाया गया.

मुरादाबाद के एक थोक बाजार में बड़ी संख्या में लोग दिखे

नेपाल के भरतपुर में सड़कें सुनसान

नेपाल: कोरोनावायरस के मद्देनजर नेपाल सरकार द्वारा आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद भरतपुर में सड़कें सुनसान.

(फोटो: ANI)

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में भारी सुरक्षा

COVID-19: कहां कितनी मौतें?

  • इटली: 6,077
  • चीन: 3,277
  • स्पेन: 2,311
  • ईरान: 1,812
  • फ्रांस: 860
  • भारत: 9

लॉकडाउन के बीच दिल्ली-कापसहेड़ा सीमा की तस्वीर

दिल्ली: कोरोनावायरस के मद्देनजर शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन के बीच यातायात की आवाजाही की जांच के लिए दिल्ली-कापसहेड़ा सीमा के पास बैरियर लगाए गए.

(फोटो: ANI)

COVID-19: भारत में अब तक 468 कन्फर्म केस, 9 मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के 424 एक्टिव केस सहित अब तक 468 कन्फर्म केस सामने आए हैं. देश में 23 मार्च को COVID-19 से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि 95 और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोनावायरस के मामलों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

लॉकडाउन: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पुलिस ने गैरजरूरी चीजों की दुकानें बंद करवाई

इम्फाल में चल रहा है सैनिटाइजेशन का काम

दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर सील, सिर्फ जरूरी सामान और सेवाओं के लिए आवाजाही

होम क्वॉरंटीन से 89 फीसदी तक कम होंगे मामले : ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की स्टडी में ये बात सामने आयी है कि होम क्वॉरंटीन जैसे सामाजिक उपायों को सख्ती से लागू करने से कोरोनावायरस संक्रमण मामलों की कुल प्रत्याशित संख्या 62% और मामलों की अधिकतम संख्या 89% तक कम हो जाएगी.

कोरोनावायरस LIVE : WHO ने भारत की तारीफ करते हुए दिया सुझाव

WHO के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रायन ने कहा, "भारत चीन जैसा ज्यादा आबादी वाला देश है और घनी आबादी वाले बड़े देशों में जो कुछ भी होगा, उससे काफी हद तक # COVID-19 का भविष्य तय होगा. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक तरीके से कार्रवाई जारी रखे. भारत ने दो साइलेंट किलर्स - स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया है. भारत में जबरदस्त क्षमता है."

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने COVID-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना 3 महीने का वेतन डॉनेट किया

ओडिशा: क्वॉरेंटीन गाइ़लाइंस के उल्लंघन के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

ओडिशा पुलिस के पीआरओ एसएन परीदा ने बताया कि पुलिस ने # COVID19 क्वॉरेंटीन गाइ़लाइंस के उल्लंघन के लिए ओडिशा के संबलपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह व्यक्ति हाल ही में उज्बेकिस्तान से लौटा है.

इटली में मौत का आंकड़ा 6000 के पार, स्पेन में 2200 के पार

इटली में सोमवारको भी 601 मौतें हुईं. इटली में मौत का आंकड़ा 6,077 तक पहुंचा. स्पेन में सोमवार को 435 मौतें, स्पेन में मरने वालों की संख्या 2,200 से पार. फ्रांस में अब तक 860 मौतेंं.

भारतीय रेलवे ने लोगों से की घर पर रहने की अपील

कोरोना वायरस LIVE : महाराष्ट्र में 8 नए मामले, राज्य में कुल 97 केस

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से 1 ने पेरू, 1 ने अबुधाबी और 1 ने दुबई की यात्रा की थी. एक ही परिवार के 4 सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव आया है. इन्होने सऊदी अरब की यात्रा की थी. इसके अलावा एक मामले में मरीज के संपर्क में आने पर संक्रमण हुआ है.

देश के सभी 107 इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आने पर रोक

गृह मंत्रालय ने कहा है कि हवाई अड्डे, बंदरगाह, लैंड पोर्ट समेत देश के सभी 107 इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आने वाले यात्रियों को रोकने का सरकार ने फैसला लिया

कोरोना वायरस LIVE : यमुना एक्सप्रेसवे बंद किया गया

डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) राजेश कुमार सिंह ने बताया, "यमुना एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया गया है और मार्ग पर पुलिस बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग से गुजरने वालों को केवल तभी अनुमति दी जाएगी जब उनके पास कोई वैध कारण होगा. यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी खुला रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2020,06:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT