Home News India COVID-19: मंदिरों में प्रवेश बंद, होटलों में क्वारंटाइन,बड़ी बातें
COVID-19: मंदिरों में प्रवेश बंद, होटलों में क्वारंटाइन,बड़ी बातें
कोरोनावायरस से दुनियाभर में छह हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
कोरोनावायरस से दुनियाभर में छह हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देश में कोरोनावायरस के कंफर्म मामलों की संख्या 110 के पार पहुंचने के बाद सरकार और सतर्क हो गई है. केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिए सभी तरह के एहतियात कदम उठा रही हैं. स्कूल-कॉलेजों के बाद, अब कई राज्यों में टूरिस्ट और धार्मिक स्थानों को बंद कर दिया गया है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं, वैष्णों देवी ने भी श्रद्धालुओं के लिए एडवाइरी जारी की है. दिल्ली और मुंबई में सरकार ने क्वारंटाइन के लिए होटलों को भी बुक किया है.
कई मंदिरों में प्रवेश पर रोक(फोटो: क्विंट हिंदी)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विदेश से दिल्ली आने वालों के लिए एयरपोर्ट के नजदीतक होटल बुक किए गए हैं. सीएम ने कहा कि 14 दिन के क्वारंटाइन लेमन ट्री, रेड फॉक्स और IBIS होटल को बुक किया गया है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा 31 मार्च तक बंद रहने के आदेश दिए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में आज से केवल जरूरी मामलों पर सुनवाई की जाएगी.
त्रिपुरा में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और जिम को 17 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. त्रिपुरा सरकार ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से लगे सभी हॉस्टल को भी 21 मार्च से खाली करने का आदेश दिया है. त्रिपुरा में 31 मार्च तक आंगनवाड़ी सेंटर भी बंद रहेंगे.
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा है. बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं, जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण हैं, उन्हें भी अपनी यात्रा रद्द करने को कहा.
महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक मंदिर को अगले आदेश जारी होने तक के लिए है. ओसमानाबाद जिले के तुलजाभवानी मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित, अजंता और एलोरा गुफाओं को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. महाराष्ट्र में सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल गिया है. हायर टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत के घर हुई बैठक के बाद इसका फैसला लिया गया. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और कर्मचारियों को भी घर से काम करने के आदेश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं के भस्मारती में शामिल होने पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चि बंगाल में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं इसी तरह चलती रहेंगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी.
चंडीगढ़ में भी 31 मार्च तक 100 से ज्यादा लोगों वाले सभी कार्यक्रमों (धार्मिक, पारिवारिक, राजनीतिक सभी) पर रोक लगा दी गई है. सिनेमाघर, जिम, नाइट क्लब, पब, स्विमिंग पूल, कोचिंग सेंटर, स्पा सेंटर, वीडियो गेम सेंटर और शॉपिंग मॉल को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. ग्रॉसरी स्टोरी और दवाई की दुकानें ही केवल खुली रहेंगी.
भारत सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर, रोग के प्रसार और नियंत्रण के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर, श्री करतारपुर साहिब के लिए यात्रा और पंजीकरण अस्थायी रूप से अगले आदेश तक 16 मार्च, 2020 से निलंबित कर दिया गया है.
देश में कोरोना की वजह से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. कर्नाटक से मौत का पहला मामला सामने आया. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल और पब 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.