Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 93 हजार केस, 513 मौतें

भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या सवा करोड़ के काफी पास पहुंच चुकी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में तेजी से फैल रही है कोरोना वायरस की दूसरी लहर
i
भारत में तेजी से फैल रही है कोरोना वायरस की दूसरी लहर
(फोटो: iStock)

advertisement

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत रफ्तार पकड़ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 93,249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 513 लोगों की मौत हो गई. बता दें यह दुनिया के किसी भी देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

पढ़ें ये भी: नए कोरोना केस के मामले में भारत टॉप पर, मिले 89 हजार से ज्यादा केस

अब भारत में कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो चुकी है. इनमें से 1,16,29,289 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,65,623 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल भारत में 6,91,597 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 60,048 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

वहीं वैक्सीन की बात करें तो अब तक 7,59,79,651 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या इन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं या नहीं.

हालांकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

पढ़ें यह भी: CG: सुकमा नक्सली हमले में 15 सुरक्षाकर्मी लापता,5 जवान हुए थे शहीद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2021,10:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT