Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल: कोरोनावायरस के शक में बुजुर्ग दंपत्ति को किया बंद,4 गिरफ्तार

केरल: कोरोनावायरस के शक में बुजुर्ग दंपत्ति को किया बंद,4 गिरफ्तार

कोरोनावायरस के चलते बुजुर्ग दंपत्ति को घर में किया लॉक, पुलिस ने आकर निकाला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोनावायरस के चलते बुजुर्ग दंपत्ति को घर में किया लॉक, पुलिस ने आकर निकाला
i
कोरोनावायरस के चलते बुजुर्ग दंपत्ति को घर में किया लॉक, पुलिस ने आकर निकाला
( फाइल फोटो : PTI)

advertisement

कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में सावधानियां बरती जा रही हैं, अब तक इसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में भी अब तक 110 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसका खौफ कुछ इस कदर फैल रहा है कि लोग कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. केरला के थ्रिसूर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक कपल को उनके फ्लैट में बंद कर दिया. इन लोगों को शक था कि कपल कोरोनावायरस से पीड़ित है.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कपल को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि ये कपल हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था. जिसके बाद वो खुद को लोगों से दूर रखकर अपने फ्लैट में ही अलग रह रहे थे. हालांकि एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान वो स्वस्थ निकले. लेकिन लोगों ने शक के चलते उन्हें बाहर से लॉक कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरवाजे पर भी चिपकाया कोरोनावायरस का स्टीकर

जैसे ही इस बुजुर्ग दंपत्ति को पता चला कि उन्हें बाहर से लॉक कर दिया गया है, उन्होंने पुलिस को कॉल किया. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें दरवाजे पर एक स्टीकर भी चिपका मिला. जिस पर कोरोनावायरस को लेकर कुछ लिखा था. पुलिस ने इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई कर केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने कहा कि सोसाइटी के लोगों को इस कपल की मदद करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके उलटा उन्हें बंद करने का फैसला किया. जिससे उन पर कार्रवाई की गई और गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस ने इस मामले को लेकर रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट, सेक्रेट्री और अन्य दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT