Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस:देश में 283 केस,सरकार के कई ऐलान,अबतक की 10 बड़ी बातें

कोरोनावायरस:देश में 283 केस,सरकार के कई ऐलान,अबतक की 10 बड़ी बातें

कनिका कपूर की पार्टी में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस:देश में 298 केस,सरकार के कई ऐलान,अबतक की 10 बड़ी बातें
i
कोरोनावायरस:देश में 298 केस,सरकार के कई ऐलान,अबतक की 10 बड़ी बातें
(फोटो: PTI)

advertisement

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है. इसमें से अब तक 23 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 देश के 22 राज्यों तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग से इसकी चपेट में आए हैं. महाराष्ट्र के अलावा केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कोरोनावायरस से जुड़ी 10 बड़ी बातें-

  1. यूपी में 35 लाख दिहाड़ी मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये देने का फैसला किया है. राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूर पंजीकृत हैं, उन्हें 1000 रुपये और अन्य 20.37 लाख मजदूरों की पहचान कर उन्हें भी 1000 रुपये भरण-पोषण के तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे.
  2. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से बंद हुए स्कूलों के बच्चों को गर्म पकाया हुआ मिड डे मील देना शुरू कर दें या फिर फूड सिक्योरिटी अलाउंस दें.
  3. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आपातकालीन ऋण सुविधा की शुरुआत की है, ताकि ग्राहकों की नकदी की कमी को पूरा किया जा सके. जिसके तहत 200 करोड़ रुपये तक की धनराशि मुहैया कराई जाएगी.
  4. दिल्ली से आंध्रप्रदेश जाने वाले 8 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लोग शुक्रवार को दिल्ली से रामागुंडम निकले थे.
  5. भारतीय रेल ने शनिवार को 709 ट्रेनें कैंसल कर दी. इसमें 584 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि 125 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है.
  6. ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्से को बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं. विदेश से लौटें कुल 3200 में से 70% लोग इन जिलों के हैं.
  7. कर्नाटक में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है. अब राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और घरों में 4,390 मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सत्र की शुरुआत की.
  8. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल उन्होंने अपने आप को घर में एकांतवास में रखा हुआ है.
  9. बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने सेल्फ-क्वॉरन्टीन में चले गए हैं. दुष्यंत सिंह एक पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए थे.
  10. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस के मुताबिक, कोरोनावायरस से युवाओं को कोई खतरा नहीं है यह सोचना गलत है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस के चलते युवाओं को भी हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है यहां तक कि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Mar 2020,04:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT