advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर 3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार समारोहों को स्थगित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में इस बात की पुष्टि की गई है. सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण एहतियातन यह फैसला लिया है. मंत्रालय ने कहा कि समारोह की नई तारीख और समय की घोषणा बाद में की जाएगी.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार तीन कैटेगरी... पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री में दिए जाते हैं. पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गयी थी. इस साल राष्ट्रपति ने 141 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने को मंजूरी दी थी.
इस वर्ष पद्म पुरस्कार के लिए 141 नाम घोषित हैं, जिनमें चार पुरस्कार दो-दो शख्यियतों को संयुक्त रूप से दिए जाने की घोषणा की गई थी. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, जिसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सात लोगों में से 4 लोगों को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. चयनित शख्यियतों में कम से कम 33 महिलाएं और 18 विदेशी हैं, 12 को मरणोपरांत पुरस्कार अर्पित किया जाना है.
भारतीय शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पर्यावरण विद अनिल जोशी को भी पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बता दें अनिल जोशी और पीवी सिंधु को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
इनके अलावा पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री पुरस्कार सामाजिक कार्य, जनसेवा, शिक्षा, साहित्य, कला, विज्ञान, अभियांत्रिकी, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, खेल जैसी श्रेणियों में दिए जाने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)