देश में कोरोना केस बढ़कर 606 हुए, 42 ठीक हुए

कोरोनावायरस से जुड़ी देश-दुनिया की हर ताजा अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement


  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौत
    COVID-19 से इटली में अब तक 6800 से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 425,902 से ज्यादा कन्फर्म केस

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अमेरिका बोला- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुट

अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, "हम भारत के साथ एकजुट हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका COVID19 के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं.

लॉकडाउन के बावजूद PGIMS रोहतक में जारी है मेडिकल पढाई की क्लास

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, AIIMS ने स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा है, '21 दिनों के लॉकडाउन को PGIMS, रोहतक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इसने छात्रों को COVID19 के संक्रमण का जोखिम हो गया है, क्योंकि RDA, PGIMS रोहतक के मुताबिक वे 200 से ज्यादा के समूह में क्लास में आ रहे हैं.'

पत्र में आगे कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण संक्रमण नहीं होना चाहिए'

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि

आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 22 वर्षीय युवक हाल में अमेरिका से विजयवाड़ा लौटा था जबकि गुंटूर के रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति हाल में नयी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में आयोजित धार्मिक जमवाड़े में शामिल होकर लौटा है.

COVID-19 से मुकाबले को मिजोरम में रिटायर्ड डॉक्टर लौटेंगे ड्यूटी पर

मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आने के बाद कोविड-19 से मुकाबले के अपने प्रयासों को तेज करते हुए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवाओं का उपयोग करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने साथ ही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए निजी अस्पतालों से सम्पर्क करने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ. एफ लल्लियनहलिरा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की जानकारी जुटाई है और ड्यूटी रोस्टर तैयार किए हैं.

गोवा में कोरोनावायरस के पहले मामले, तीन संक्रमित

गोवा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस के पहले पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. गोवा में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. एक ने स्पेन, एक ने ऑस्ट्रेलिया और एक ने अमेरिका की यात्रा की थी. तीनों की सेहत स्थिर है.

श्रीनगर में विदेशों से लौटे 152 लोग क्वॉरेंटीन

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट, शाहिद चौधरी ने बताया, "कंट्रोल रूम ने श्रीनगर में ऐसे 152 व्यक्तियों का पता लगाया है, जो हाल में विदेशों से लौटे हैं, और उन्होंने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी. उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हम फिर से गुजारिश करते हैं कि लोग अपने हाल के विदेश यात्राओं की जानकारी दें."

भारत से अपने देश लौटे जर्मनी के नागरिक

21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर भारत में रह रहे जर्मन नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए रवाना हुए.

राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल 38 मामले

राजस्थान में दो और नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.

भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन अस्थायी रूप से निलंबित

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि COVID19 के मद्देनजर, पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल के संग्रह को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इससे न केवल आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति में असुविधा कम होगी, बल्कि महत्वपूर्ण समय की भी बचत होगी

तमिलनाडु में COVID19 के 3 नए पॉजिटिव मामले

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक तमिलनाडु में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक 18-वर्षीय युवक, जो राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में दूसरे रोगी का संपर्क में आया, एक 63-वर्षीय बुजुर्ग, जिन्होंने दुबई की यात्रा की थी और एक 66-वर्षीय बुजुर्ग, जो IRTT, पेरुन्दुरई में थाईलैंड के नागरिकों के संपर्क में आए.

कोरोनावायारस से गुजरात में एक और शख्स की मौत

कोरोनावायरस संक्रमित गुजरात में एक और शख्स की मौत हो गई है. 85 साल की महिला का आज अहमदाबाद में निधन हो गया. महिला ने विदेश यात्रा की थी. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें 22 मार्च को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

स्पेन की उप प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया
(फोटो: ANI)

लॉकडाउन के दौरान फ्री डाटा देने और पोर्न साइट से बैन हटाने की मांग

मध्य प्रदेश के एक गैर सरकारी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन के दौरान नेटफ्लिक्स जैसी अन्य साइट की इंटरनेट सेवा और सब्सक्रिप्शन मुफ्त और पोर्न साइट से बैन हटाने की मांग की है.

मध्य प्रदेश के यूथ क्विक फांउंडेशन नाम के गैर सरकारी संगठन ने कहा है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया है. इन स्थितियों में अगर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ ऑन लाइन स्टर्मिंग सर्विस नेट फ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, वूट, अल्ट बालाजी आदि का फ्री डाटा सब्सक्रिप्शन दिलाया जाए और पोर्न वेबसाइट पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर उसे भी फ्री में उपलब्ध कराया जाए तो युवाओं को घरों में रोकना आसान होगा.

विदेशों से 21 मार्च के बाद आए 64000 लोग: स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 21 मार्च के बाद विदेशों से आए करीब 64,000 लोगों में से 8,000 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया और 56,000 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है.

दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 5103 लोग हिरासत में लिए गए

कोरोनावायरस को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर 5,103 लोगों को बुधवार को हिरासत में लिया गया और 180 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

उत्तर प्रदेश में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के प्रयास में पुलिस ने राज्य में निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में 1,788 एफआईआर दर्ज की हैं और कुल 5,592 लोगों का चालान किया है.

बीजेपी के राज्य अध्यक्षों को गरीब लोगों को खाना खिलाने का निर्देश

बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान देशभर के 5 करोड़ गरीब लोगों को खाना खिलाने का निर्णय लिया. सभी राज्य पार्टी के अध्यक्षों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऐसा करने के दिशा निर्देश दिए गए. पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी रोज वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठकों के माध्यम से इस काम की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

गुजरात में अब तक कोरोनावायरस के कुल 39 मामले सामने आए

गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा, राजकोट में 1 और कोरोनावायरस पॉजिटिव केस सामने आया है. गुजरात में अब तक कोरोनावायरस के कुल 39 मामले सामने आए हैं. क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर अब तक 147 FIR दर्ज हुई हैं.

लोगों में हाथ धोने की जागरूकता लाने को लेकर केरल पुलिस ने किया ये डांस

दिल्ली के सभी कोर्ट 15 अप्रैल तक बंद

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनज़र दिल्ली HC ने दिल्ली की सभी जिला अदालतों के कामकाज को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है. साथ ही अगर संभव हो तो संबंधित जिला, सत्र न्यायाधीश अपने न्यायाधीशों और अन्य कर्मचारी अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति दे सकते हैं.

कर्नाटक में ​24 घंटों में 10 नए मामल आए

कर्नाटक में
अब तक कोरोनावायरस के बीते 24 घंटों में 10 नए मामलों के साथ कुल 51 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 3 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज हो गए जबकि एक की मौत हो गई.

देश में कोरोना केस बढ़कर हुए 606

भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई. इनमें से 553 मामलों में अभी भी संक्रमण है, 42 ठीक/डिस्चार्ज हो गए और 10 की मौत हो गई.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए केस सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 मामले हो गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ एरिया के मकान मालिक डॉक्टर और नर्सों को घर से निकलने की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि वो 24 घंटे कोरोना मरीजों के साथ रहते हैं तो इनसे हमें भी कोरोना हो जाएगा. ऐसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यही डॉक्टर्स हमारी जिंदगी बचा रहे हैं.

केरल में आज कोरोनावायरस के 9 नए मामले

केरल में आज कोरोनावायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 4 दुबई से, 1 UK से और 1 फ्रांस से यात्रा करके लौटा है. अब राज्य में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है. केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ये जानकारी दी.

कोरोना कहां से आया, इसका कोई सबूत नहीं: चीन

भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है. उन्होंने कहा, "हालांकि वुहान ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है. चीन के लोग भी वायरस के शिकार हैं."

महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता, कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन में जीतने की कोशिश: मोदी

पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए."

कोरोनावायरस: UP में पान मसाले के उत्पादन और बिक्री पर रोक

उत्तर प्रदेश में पान मसाले के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.

भोपाल में पत्रकार को कोरोना की पुष्टि

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का दूसरा नमूना पाजिटिव आया है. जिसका नमूना पाजिटिव आया है वह पत्रकार है और उसकी बेटी को भी कोरोना पाया गया था. बेटी पिछले दिनों ही अमेरिका से लौटी थी.

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को कोरोनावायरस

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. टेस्टिंग में प्रिंस चार्ल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जनगणना 2021 का पहला चरण और NPR अपडेशन अगले आदेश तक स्थगित

COVID-19 प्रकोप के मद्देनजर, जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

तमिलनाडु में COVID19 के नए 5 पॉजिटिव केस सामने आए

तमिलनाडु में COVID19 के नए 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें चार इंडोनेशिया के नागरिक हैं और एक चेन्नई से उनका ट्रैवल गाइड है. वे 22 मार्च से क्वारंटाइन हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर ने ये जानकारी दी.

दिल्ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों की मीटिंग जारी

(फोटो: ANI)

दुनिया में 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोनावायरस ने 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. 428,217 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि इसमें से करीब 1 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं.

राशन कार्ड धारक को 1000 रुपये देगी बिहार सरकार

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के मद्देनजर बिहार सरकार ने राज्य में राशन कार्ड धारक प्रत्येक परिवार को 1000 रुपये देने का फैसला किया है.

ई-कॉमर्स साइट्स के प्रमुखों से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने की बैठक

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम. एस. रंधावा ने बताया, जितनी भी ई-कॉमर्स साइट्स हैं उनके प्रमुखों के साथ मैंने बैठक की. इन लोगों ने हमारे साथ अपनी दिक्कतें साझा की. इन लोगों को पास दिए गए हैं, इनके जो डिलीवरी ब्वॉय हैं उन्हें पुलिस का पूरा सहयोग दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हो गई है. सांगली में एक ही परिवार के 5 लोग संपर्क में आने से और मुंबई के 4 लोग विदेश यात्रा या संपर्क में आने की वजह से पॉजिटिव हुए.

कोलकाता में अस्पतालों को किया सेनिटाइज

21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कोलकाता में नगरपालिका ने अस्पतालों को सेनिटाइज किया गया.

सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के चलते आज सेना मुख्यालय बंद है. कल से आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केवल 5-10 प्रतिशत कर्मचारी काम करते रहेंगे.

आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि, हमारे पास सब्जी, चावल व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है. इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं. इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा मनाएंगे.

वैष्णो देवी मंदिर भक्तों के लिए बंद

21 दिनों के लॉकडाउन के चलते कटरा में वैष्णो देवी मंदिर को भक्तों के लिए बंद किया गया है.

उत्तराखंड सरकार इन सभी को देगी बीमा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, मीडियाकर्मियों, सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को बीमा दिए जाने की घोषणा की.

पुडुचेरी में शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों को पास करने का निर्णय लिया

पुडुचेरी के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कहा, छात्रों की वार्षिक परीक्षा कराना संभव नहीं है इसलिए कक्षा I से IX तक की परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को " पास" करने का निर्णय लिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान में कोरोनावायरस के चार नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोनावायरस के आज चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें दो भीलवाड़ा में चिकित्सक स्टाफ हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है.

सीएम केजरीवाल ने जारी किया नंबर

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नंबर जारी किय है. 23469536 ये नंबर सीधे पुलिस कमिश्नर साहब के दफ्तर का नंबर है. अगर आपको पुलिस से किसी भी तरह की दिक्कत आती है आप इस नंबर पर फोन कीजिए. पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पैनिक होने की जरूरत नहीं है

लॉकडाउन जरूरी है लेकिन मूलभूत जरूरतें भी पूरी होनी चाहिए हैं. हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा.

महाराष्ट्र के पहले दो मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी.

महाराष्ट्र में कोरोनावायस के पहले दो मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी. पुणे के दोनों दंपति ने दुबई की यात्रा की थी.

असम के गुवाहाटी में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोनॉयरस के चलते 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद असम के गुवाहाटी में सड़कें सुनसान हैं.

पीएम के साथ कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 7लोक कल्याण मार्ग पर जारी, मंत्रिमंडल सामाजिक दूरी का पालन करते हुए.

यूपी सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट को 50 करोड़ देना का ऐलान किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल LG सचिवालय में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल.

पाकिस्तान में 1000 लोग कोरोना के शिकार, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए जा रही गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने बेटे के साथ पूजा करते नजर आए.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 112 हो गई है.

दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ केयर कर्मियों को अपने किराए के घर खाली करने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ईरान से लाए गए 277 भारतीय जोधपुर पहुंचे

ईरान से लाए गए 277 भारतीय जोधपुर पहुंचे. स्क्रीनिंग के बाद उन्हें जोधपुर मिलिटरी स्टेशन भेज दिया गया है.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 562 हुई. जिसमें 40 मरीज डिस्चार्ज और 9 की मौत शामिल हैं.

इंदौर में पांच लोगों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया. पांच में से चार इंदौर और एक उज्जैन से.

उद्योग और वाणिज्य विभाग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद न किया जाए जिससे लोगों को सामान्य रूप से आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें.

सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर बनाए गोले

साउथ बेंगलुरु में कोरोना वायरस के चलते राशन की लाइन में खड़े लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जमीन पर लाइनें और गोले बनाए गए.

महाराष्ट्र में सांगली जिला प्रशासन ने नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देने के लिए नंबर जारी किये है. पुलिस कर्मी और जिला प्रशासन इस सुविधा को प्रदान करेगा.

पीएम मोदी आज वाराणसी के नागरिकों से चर्चा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के नागरिकों से बातचीत करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सचिवालय आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे.

रूसी दूतावास ने अपने 388 रूसी नागरिकों के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था की है जो लॉक डाउन के कारण भारत में फंसे थे.

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में कुल 4 केस हो गए हैं.

तेहरान से 277 भारतीयों को लेकर महन एयर का विमान भारत पहुंचा

जी 20 एक्सट्रा-ऑर्डिनरी वर्चुअल लीडर्स समिट कल होगी

जी 20 एक्सट्रा-ऑर्डिनरी वर्चुअल लीडर्स समिट कल होगी जिसमें कोरोना से लड़ने के बारे में चर्चा की जाएगी. इसकी अध्यक्षता सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद करेंगे.

फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाये निलंबित की

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के बीच सभी एयरलाइंस ऑपरेशनों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है

शिकायत के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने के निर्देश

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21 दिनों के दौरान माल और सेवाएं उपलब्ध करवाने वालों की किसी भी शिकायत के समाधान के लिए 24*7 राज्य जिला स्तर पर हेल्पलाइन स्थापित करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड में आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी

उत्तराखंड में आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें आज सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी, 10 बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

WHO के मुताबिक दुनियाभर में अब तक COVID-19 से 16,000 से ज्यादा मौतें, 372,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस LIVE: अगर नहीं माने लोग तो शूट-एट-साइट आदेश जारी करने होंगे: तेलंगाना CM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, "अगर लोग कोरोनावायरस लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां हमें 24 घंटे कर्फ्यू लगाना होगा और शूट-एट-साइट आदेश जारी करने होंगे. मैं लोगों से ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने का आग्रह करता हूं."

पुडुचेरी: पुलिस ने कोरोनवायरस लॉकडाउन के बीच लोगों के गैर-जरूरी आवाजाही को रोकी

कोरोना वायरस LIVE : तमिलनाडु में एक COVID19 पॉजिटिव मरीज का निधन

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ सी विजयबास्कर ने बताया कि मदुरै के राजाजी अस्पताल में भर्ती होने वाले एक COVID19 पॉजिटिव मरीज का निधन हो गया है. मृतक का स्टेरॉयड पर निर्भर सीओपीडी, हाई ब्लड प्रेशर और अनियंत्रित डायबिटीज के साथ लंबी बीमारी का मेडिकल इतिहास रहा है.

छत्तीसगढ़ में सभी गरीब परिवारों को अप्रैल और मई में मुफ्त चावल दिया जाएगा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फैसला किया है कि राज्य के सभी गरीब परिवारों को अप्रैल और मई के महीनों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मुफ्त चावल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई.

पाकिस्तान में 26 मार्च से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसल होंगे 

कोरोना वायरस LIVE : गुजरात में 1 से 9 तक और 11वीं कक्षा के छात्र होंगे प्रोमोट

अश्विनी कुमार, सचिव, गुजरात राज्य सूचना और प्रसारण विभाग ने बताया कि गुजरात में परीक्षाओं के बिना कक्षा 1 से 9 तक और कक्षा 11 के सभी छात्रों को अगले क्लास में प्रोमोट किया जाएगा, क्योंकि सभी स्कूल कोरोनोवायरस के मद्देनजर बंद कर दिए गए हैं.

फ्रांस में अब तक 1100 मौतें

समाचार एजेंसी एएफपी ने आधिकारिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस में कोरोनोवायरस से 240 मौतें और हो गई है. देश में मौत का आंकड़ा 1100 हो गया है.

तेलंगाना: मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रूपए देगी पंचायत राज शिक्षक संघ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि पंचायत राज शिक्षक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की.

कोरोना वायरस LIVE : पंजाब: CM ने बनाया COVID राहत कोष

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोनावायरस संकट से लड़ने के लिए डोनेशन देने के लिए पंजाब सीएम COVID राहत कोष की स्थापना की है.

गुजरात में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल 35 मामले

गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम के मुताबिक, राज्य में कोरोनोवायरस के 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है.

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग में COVID-19 जैसे लक्षण

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने बताया हैं कि उनके और उनके पिता में COVID-19 जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं और यह "बेहद संभावना" है कि उन्हें कोरोनॉयरस संक्रमण हो गया है.

कोरोना वायरस LIVE : इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस वायरस से मरनेवालों की संख्या 6,800 से ज्यादा हो चुकी है.

UP में आज से राशन-दवाई जैसी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी

देशभर में 21 दिनों के ल़ॉकडाउन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि यूपी में जरूरी सामान का पर्याप्त स्टॉक है. योगी ने साथ ही ऐलान कि है कि कल से दूध-सब्जी, दवाई, राशन जैसे जरूरी सामानों को होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए 10 हजार वाहनों की पहचान करने ली गई. योगी ने लोगों ने बाहर न निकलने की अपील की है

Published: 25 Mar 2020,06:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT