advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7367 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 8356 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 273 लोगों की मौत हो चुकी है. 715 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के 11 अप्रैल की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में तब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 242 तक पहुंच गया था जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 7529 पहुंच गई थी.
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रिका ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि हो सकता है कि भारत में जितने लोगों की जांच की जानी चाहिए उसकी तुलना में कम लोगों की जांच हो रही हो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जांच पहले की जा रही है जिनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
देश में वेंटिलेटरों की कमी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 80 फीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण कम हैं, 15 फीसदी मामले गंभीर संक्रमण के हैं जिनमें ऑक्सीजन की जरूरत है और केवल पांच फीसदी मामले नाजुक श्रेणी में आते हैं जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संक्रमित लोगों के लिए फिलहाल 17,000 वेंटिलेटर मौजूद हैं और आने वाले हफ्तों में 48,538 वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)