advertisement
उत्तर प्रदेश के बरेली से लॉकडाउन के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पलायन करने वाले कुछ गरीब मजदूरों को बस से उतारकर उन पर केमिकल का छिड़काव किया गया. इस केमिकल का इस्तेमाल कोरोनावायरस के असर को खत्म करने के लिए सड़कों और दीवारों पर किया जाता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक योगी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं.
देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद गरीब दिहाड़ी मजदूर शहर छोड़ने पर मजबूर हैं. इन लोगों का कहना है कि अब न उनके पास कोई रोजगार है और न ही किराया चुकाने के पैसे हैं. इसीलिए अब वो अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं. लेकिन कहीं इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है तो कहीं से ऐसे केमिकल डालने की खबरें सामने आ रही हैं.
केमिकल डालने की इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा,
लोगों पर केमिकल छिड़काव की इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्विटर पर चार सवाल पूछे. अखिलेश ने लिखा,
"यात्रियों पर सेनिटाइज़ेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल:
प्रियंका और अखिलेश यादव के अलावा यूपी की पूर्वी सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने इस घटनाको क्रूर और अमानवीय बताया. मायावती ने लिखा,
फायर विभाग के एक अधिकारी ने खुद माना है कि इस तरह का केमिकल सिर्फ सड़कों और दीवारों जैसी चीजों पर छिड़का जाता है. ऐसे केमिकल को इंसान पर डालने की इजाजत नहीं है. ये केमिकल भी किसी अन्य केमिकल की ही तरह इंसान के लिए हानिकारक हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Mar 2020,04:59 PM IST