Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस का असर, सरकार ने पद्म पुरस्कार समारोह टाला  

कोरोनावायरस का असर, सरकार ने पद्म पुरस्कार समारोह टाला  

इस साल राष्ट्रपति ने 141 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने को मंजूरी दी थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार के नामों का ऐलान हुआ था.
i
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार के नामों का ऐलान हुआ था.
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर 3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार समारोहों को स्थगित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में इस बात की पुष्टि की गई है. सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण एहतियातन यह फैसला लिया है. मंत्रालय ने कहा कि समारोह की नई तारीख और समय की घोषणा बाद में की जाएगी.

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार तीन कैटेगरी... पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री में दिए जाते हैं. पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गयी थी. इस साल राष्ट्रपति ने 141 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने को मंजूरी दी थी.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्नेगेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को ‘ वैश्विक महामारी’ घोषित किया है और भारत ने भी इसे ‘आपदा’ माना है. सरकार ने यह फैसला वायरस के फैलने और इससे बचाव के लिए लिया है. क्योंकि ऐसे समारोह में कई सारे लोग एक जगह जमा होते.

इस वर्ष पद्म पुरस्कार के लिए 141 नाम घोषित हैं, जिनमें चार पुरस्कार दो-दो शख्यियतों को संयुक्त रूप से दिए जाने की घोषणा की गई थी. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, जिसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सात लोगों में से 4 लोगों को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. चयनित शख्यियतों में कम से कम 33 महिलाएं और 18 विदेशी हैं, 12 को मरणोपरांत पुरस्कार अर्पित किया जाना है.

जॉर्ज फर्नांडिस,सुषमा स्वराज और जेटली के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार

जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली सुषमा स्वराज और पीजावारा अधोखजा माथा उडुपी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मुक्केबाज खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम और छन्नूलाल मिश्र को यह पुरस्कार दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पद्म भूषण पुरस्कार से ये लोग नवाजे जाएंगे

भारतीय शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पर्यावरण विद अनिल जोशी को भी पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बता दें अनिल जोशी और पीवी सिंधु को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

इनके अलावा पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री पुरस्कार सामाजिक कार्य, जनसेवा, शिक्षा, साहित्य, कला, विज्ञान, अभियांत्रिकी, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, खेल जैसी श्रेणियों में दिए जाने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2020,01:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT