Home News India लॉकडाउन 3 आज से, किन चीजों पर मिलेगी छूट,क्या रहेगा बंद
लॉकडाउन 3 आज से, किन चीजों पर मिलेगी छूट,क्या रहेगा बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 आज से शुरू हो रहा है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 आज से शुरू हो रहा है.
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले पीएण नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन हालात को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. वैसे लॉकडाउन 3 में थोड़ी रियायतें भी दी गई हैं.
इन नई गाइडलाइन में कुछ सीमित गतिविधियों को इजाजत दी गई है. ये इजाजत इस पर निर्भर करेगी कि इलाका रेड, ऑरेंज और ग्रीन में से किस जोन में आता है. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी. इनमें फ्लाइट्स , रेल, मेट्रो, सड़क परिवहन समेत स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.