Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में कोरोनावायरस का पहला मामला आया सामने, अब तक के बड़े Updates

असम में कोरोनावायरस का पहला मामला आया सामने, अब तक के बड़े Updates

देश-दुनिया में कोरोना पर क्या-क्या हो रहा है, 10 बड़ी बातें-

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना के फ्री टेस्ट की मांग, रेलवे के 20 हजार कोच क्वारंटीन, 10 बातें
i
कोरोना के फ्री टेस्ट की मांग, रेलवे के 20 हजार कोच क्वारंटीन, 10 बातें
(फोटो: PTI/Altered by quint)

advertisement

कोरोनावायरस देश के लगभग हर राज्य में फैल चुका है. असम में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया. एक 52 साल के शख्स को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है.

देश में COVID-19 के अब तक कुल 1397 कंफर्म केस हो गए हैं, इसमें से 1238 एक्टिव केस हैं. 35 लोगों की जान जा चुकी है. 123 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

देश-दुनिया में कोरोना पर क्या-क्या हो रहा है, 10 बड़ी बातें-

  1. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 42,788 सैंपल का टेस्ट किया गया है. ये कुल क्षमता का 36 फीसदी है. 123 सरकारी लैब में जांच जारी है. इसके अलावा 49 प्राइवेट लैब को अनुमति दी गई है.
  2. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आज एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सभी नागरिकों को टेस्ट लैब में कोविड-19 की फ्री टेस्ट सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार को दिशा-निर्देश देने की मांग की गई है, इसमें निजी और सरकारी दोनों तरह की लैब शामिल हैं.
  3. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोरोनावायरस पर रियल टाइम इन्फोर्मेशन के लिए 24 घंटे में एक पोर्टल बनाने का आदेश दिया है. जिससे फेक न्यूज के जरिए फैलाए जा रहे डर से निपटा जा सके.
  4. रेलवे ने कहा है कि वो अपने 20 हजार कोच को क्वारंटीन और आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मोडिफाई कर सकती है. इन कोच में 3.2 लाख बेड उपलब्ध हो सकते हैं. 5000 कोच पर काम शुरू हो चुका है.
  5. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आज तड़के 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है. कुल मिलाकर इस मरकज में लगभग 1400 लोग ठहरे हुए थे, सभी को इस मरकज से निकाल दिया गया है, ये सभी लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने यहां आए हुए थे.
  6. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने आदेश जारी किया कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60% (मार्च महीने के वेतन में) की कटौती की जाएगी.
  7. कश्मीर के समाचार पत्र के वितरकों ने फैसला किया है कि वे 1 अप्रैल से समाचार पत्र नहीं बांटेंगे. उन्होंने अखबार के फेरीवालों को घर पर रहने को कह दिया है.
  8. झारखंड देश के वैसे चंद राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. एक चौंकाने वाली बात ये है कि करीब सवा तीन करोड़ की आबादी वाले राज्य में महज 196 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
  9. यूनाइटेड नेशंस की ताजा ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड इकनॉमी इस साल मंदी में चली जाएगी, जबकि भारत और चीन इसके अपवाद हो सकते हैं. इस दौरान खरबों डॉलर का नुकसान होगा और विकासशील देशों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा.
  10. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि यह संकट 1997-98 के एशियन करंसी संकट से भी खतरनाक हो सकता है, जिससे दुनिया के 40 फीसदी इलाके की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,07:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT