advertisement
अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51,017 हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 1,258 मौतें हुईं, ये अमेरिका में लगभग तीन हफ्तों से रोज होने वाली मौतों में सबसे कम है.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अबतक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23000 के पार तक पहुंच गई है. वहीं 700 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सिर्फ महाराष्ट्र में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हुई है और 7,000 के करीब लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. दिल्ली में भी वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
दुनिया भर में 28 लाख से ज्यादा संक्रमित
संक्रमण से 1.95 लाख से ज्यादा की मौत
भारत में अब तक 23,452 पॉजिटिव मामले
देश में 700 से ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 18668 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 24506 कन्फर्म केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,429 नए केस की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक कुल 775 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
राजस्थान में शनिवार को अब तक 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. अजमेर में 8, धौलपुर में दो, डुंगरपुर में 1, झालावार और जोधपुर में 5 और कोटा में 4 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों की संख्या 2059 हो गई है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अधिकारी के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में कुल केस की संख्या 29 हो गई है.
बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार एम्स पटना में मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने पर विचार कर रही है.
दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि जहांगीरपुरी इलाके में कई लोगों के पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल उसी इलाके में है और इलाके में कुछ लोग भी पॉजिटिव आए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 2,514 केस हैं, जिनमें से 138 केस कल के शामिल हैं. इनमें 857 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 मौतें हो चुकी हैं. 29 मरीज अभी भी ICU में हैं और 9 लोग वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब तक हमने 6 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी है, सभी में उत्साहवर्धक सुधार हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के तांगमार्ग में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 6 मौत हो चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक लोगों को सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने का आदेश न दें. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति को देखने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
आंध्र प्रदेश में 61 नए कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद राज्य में आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. राज्य में कुल 1,016 पॉजिटिव केस हैं और अब तक 31 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक पर सूत्रों के मुताबिक, सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है. साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं. इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश भर में जिले स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं.
BMC ने बताया है कि आज धारावी में 21 नए कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं. धारावी में अब तक 241 केस और 14 मौत रिपोर्ट हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में चल रहे आर्थिक संकट पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखा है. सोनिया ने MSME की हालत पर चिंता जाहिर की है और साथ ही पांच सुझाव भी दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है. इसमें 18,953 सक्रिय मामले, 5210 ठीक / विस्थापित मामले और 779 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने का फैसला करते हुए रेजिडेंशियल इलाकों में दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी.
CRPF के और 15 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्सटेबल शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)