advertisement
कोरोनावायरस से देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन है. इस बीमारी के चलते लोग अपने घरों से सिर्फ जरूरी चीजें खरीदने के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसीलिए लोग यहां ज्यादा ऐहतिहात बरत रहे हैं. ऐसे में सामान ज्यादा कीमतों पर न बिकने लगे, इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक अहम कदम उठाया गया है. प्रशासन ने कई जरूरी चीजों के दाम तय कर दिए हैं.
दरअसल लॉकडाउन के चलते कई ऐसी खबरें सामने आ रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि दुकानदार जरूरत के सामन का एक्सट्रा चार्ज कर रहे हैं. आटा चावल पहले से महंगे कर दिए गए हैं. जिससे लोग इस रेट में ही राशन लेने को मजबूर थे. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया कि कोई भी दुकानदार ओवररेटिंग नहीं करेगा. इसके साथ ही प्रशासन ने कई जरूरी चीजों के दाम तय कर दिए हैं.
नोएडा के अलावा जरूरी सामान की ओवररेटिंग को लेकर दिल्ली सरकार भी सख्त है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी है. केजरीवाल ने कहा,
इसी तरह फरीदाबाद और दिल्ली से सटे शहरों में भी राशन की जमाखोरी और इसे तय दाम से अधिक पर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. ऐसे लोगों की शिकायत मिलते ही कार्रवाई हो रही है. इसके लिए कई जगह हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)