ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से जंग : PM मोदी आज करेंगे सभी राज्यों के सीएम से बात 

लॉकडाउन के ऐलान के बाद से कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के एक सप्ताह बाद पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से बात करेंगे. पीएम उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम दूसरी बार सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे. इससे पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम ने सभी राज्यों के सीएम से बात करके कोरोनावायरस से निपटने के उपायों और तैयारियों पर चर्चा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बाद राज्यों के सीएम से दूसरी बार बात

देश में कोरोनावायरस फैलने के बाद पीएम दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार उन्होंने एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसे पूरे देश में भारी समर्थन मिला था. इसमें उन्होंने लॉकडाउन का संकेत देते हुए देशवासियों से कुछ हफ्तों का समय मांगा था. इसके बाद उन्होंने 24 मार्च को देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. पीएम एक बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात’ में भी कोरोनावायरस से लड़ने और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर चुके हैं.

देश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद कोरोनो वायरस से संक्रमण के मामले बढ़े हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजीटिव केस की संख्या बढ़ कर 1649 हो गई है. 41 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 143 लोग ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

सरकार ने जारी किया था 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम ने लोगों को तीन सप्ताह तक घरों में रहने के लिए कहा था. लेकिन इसके दूसरे ही दिन देश भर में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से पैदल ही अपने-अपने घरों से निकल पड़े. बस, ट्रेन और दूसरे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद कर दिए जाने से इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पैदल घर जाने वाले मजदूरों में 10 लोगों की रास्ते में मौत हो गई. इस बीच, सरकार की ओर लोगों के लिए 1.7 लाख करोेड़ रुपये का पैकेज भी जारी किया गया .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×