advertisement
कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में सावधानियां बरती जा रही हैं, अब तक इसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में भी अब तक 110 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसका खौफ कुछ इस कदर फैल रहा है कि लोग कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. केरला के थ्रिसूर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक कपल को उनके फ्लैट में बंद कर दिया. इन लोगों को शक था कि कपल कोरोनावायरस से पीड़ित है.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कपल को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
जैसे ही इस बुजुर्ग दंपत्ति को पता चला कि उन्हें बाहर से लॉक कर दिया गया है, उन्होंने पुलिस को कॉल किया. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें दरवाजे पर एक स्टीकर भी चिपका मिला. जिस पर कोरोनावायरस को लेकर कुछ लिखा था. पुलिस ने इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई कर केस दर्ज कर लिया.
पुलिस ने कहा कि सोसाइटी के लोगों को इस कपल की मदद करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके उलटा उन्हें बंद करने का फैसला किया. जिससे उन पर कार्रवाई की गई और गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस ने इस मामले को लेकर रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट, सेक्रेट्री और अन्य दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)