advertisement
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हैं फिर से पाबंदियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मीटिंग में फैसला हुआ है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क (Mask) को फिर से अनिवार्य किया जाए. आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले मिले हैं. इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे.
हालांकि डीडीएमए की बैठक में फिलहाल स्कूलों को बंद नहीं करने पर सहमति बनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)