advertisement
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 15 लाख पार कर गई है. इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 90,000 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया है कि अमेरिका में लगातार दूसरे दिन भी लगभग 2,000 लोगों की मौत कोरोनोवायरस की वजह से हुई.
झारखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए, जिसमें 1 रांची और 3 बोकारो से राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 हुई.
मध्यप्रदेश के धार में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. भक्तियार मार्ग के पास 3 किमी का इलाका सील किया.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11 है इसमें डिस्चार्ज हो चुके 9 लोग भी शामिल हैं.
गोपालगंज में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के बाद बिहार का पूर्वी चंपारण जिला गोपालगंज जिले के सत्तर घाट और डुमरिया घाट के साथ अपनी सीमाओं को सील करेगा.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है.
लुधियाना में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, जिले में अब तक कुल 8 मामले.
आगरा में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए, जिले में मामलों की कुल संख्या 84 हुई.
बिहार में कोरोना के चार नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 43 हुई.
दिल्ली में कैंसर इंस्टिट्यूट का डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ और एक सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिवि आया है. 19 भर्ती मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है. अस्पताल के 45 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया.
राजस्थान में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 413 हुई. इसमें से 129 केस जयपुर से है.
दिल्ली में क्वारंटीन किए गए परिवारों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक अलग टीम तैयार की है, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सफाई कर्मियों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विमेंट (PPE) पहने हैं.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 669 पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें मरकज के 426 केस हैं
गुजरात में कोरोना के 55 नए पॉजिटिव केस मिले है, जिनमें 50 मामले अहमदाबाद से, 2 सूरत से, 1-1 मामला (दाहोद ,आनंद और छोटा उदेपुर) से. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 हो गई है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 162 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1297 हुई.
दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में कोरोना पर मंत्रियों के समूह (GoM) की एक उच्च-स्तरीय बैठक जारी
इंदौर में कोरोना पीड़ित डॉक्टर की मौत, शहर में कुल मृतकों की संख्या 22 हुई. इंदौर में अब तक कुल 213 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
बिहार में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51 हुई.
ओडिशा ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया, ऐसा करने वाला वह पहला राज्य है. सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है. राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे.
कर्नाटक में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है.
ओडिशा के ढेंकनाल में एक 51 वर्षीय महिला और भुवनेश्वर में पश्चिम बंगाल के एक 69 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने लॉकडाउन के दौरान धारावी में सभी सब्जी, फल, फेरीवालों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, इलाके में दवाई की दुकानों को खोलने की अनुमति है.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाओं और डॉक्टरों के लिए केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की आवश्यकता को लेकर पत्र लिखा.
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 11 पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें से 9 ठीक होकर लौट चुके है और एक को जल्द छुट्टी मिल जाएगी. एक मामला कल देर रात आया.
राजस्थान में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 430 हुई.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने एक साल के लिए सभी विधायकों की सैलरी में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव पास कर दिया है.
जोधपुर में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हो गई है. राजस्थान में गुरुवार को COVID-19 के 47 नए केस सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 549 नए केस सामने आए और 17 मौतें रिकॉर्ड की गईं. देश में कुल कंफर्म केस 5734 पहुंच गए हैं. अब तक 166 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है, जबकि 473 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं.
हरियाणा के करनाल में 'अडॉप्ट अ फैमिली' कैंपेन के तहत, 13,000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी गई.
संयुक्त सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर्स की सप्लाई शुरू हो चुकी है. 20 घरेलु निर्माता PPE बना रहे हैं, और 1.7 करोड़ PPE का ऑर्डर दिया गया है और सप्लाई शुरू हो गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि 49,000 वेंटिलेटर्स का ऑर्डर दिया गया है.
मुंबई के धारावी में 70 साल की एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर्स और सुपरिटेंडेंट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस मीटिंग में सीएम ने COVID-19 मरीजों की जल्द पहचान करने की स्ट्रैटेजी पर बात की.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 16 नए केस सामने आने के बाद कुल केसों का आंकड़ा 197 पहुंच गया है.
केंद्र सरकार ने 'COVID-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स और हेल्थ केयर सिस्टम पैकेज' के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि राज्य में कुल केसों में से 763 मामलों का सोर्स एक ही है. वहीं, 84 नए केस सामने आने के बाद से राज्य में कुल केस 834 हो गए हैं.
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में 12 नए मामले सामने आए हैं. केरल में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 357 हो गई है. सीएम ने कहा कि राज्य में सभी मछुआरों को 2,000 रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं, लॉटरी बेचने वाले और बीड़ी कर्मचारियों को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है.
मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में अब तक 65 लोग COVID-19 से जान गंवा चुके हैं. राज्य में कंफर्म केसों की संख्या 775 पहुंच गई है.
नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 149 लोगों को गिरफ्तार और 30 गाड़ियों को जब्त किया हगै.
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 51 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसमें से 35 लोग विदेश की यात्रा कर चुके हैं, 4 मामले निजामुद्दीन मरकज से जुडे़ हैं. दिल्ली में कुल कंफर्म केस बढ़कर 720 हो गए हैं, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, और 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
भारतीय नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण नेवी में भर्ती पर रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा, “मद्देनजर हमने नेवी में भर्ती पर रोक लगाई और ट्रेनिंग में भी बदलाव किया. किसी भी तरह के मूवमेंट और ट्रांसफर को रोक दिया है. सुरक्षा और जरूरी सेवाओं के काम जारी रखे हैं और किसी भी तरह की सभा पर रोक लगाई.”
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 15 हॉटस्पॉट जिलों को सील करने के निर्देश हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को 15 हॉटस्पॉट जिलों को सील करने का निर्देश दिया है.
DHFL समूह के वधावन परिवार के सदस्यों को शहर का दौरा करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर स्थानीय पुलिस ने महाबलेश्वर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत रखा है. स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करने की प्रक्रिया शुरू.
कोरोना वायरस के केसों पर नजर रख रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 90,000 पार कर गया है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में दर्ज की गईं, जहां 17,000 से ज्यादा लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष से राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग को 10 करोड़ रुपये जारी किए गए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU से बाहर आ चुके हैं, हालांकि अभी इलाज के लिए वो हॉस्पिटल में ही रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)