Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: भारत में 315 हुए कंफर्म केस, कई राज्यों में लॉकडाउन

COVID-19: भारत में 315 हुए कंफर्म केस, कई राज्यों में लॉकडाउन

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 11000 से ज्यादा मौत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से 11,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल और पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी एहतियात के तौर पर कैंसल कर दी गई हैं.

  • देश में कोरोनावायरस के कंफर्म मामलों का संख्या 315 हुई, 4 लोगों की मौत
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस से 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत
  • यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज के टीचरों और नॉन-टीचिंग स्टाफ को घर से काम करने की अनुमति
  • दिल्ली में पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई गई रोक
  • एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन में ओडिशा के 5 जिले और 8 शहर

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

भारत में कोरोनावायरस केसों की संख्या 300 पार

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में कोरोना के केस बढ़कर 315 हो गए हैं.

इटली में एक दिन में 793 लोगों की मौत

इटली में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इटली में एक दिन मों COVID-19 से 793 लोगों की मौत हो गई. इस यूरोपीय देश में अब तक 4,800 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

असम के जोरहाट में 4 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

असम के जोरहाट में 4 साल की बच्ची का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बच्ची अपनी मां और बहन के साथ 19 मार्च को बिहार से असम के जोरहाट आई थी.

मलेशिया में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए पिनराई विजय ने मांगी केंद्र की मदद

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कुआलालंपुर में फंसे 250 भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. कोरोनोवायरस महामारी की वजह से भारत आने वाली उड़ानों के रद्द करने के कारण छात्र मलेशिया में फंसे हुए हैं.

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुछ वक्त के लिए रोका CAA प्रदर्शन

गुजरात के 4 शहरों में आंशिक बंदी

गुजरात सरकार ने राज्य के 4 बड़े शहर- अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा को आंशिक तौर पर बंद कर दिया है.

केरल में 12 नए पॉजिटिव केस, गल्फ देशों से लौटे हैं सभी मरीज

केरल में कोरोनावायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कंफर्म केसों की संख्या 52 हो गई है. सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि इसमें से 3 केस कन्नूर, 6 कासरगोड और 3 एर्नाकुलम से हैं. सभी 12 मरीज गल्फ देशों से वापस लौटे हैं.

23 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि सोमवार, 23 मार्च को मेट्रो की सेवाएं सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बंद रहेंगी. सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं फिर 4 बजे शुरू होगी और रात के 8 बजे तक जारी रहेंगी. इस दिन स्टेशनों पर पार्किंग भी बंद रहेगी. मेट्रो सेवाओं में ये बदलाव केवल इस सोमवार के लिए लागू है.

छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ्तर 31 मार्च तक बंद

जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर, छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी ऑफिस 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल में टीचरों को घर से काम करने की अनुमति

यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल में टीचर और नॉन-टीचिंग स्टाफ को 31 मार्च कर घर से काम करने की अनुमति दे दी गई है. एचआरडी मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने ये घोषणा की.

एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन में ओडिशा के 5 जिले और 8 शहर

कोरोनावायरस के मद्देनजर ओडिशा में एक हफ्ते के लिए राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के 40% हिस्से को बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं. विदेश से लौटें कुल 3200 में से 70% लोग इन जिलों के हैं. सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टैंड और जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर 23 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को सुनवाई करेगा. असुविधा के अलावा कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर, इस इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए नई याचिकाएं दी गई हैं.

दिल्ली: जनता कर्फ्यू के दौरान नहीं चलेंगी 50% बसें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में 50 फीसदी बसें नहीं चलेंगी.

दिल्ली में पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. सीएम ने कहा कि अगर एक जगह पांच लोग इकट्ठे हो रहे हैं तो कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर खड़े हों. इससे पहले, एक साथ 20 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति थी.

पीएम मोदी की लोगों से अपील- घरों में रहें, पैनिक न करें

पीएम मोदी ने देशवासियों से घरों में रहने की अपील की है. ट्विटर पर पीएम मोदी ने लिखा, "याद रखिए- पैनिक नहीं, सावधानी. अभी सिर्फ घर में रहना जरूरी नहीं है, बल्कि अपने शहर में रहिए. गैर-जरूरी ट्रैवल न आपके लिए ठीक है, न ही दूसरों के लिए. ऐसे समय में, एक छोटा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है."

कोरोनावायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कोरोनावायरस को देश का अर्थव्यवस्थ्या पर कड़ा प्रहार बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी, बल्कि एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है.

मुंबई बंद होने के कारण घर लौटने को मजबूर लोग

दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग मुंबई में सब बंद होने के कारण घर जा रहे हैं, इसमें टैक्सी चलाने वाले भी हैं, जो उत्तर भारत के रहने वाले हैं.

दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद सेल्फ-क्वॉरन्टीन में शिवसेना सांसद

बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने सेल्फ-क्वॉरन्टीन में चले गए हैं. दुष्यंत सिंह एक पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए थे, जो COVID-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में टैक्सी और ऑटो भी नहीं चलेंगे

22 मार्च को जनता कर्फ्यू को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में मेट्रो के बाद अब टैक्सी-ऑटो भी बंद रहेंगे.

पश्चिम बंगाल सरकार ने टालीं हायर सेकेंडरी परीक्षाएं

पश्चिम बंगाल: राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के खतरे के बीच हायर सेकेंडरी परीक्षाएं टालीं. सभी परीक्षाओं को 27 अप्रैल तक सस्पेंड किया गया है. नई तारीखों को 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

महाराष्ट्र बोर्ड की 23 मार्च को प्रस्तावित 10वीं की परीक्षा स्थगित

कोरोनावायरस के खतरे के बीच 23 मार्च को प्रस्तावित महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा स्थगित. परीक्षा की अगली तारीख को लेकर 31 मार्च के बाद होगा फैसला.

कर्नाटक में कोरोनावायरस के 3 नए मामले

कर्नाटक सरकार ने बताया, ''राज्य में 3 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है.''

गुजरात में कोरोनावायरस के 6 नए केस

गुजरात में 21 मार्च को अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं. राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या 13 हो गई है.

गोदान एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले 4 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव

रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे को पता चला है कि 16 मार्च को मुंबई से जबलपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस (ट्रेन 11055) में यात्रा करने वाले 4 यात्रियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे पिछले हफ्ते दुबई से भारत आए थे. सभी संबंधित लोगों को जरूरी कदम उठाने के लिए सतर्क कर दिया गया है.

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.

'नागपुर के कुछ हिस्सों में कोरोनावायरस का सीमित लोकल ट्रांसमिशन'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नागपुर के कुछ हिस्सों में कोरोनावायरस का सीमित लोकल ट्रांसमिशन देखने को मिला है.

कोरोनावायरस के खतरे के बीच कश्मीर में लोगों के आवागमन और इकट्ठे होने पर कड़े प्रतिबंध, बाजार बंद

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोनावायरस: लद्दाख से सामने आए 3 और मामले

लद्दाख प्रशासन के मुताबिक, लेह में 2 और कारगिल में एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. लद्दाख में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं.

मुंबई से घर लौट रहे लोग

मुंबई: कोरोनावायरस के मद्देनजर मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ी. लोग अपने गांव या शहर वापस जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 63 हो गई है.

तमिलनाडु: पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रामेश्वरम मंदिर बंद

(फोटो: ANI)

रांची रेलवे स्टेशन लगभग खाली दिखा

झारखंड: कोरोनावायरस के खतरे के बीच रांची रेलवे स्टेशन लगभग खाली नजर आया. स्टेशन पर कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं.

गुजरात में कोरोनावायरस का एक और कन्फर्म केस

गुजरात में कोरोनावायरस का एक और कन्फर्म केस सामने आया है. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8 हो गई है.

कोरोनावायरस: दिल्ली से अपने घर लौट रहे लोग

कर्नाटक में कोरोनावायरस का एक और केस

कर्नाटक सरकार में मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया, ''मक्का की यात्रा कर लौटे एक 32 वर्षीय व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे आइसोलेशन में रखा गया है और उसका इलाज चल रहा है.''

नोएडा में कोरोनावायरस का एक और कन्फर्म केस, अब तक 5 मामले

नोएडा के सेक्टर 74 की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी, जहां एक व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

(फोटो: ANI)

AC के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र सरकार का सर्कुलर

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में एयर कंडीशनर्स के इस्तेमाल को रोकने या कम से कम करने के लिए सर्कुलर जारी किया.

यूपी में कल बंद रहेंगी सिटी-स्टेट बस सर्विस: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''हम सभी को प्रधानमंत्री द्वारा कल बुलाए गए जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. राज्य में कल सभी मेट्रो रेल, स्टेट और सिटी बस सर्विस बंद रहेंगी.''

हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''राज्य में कुल 23 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कुल मामलों में से, 9 लोग ठीक हो गए हैं. राज्य में हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं.'' सीएम योगी ने 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि का भी ऐलान किया है.

(फोटो: ANI)

कोरोनावायरस: पंजाब में 3 और कन्फर्म केस

पंजाब में कोरोनावायरस के 3 और कन्फर्म केस सामने आए हैं. अब तक राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कन्फर्म केस की संख्या बढ़कर 63 हुई

पुणे में अब तक कोरोनावायरस के 23 केस

पुणे के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के मुताबिक, ''पुणे में 2 और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे पुणे में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.''

कनिका कपूर बिना टेस्ट के लखनऊ कैसे पहुंच गईं?: अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''कनिका कपूर बिना टेस्ट के लखनऊ कैसे पहुंच गईं? अगर अग्रेसिव टेस्टिंग हुई होती तो ये सब नहीं होता. सिस्टम को धोखा देकर न जाने ऐसे कितने और लोग बाहर घूम रहे होंगे. सभी लोगों को मेडिकल एक्सपर्ट की बात सुननी चाहिए.''

(फोटो: ANI)

राजस्थान में कोरोनावायरस के 6 नए मामले: संबंधित अधिकारी

भारत में कोरोनावायरस के कन्फर्म केस की संख्या बढ़कर 258 हुई

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 258 हो गई है. (जिनमें 39 विदेशी शामिल हैं).

(फोटो: ANI)

नागपुर में पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक जगहों को खाली करने की अपील की

नागपुर में सड़कें सुनसान

महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने सभी गैर-जरूरी सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है और लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठे न हों. नागपुर में सड़कें सुनसान.

पंजाब में कोरोनावायरस का एक और कन्फर्म केस

पंजाब: मोहाली निवासी एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. इस व्यक्ति ने पिछले दिनों यूके की यात्रा की थी. राज्य में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

मुंबई में गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर कम हुई भीड़

महाराष्ट्र: मुंबई में गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम हो गई है. कल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में जरूरी सेवाओं के अलावा सभी ऑफिस और दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

(फोटो: ANI)

कहां कितनी मौतें?

  • इटली: 4,032
  • चीन: 3,255
  • ईरान: 1,433
  • स्पेन: 1,093
  • फ्रांस: 450
  • अमेरिका: 263

इटली में 24 घंटे में ही 627 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • कोरोनावायरस की वजह से इटली में 24 घंटे में ही 627 मौत
  • दुनियाभर में नोवेल कोरोनावायरस ने ली 11000 से ज्यादा लोगों की जान
  • भारत में कोरोनावायरस के चलते अब तक 4 लोगों की मौत

वेस्टर्न रेलवे की 6 ट्रेन रद्द

वेस्टर्न रेलवे ने बताया, COVID19 के खतरे के बीच एहतियात के तौर पर 6 ट्रेनों (14309, 14310, 22413, 22414, 29019, and 29020) की सेवा रद्द कर दी गई है.

हरियाणा में CrPC की धारा 144 लागू

कोरोनावायरस से एहतियात के तौर पर हरियाणा में CrPC की धारा 144 लगाई गई

नोवेल कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 11000 से ज्यादा मौत

नोवेल कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 11,398 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमण के 275,864 मामले सामने आए हैं.

Published: 21 Mar 2020,07:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT