Home News India मंदिर,स्कूल, ट्रेन, सबकी सफाई, कोरोनावायरस से जंग जारी,10 तस्वीरें
मंदिर,स्कूल, ट्रेन, सबकी सफाई, कोरोनावायरस से जंग जारी,10 तस्वीरें
देखिए देशभर में कैसे हो रही है सफाई:
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
डीटीसी बस में सफाई करता एक कर्मचारी
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही लोगों में डर भी बढ़ रहा है. ऐसे में, सरकार वायरस की रोकने के लिए सभी अहम कदम उठा रही है. स्कूल-कॉलेज बंद के साथ-साथ लोगों को भी हिदायत दी जा रही है. इसके अलावा, सरकार ने सफाई पर पूरा ध्यान लगा दिया है. बसों-ट्रेनों से लेकर एयरपोर्ट और शहरों में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है. देखिए देशभर में कैसे हो रही है सफाई:
कोलकाता में रेलवे यार्ड में हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी ट्रेनों को किया गया साफ(फोटो: PTI)
मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव करता स्वास्थ्य अधिकारी(फोटो: PTI)
चेन्नई में सचिवालय में मंत्रियों की गाड़ियों को किया गया सैनेटाइज(फोटो: PTI)
नवी मुंबई में NMMT बस डिपो पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बसों के अंदर किया डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव(फोटो: PTI)
कोलकाता के एक स्कूल में सफाई करते कर्मचारी(फोटो: PTI)
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के अभी 114 कंफर्म केस हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (23) और केरल (23) से हैं. देश में कोरोनावायरस से अब तक दो लोगों की जान भी जा चुकी है. कर्नाटक में 76 साल के एक शख्स और दिल्ली में एक महिला की इस वायरस से मौत हो गई थी.
बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लगभग सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है. वहीं, कई राज्यों में बड़े समारोह पर भी रोक लगा दी गई है.