advertisement
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में COVID-19 मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में कुल केसों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ 7 लाख के पहुंच गया है. अब तक 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
2 जुलाई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,881 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, ऐसे में कुल ठीक हुए केस की संख्या 3,59,859 पहुंच गई है और रिकवरी रेट हो गया है-59.52%. राज्यों के रिकवरी रेट की बात करें तो सबसे ज्यादा रिकवरी रेट चंडीगढ़, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का है.
बता दें कि सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1 लाख 80 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मामलों में से 93154 मामले ऐसे हैं जिसमें संक्रमितों ठीक हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)